Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-28
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-28
1- निम्न में से कौन किसान व कृषि सेवाएँ केन्द्रीय योजना के उद्देश्य को परिभाषित करता है?
(a) कृषि उपकरणों के उपयोग को लोकप्रिय बनाना
(b) किसानो के लिए लघु ऋण को लोकप्रिय बनाना
(c) किसानो के लिए विस्तार सेवाओं के प्रावधान को लोकप्रिय बनाना
(d) भूमिहीन किसानों को भूमि प्रदान करना
2- 1991 में प्रारंभ किए गए अर्थिक सुधारो में शामिल हैः
1- आघौगिक क्षेत्र सुधार
2- सार्वजनिक क्षेत्र सुधार
3- बैकिंग क्षेत्र सुधार 4- बाह्य क्षेत्र सुधार
(a) 1, 2, 3
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 1 व 2
(d) 1 व 4
3- निम्न में से कौन ‘आवास और आश्रय उन्नयन’ (भ्न्) कार्यक्रम के अंतर्गत आवास सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित किए गए जनसंख्या मानदंड को परिभाषित करता है ?
(a) 1 से 2 लाख के बीच की जनसंख्या
(b) 5 से 20 लाख के बीच की जनसंख्या
(c) 10 से 20 लाख के बीच की जनसंख्या
(d) 20 लाख से ऊपर की जनसंख्या
4- निम्न कथनों पर विचार करें।
1- कुल कर राजस्व के प्रतिशत के रूप में उत्पाद और सीमा शुल्क का संयुक्त हिस्सा
निगम कर की तुलना में कम है।
2- उत्पादन और व्यक्तिगत आय कर का संयुक्त हिस्सा निगम कर की तुलना में कम है।
3- निगम कर पिछले पाँच वर्षो में सबसे तेजी से बढ़ने वाला कर है।
4- पिछले दशक में सेवा कर में तीव्र वृद्धि दर्ज की गई है।
(a) 1 व 2
(b) 1, 3, 4
(c) 1, 2, 3, 4
(d) केवल 1
5- निम्न में से कौन सा विकल्प महिला समूद्धि योजना के उद्देश्य को बेहतर तरीके से परिभाषित करता है ?
(a) महिलाओं को गाँवो को निर्मल ग्राम के रूप में निर्मित करने के लिए
प्रोत्साहित करना
(b) महिलाओं को स्व-सहायता समूह बनाने के लिए प्रोत्साहित करना
(c) महिलाओं को बाल स्तनपान गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना
(d) महिलाओं को पोस्ट ऑफिस में बचत के लिए प्रोत्साहित करना
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018
6- निम्न में से कौन नेहरू रोजगार योजना के बारे में सत्य है?
(a) शहरी क्षेत्रें में रोजगार प्रदान करना
(b) ग्रामीण क्षेत्रे में रोजगार प्रदान करना
(c) बच्चो को विघालयी शिक्षा के लिए मदद देना और विघालयी शिक्षा की समाप्ति पर से
रोजगार सहायता प्रदान करना (नेहरू दर्शन)
(d) ग्रामीण क्षेत्रे में एस-सी-एस- टी और मुक्त हुए बधुआ मजदूरी को रोजगार प्रदान
करना।
7- व्यावसायिक बैंको द्वारा लागू किए जाने वाले विभिन्नीकृत ब्याज दन योजना के संबंध में निम्न कथनो पर विचार करेंः
1- इसे 1972 में प्रारंभ किया गया था
2- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको को कमजोर वर्ग के सबसे कमजोर लोगो को पूर्व वर्ष की
समाप्ति के पहले अपने कुल एडवांस के कम से कम एक प्रतिशत की उधारी देने के लक्ष्य
की पूर्ति करनी होती है।
3- यह योजना ग्रामीण क्षेत्र में 18,000 वार्षिक आय से कम व अन्य क्षेत्रे में
24,000 वार्षिक आय से कम के गरीब उधारकर्त्ताओं को कवर करती है।
4- इस कार्यक्रम के अंतर्गत ब्याज दर 1 प्रतिशत प्रतिवर्ष होती है।
(a) 2 व 3
(b) 3 व 4
(c) 1, 3, 4
(d) 1, 2, 3, 4
8. एपिडर्मिस की दानेदार सतह के संदर्भ में निम्न कथनो पर विचार कीजिए
1. ये जीवित कोशिकाए होती हैं जिनमें कोशिकीय विभाजन होता हैं।
2. त्वचा के पिग्मेन्ट्स यही बनते हैं।
(a) केवल 2
(b) दोनो 1 और 2
(c) केवल 1
(d) न तो 1 न ही 2
9. प्रोस्टेट ग्लैण्ड के संदर्भ में निम्न कथनो पर विचार कीजिए
1. एकल मूगफली के दाने के समान
2. इससे 13 से 33 तक वीर्य निकलता हैं।
3. वीर्य आंशिक रूप से अम्लीय होता हैं।
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) उपरोक्त सभी
(d) 1 और 3
10. कापर्स ग्लैण्ड के संदर्भ में निम्न कथनो। पर विचार कीजिए
1. यह श्लेष्म उत्सर्जित करता हैं।
2. उत्सर्जित श्लेष्म क्षारीय होता हैं जो कि स्त्री के जननांग के अम्लीय वातावरण
से शुक्राणु को सुरक्षित रखता हैं
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) न तो 1 न ही 2
(d) दोनो 1 एंव 2