UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 16 May 2018
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 16 May 2018
Q1. सुरक्षा जांच Kiyacampaign से संबंधित है
(A) इंटरनेट
(B) मेट्रो
(C) हवाई अड्डा
(D) इनमे से कोई भी नहीं
Q2. 'क्लाइमेट वॉच' (Climate Watch) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
1. यह एक ऑनलाइन मंच है जो नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं, मीडिया और खुले जलवायु
डेटा वाले अन्य हितधारकों को सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
2. क्लाइमेट वॉच का प्रबंधन विश्व संसाधन संस्थान द्वारा किया जाता है।
3. पेरिस समझौते के तहत राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (एनडीसी) का विश्लेषण
और तुलना करने के लिए पहली बार दर्जनों डेटासेट्स को एक साथ लाता है।
उपरोक्त में से कौन सा कथन सही / सही है।
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
Q3. कलेश्वरम (Kaleswaram) परियोजना किस नदी पर बनायी गयी लिफ्ट सिंचाई योजना है।
(A) कृष्णा
(B) महानदी
(C) गोदावरी
(D) कावेरी
Q4. क्षेत्रीय एकीकृत मल्टी-हैजर प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (RIMES) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
1. RIMES दुनिया भर में मेट्रोलॉजिकल संगठन के तहत पंजीकृत एक अंतर सरकारी निकाय
है।
2. 2004 हिंद महासागर सुनामी के बाद अफ्रीका और एशिया के देशों के प्रयासों से
आरआईएमईएस (RIMES) विकसित हुआ।
उपरोक्त में से कौन सा कथन सही / सही है।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) दोनों
(D) उपरोक्त कोई नहीं
Q5. 'WFIRST' Term निम्न्लिखित में से किसके लिए प्रयोग किया जाता है ?
(A) दूरबीन
(B) उपग्रह
(C) बिना आदमी के हवाई वाहन
(D) उभयचर विमान