(अधिसूचना "Notification") Indian Forest Service Examination (IFoS) भारतीय वन सेवा परीक्षा (आईएफओएस) 2018
(अधिसूचना "Notification") Indian Forest Service Examination (IFoS)
भारतीय वन सेवा परीक्षा 2018
भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार कृपया यह नोट करें कि भारतीय वन सेवा (प्रधान परीक्षा) परीक्षा (लिखित और साक्षात्कार) के दूसरे चरण में सम्मिलित होने के लिए उन्हें सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में सम्मिलित होना एवं अर्हक होना अनिवार्य होगा ।
भारतीय वन सेवा तथा वन सेवा परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सामान्य ऑनलाइन आवेदन पत्र के जरिए आवेदन कर सकते हैं बशर्ते वे पात्रता संबंधी आवश्यक मानदंड पूरे करते हों ।
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार के पास भारत के केंद्र या राज्य विधान मंडल द्वारा गिनमित किसी विश्वविधालय की संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविधालय अनुदान आयोग अधिनियम ,१९६५ के खंड ३ के अधीन विश्वविधालयके रूप में मानी गई किसी अन्य शिक्षा संस्थान
से प्राप्त पशु पालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञानं , वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भू-विज्ञान,, गणित, भौतिकी , सांख्यकी और प्राणी विज्ञान, मे से किसी एक विषय के साथ सनतक की डिग्री अवश्य होनी चाहिए अथवा कृषि विज्ञान,, वानिकी या इंजीनीर की स्नातक डिग्री होनी चाहिए
टिप्पणी -I : ऐसे उम्मीदवार जो किसी ऐसी परीक्षा में बैठ चुके हैं जिसे पास करने से वह इस परीक्षा में बैठने के पात्र बनते हैं लेकिन जिसके परीक्षा फल की सूचना उन्हें नहीं मिली है है प्रारंभिक परीक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं। यदि कोई उम्मीदवार किसी ऐसी अर्हक परीक्षा में बैठ रहा हो तो वह भी प्रारंभिक परीक्षा में प्रवेश के लिए भी पात्र होगा। जो उम्मीदवार आयोग द्वारा भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा में बैठने के लिए अर्हक घोषित किए जाएंगे उन्हें परीक्षा हेतु आवेदन पत्र के साथ आपेक्षित उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। ऐसा किए जाने पर ऐसे उम्मीदवार को भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रधान परीक्षा के लिए ऑनलाइन मोड द्वारा आवेदन जुलाई/अगस्त , 2018 में किसी समय आमंत्रित किए जाएंगे।
आयु सीमा:
उम्मीदवार की आयु १ अगस्त २०१८ को पूरी २१ वर्ष की हो जानी चाहिए ,किन्तु ३२ वर्ष की नहीं होनी चाहिए अर्थात उसका जन्म २ अगस्त १९८६ के बाद होना चाहिए I
परीक्षा की योजना:
(ii) भारतीय वन सेवा के लिए उम्मीदवार के चयन हेतु भारतीय वन सेवा (प्रधान परीक्षा) (लिखित और साक्षात्कार ) ।
अभी केवल प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन पत्र आमंत्रण किये जाते हैं । जन उम्मीदवार को आयोग द्वारा भारतीय वन सेवा (प्रधान परीक्षा) में प्रवेश के लिए अर्हक घोषित किया जाएगा उन्हें ऑनलाइन प्रपत्र में पुन: आवेदन करना होगा। ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र , प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित होने के उपरांत आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। प्रधान परीक्षा दिसंबर , 2018 में होने की संभावना है।
अवसरो की संख्या:
इस परीक्षा में बैठने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को जो अन्यथा पात्र हो छह बार बैठने की अनुमति दी जाएगी परंतु अवसरो की संख्या से सम्बद्ध यह प्रतिबन्ध अनुसूिचत जाति/अनुसूचित जनजाति के अन्यथा पात्र उम्मीदवार पर लागू नही होगा।
बशर्ते किसी अन्य पिछड़े वर्गों के ऐसे उम्मीदवार के लिए, जो अन्यथा रूप से पात्र हैं , अनुमत अवसरो की संख्या नौ होगी।
बशर्ते यह भी बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवार को उतने ही अवसर अनुमत होगे जितने की उसके समुदाय के अन्य उन उम्मीदवार को जो बेंचमार्क विकलांगता वाले नहीं है । यह इस शर्त के अध्यधीन हैं की सामान्य वर्ग से सम्बंधित बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवार नौ अवसरो के पात्र होगे। भारतीय वन सेवा के सन्दर्भ में सम्बंधित नियमों /विनियमों में समरूप परिवर्तन हेतु कार्रवाही अलग से की जा रही है। यह छूट बेंचमार्क विकलांगता वाले उन उम्मीदवार को उपलब्ध होगी जो किसी ऐसे उम्मीदवार पर लागू होने वाले आरक्षण को प्राप्त करने के पात्र होंगें ।
परीक्षा केंद्र:
प्रारंभिक परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र:
प्रधान परीक्षा निम्नलिखित केंद्र :-
भोपाल,चेन्नई , दिल्ली , दिसपुर (गुवाहाटी), हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, पोर्ट ब्लेयर और शिमला ।
आवेदन शुल्क:
सिविल सेवा (प्रारंभिक ) परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100/- (केवल एक सौ रुपये ) फीस के रूप में (सभी महिला, अ.जा./अ.ज.जा./बेंचमार्क विकलांग उम्मीदवार को छोड़कर जिन्हें कोई शुक्ल नहीं देना होगा) या तो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया किसी भी शाखा में नकद जमा करके या स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की नेट बैंकिंग बैंकिंग सेवा का उपयोग करके या वीजा/ मास्टर /रूपे क्रेडिटट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके भुगतान करना होगा।
आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार www.upsconline.nic.in वेबसाइट का उपयोग कर ऑनलाइन आवेदन करें । ऑनलाइन आवेदन करने के लिए संक्षेप में अनुदेश परिशिष्ट -II में दिए गए हैं । विस्तृत अनुदेश उपर्युक्त वेबसाइट में उपलब्ध हैं ।
3. आवेदन करने अंतिम तारिख : ऑनलाइन आवेदन पत्र 06 मार्च , 2018 18.00 बजे तक भरे जा सकते हैं ।
4. परीक्षा आरंभ होने के तीन सप्ताह पूर्व उम्मीदवार को ई-प्रवेश पत्र जारी किये जाएंगे। ई-प्रवेश पत्र संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर उपलब्ध होगा जिसे उम्मीदवार द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है। डाक द्वारा कोई प्रवेश प्रमाण पत्र नहीं भेजा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय सभी आवेदको को वैध और सक्रिय ई-मेल आईडी प्रस्तुत करना अपेक्षित है क्योंकि आयोग परीक्षा प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में उनसे संपर्क करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक माध्यम इस्तेमाल कर सकता है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन करने अंतिम तारिख : ऑनलाइन आवेदन पत्र 06 मार्च , 2018 18.00 बजे तक भरे जा सकते हैं ।
सरकारी अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
Courtesy: UPSC