UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 31 May 2018

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 31 May 2018


Q1. हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी गुफा की खोज की गई है ?

(A) मेघालय
(B) मणिपुर
(C) नगालैंड
(D) अरुणाचल प्रदेश

Q2. निम्न्लिखित में से किसे भारत से मुक्त घोषित किया गया है ?

1. ट्रेकोमा
2. पोलियो
3. चिकन पॉक्स

नीचे कोड का उपयोग कर सही जवाब का चयन करें

(A) केवल 2
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3

Q3. भारत में निर्माता मूल्य सूचकांक (PPI) शुरू करने के लिए पद्धति का सुझाव देने के लिए सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन सी समिति गठित की गई थी।

(A) बीएन श्रीकृष्ण समिति
(B) प्रोफेसर बी एन गोल्डर
(C) श्री वाई एच मालेगाम
(D) डॉ एम वीरप्पामोली कमेटी

Q4. राष्ट्रीय लघु बचत निधि (National Small Saving Fund) के बारे में निम्नलिखित पर विचार सही है

1. यह भारत के सार्वजनिक खाते का हिस्सा है
2. यह वित्त मंत्रालय द्वारा प्रशासित है
3. एनएसएसएफ (NSSF) के उद्देश्य में से एक भारत के समेकित निधि से छोटी बचत को हटाना है

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही / सही है

(A) केवल 1
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 2
(D) केवल 1, 2 और 3

Q5. इनमें से कौन सा अजंता गुफाओं से संबंधित नहीं है

(A) पदम्पाणी और वज्रपानी
(B) माया का सपना
(C) धर्मचक्रप्रवर्तन
(D) कैलाश मंदिर

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:

1 (A), 2 (B), 3 (B), 4 (D), 5 (D)