UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 09 JANUARY 2018
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 09 JANUARY 2018
Q.1) - कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (Computer emergency response team) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
1. भारतीय कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-IN) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना
प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत सरकारी संगठन है।
2. मुंबई में 2008 में आतंकवादी हमले के बाद इसकी स्थापना हुई थी।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं
Q.2) - आईपीसी की धारा 377 के बारे में निम्न में से कौन सा सही है / हैं।
1. यह पुरुषों के खिलाफ है
2. इसके अनुसार किसी भी व्यक्ति को उम्रकैद या कैदी को विवरण के अनुकरण पर दस साल
तक सजा बढ़ायी जा सकती है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं
Q.3) - सैन्य अभ्यास हाथ में हाथ भारत और निम्नलिखित में से किस देश के बीच का अभ्यास है?
(a) नेपाल
(b) चीन
(c) रूस
(d) अफगानिस्तान