Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-25

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-25

1- बाल गंगाधर तिलक ने किस तरह लोगों में राष्ट्रीय भावना भरने का कार्य किया ?

(a) ब्रिटिश सरकार की भारतीयों के विरूद्ध की गई ज्यादतियों को अपने पत्र ‘केसरी’ में प्रकाशित करके।
(b) भगवान गणेश के सम्मान में उत्सवों को आयोजित कर तथा शिवाजी के सम्प्रदाय की पुर्नस्थापना करके।
(c) खिलाफत आंदोलन का समर्थन करके
(d) उपरोक्त सभी।

2- ‘‘यूरोप के एक अच्छे पुस्तकालय की अल्मारी का केवल एक भाग ही भारत और अरब के सम्पूर्ण साहित्य के बराबर है।’’ यह कथन किस का है’?

(a) रॉबर्ट क्लाईव
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड विलियम बेन्टिक
(d) वॉरेन हेस्टिंग

3- उस विदेशी पत्रकार का नाम बताइये जिसने धरसाना साल्ट वर्क्स पर सत्याग्रह के बारे में समाचार दिएः

(a) माक्फर् तुली
(b) वेब मिलर
(c) फिलिप स्प्रेट
(d) फ्रांसिस लुई

4- भारत में ब्रिटिश शासन के आरम्भ में दुर्गीकृत फैक्ट्री का प्रयोजन किसकी रक्षा करना था?

(a) व्यापारिक स्थल की जहाँ कम्पनी के अधिकारी कार्य करते थे।
(b) वस्तुओं के उत्पादन केन्द्र की
(c) यूरोप को भेजने हेतु संग्रहीत माल गोदाम की
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

5- नीचे दिये गये यूरोपियन युद्धों में से किसने भारतवर्ष में प्रथम कर्नाटक युद्ध भड़का दिया?

(a) स्पेन का उत्तराधिकार का युद्ध
(b) ऑस्ट्रिया का उत्तराधिकार का युद्ध
(c) डीवोल्यूशन युद्ध
(d) फ्रांस-प्रशा युद्ध

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

6- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1- अंग्रेजी शासन के विरूद्ध 1857 का विद्रोह भारत में अंग्रेजी शासन के दौरान प्रथम सैन्य विद्रोह था।
2- अंग्रेजी शासन के विरूद्ध 1857 के विद्रोह में गुलाब सिंह ने अम्बाला में विद्रोहियों का नेतृत्व किया।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और नहीं 2

7- निम्न कथनों पर विचार करें-

1- लार्ड इर्विन ने राजद्रोह या रॉलेट समिति नियुक्त किया था।
2- सर शंकरन नायर ने जालियावाला बाग नरसंहार विरोध में वायसराय कार्यकारिणी परिषद की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था।
3- उधम सिंह ने माइकल ओ डायर की हत्या की थी।

(a) उपर्युक्त सभी
(b) केवल 1 व 2
(c) 2 व 3
(d) 1 व 3

8- निम्न कथनों पर विचार करें-

1- 17 अक्टूबर 1919 को अखिल भारतीय स्तर पर खिलाफत दिवस के रूप में मनाया गया था।
2- कलकत्ता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक विशेष अधिवेशन (सितंबर 1920) में असहयोग आंदोलन शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया गया था।

(a) 1 व 2 दोनों
(b) केवल 2
(c) केवल 2
(d) इनमे से कोई नहीं

9- असहयोग आंदोलन के कार्यक्रमों के बारे में निम्न कथनो पर विचार करेः

1- सम्मानार्थ उपाधियाँ, व पदनामों का त्याग
2- स्कूल व कॉलेजों से बच्चों को निकालना
3- स्वदेशी वस्तुओं का बहिष्कार

(a) 1 व 2
(b) उपर्युक्त सभी
(c) 2 व 3
(d) 1 व 3

10- निम्न कथनों पर विचार करें-

1- असहयोग आंदोलन को चौरी चौरा दुर्घटना के बाद निलंबित कर दिया गया था।
2- गाँधीजी को ट्रायल (मार्च 1922) का सामना करना पड़ा था।
3- गाँधीजी ने चौरी चौरा कांड की पूर्ण जिम्मेदारी स्वीकार की।

(a) उपर्युक्त सभी
(b) 1 व 2
(c) 2 व 3
(d) 1 व 3