UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 01 July 2018

UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 01 July 2018
Q.1- हाल ही में समाचार में देखी गई यशपाल समिति की सिफारिशें निम्नलिखित में से किस से संबंधित हैं?
(a) बीसीसीआई (BCCI) की सुधार के संबंध में
(b) भारत में उच्च शिक्षा प्रणाली में सुधार के संबंध में
(c) भारत में धार्मिक स्मारकों का प्रबंधन
(d) पूर्वी घाटों का संरक्षण
Q.2- निम्नलिखित में से कौन सा खिलाड़ी 1983 क्रिकेट विश्व कप में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीता?
(a) कपिल देव
(b) मोहिंदर अमरनाथ
(c) दिलीप वेंगसरकर
(d) किरण मोरे
Q.3- भारत में निम्नलिखित में से कौन सा राज्य सरकारी संचालित समुदाय बैंकिंग प्रणाली (Government Run Community Milk Banking System) शुरू करने वाला पहला राज्य है?
(a) बिहार
(b) हरियाणा
(c) केरल
(d) राजस्थान
Q.4- निम्नलिखित स्मारकों / इमारतों में से कौन सा यूनेस्को की विश्व विरासत की स्थिति है?
(a) खजुराहो
(b) कोणार्क सूर्य मंदिर
(c) नीलगिरी माउंटेन रेलवे
(d) उपरोक्त सभी
Q.5- निम्नलिखित में से कौन सा संस्थान एलआईसी - आईडीबीआई बैंक सौदे की निगरानी कर रहा था?
(a) सेबी (SEBI)
(b) आईआरडीए (IRDA)
(c) आरबीआई (RBI)
(d) एफआईपीबी (FIPB)
