(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा वनस्पति-विज्ञान (प्रश्न-पत्र-1)
(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा
वनस्पति-विज्ञान (प्रश्न-पत्र-1)
खण्ड़ ‘A’
1. निम्नलिखित प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में वर्णन कीजिए:
1.(a) माइकोप्लाज्मा की संरचना और उसका महत्व 10 marks
1.(b) पादप विषाणुओं का प्रतिकृतीयन (रैप्लीकेशन) 10 marks
1.(c) पादप संगरोध 10 marks
1.(d) निषिक्तांडफलिका (स्पर्मोकार्प) एवं जनिफलिका (सिस्टोकार्प) 10 marks
1.(e) लइकेनो की संरचना और महत्व 10 marks
2.(a) आयुर्विज्ञान और उद्योग में सूक्ष्मजीवों की भूमिका का वर्णन कीजिए। 20 marks
2.(b) पादपों में रोगजनकों के विरुद्ध, रक्षात्मक संरचनाओं का एक विवरण लिखिए । 20 marks
2.(c) मारसीलिया में बीजाणु-फलिका की आकारिकीय प्रकृति पर टिप्पणी लिखिए । 15 marks
3. निम्नलिखित रोगों के कारणात्मक जीव का नाम, लक्षणों एवं नियंत्रण उपायों को लिखिए 121/2x4=50 marks
3.(a) बाजरा का हुरित बाली रोग
3.(b) घान का प्रघ्नंस रोग (पैी अनास्ट)
3.(c) कपास का कोणीय पर्ण चित्ती रोग
3.(d) चन्दन का स्पाइक
4.(a) भारत में ब्रायोफाइटों के वितरण एवं आर्थिक महत्व का एक विवरण लिखिए । 15 marks
4.(b) पाइनस के नर एवं मादा शंकुओं का वर्णन कीजिए। 15 marks
4.(c) डिप्टेरोकारपेसी, एस्टेरेसी एवं आर्कंडसी के पहचान लक्षणों को स्पष्ट कीजिए । 20 marks
UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री
UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit
खण्ड 'B'
5. निम्नलिखित प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में वर्णन कीजिए :
5.(a) साइकेडियोडिया के बीजांड की पुष्पीय आकारिकी (फलन) एवं लम्बवत् काट 10 marks
5.(b) पादप नामपद्धति में प्रस्पीकरण 10 marks
5.(c) भ्रूणपोष (एंडोस्पर्म) का विकास और उसके प्रकार्य 10 marks
5.(d) विभिन्न प्रकारो के वनस्पति संग्रहालय 10 marks
5.(e) सममित संकरों का उत्पादन 10 marks
6.(a) चिन्सन एवं क्रॉनक्विस्ट के द्वारा प्रस्तावित वर्गीकरण की प्रणालियों की तुलना कीजिए और साथ ही उनके गुणों और दोषों पर एक टिप्पणी लिखिए । 15 marks
6.(b) द्विबीजपत्रियों में विभिन्न प्रकारों के रन्ध्रों का वर्णन कीजिए । 10 marks
6.(c) वानस्पतिक उद्यान के परमावश्यक घटकों पर चर्चा कीजिए। भारत में महत्वपूर्ण वानस्पतिक उद्यानों के नाम लिखिए । 10 marks
6.(d) जीवद्यक वियोजन के प्रक्रम का वर्णन कीजिए एवं जीवद्रव्यक संवर्धन के अनुप्रयोगों का उल्लेख कीजिए। 15 marks
7.(a) पादपों की द्वितीयक वृद्धि में दारु (ज़ाइलम) और पोषवाह (फ्लोएम) की भूमिका का वर्णन कीजिए। 20 marks
7.(b) काँडेटलीज के प्रमुख लक्षणों पर टिप्पणी कीजिए। 10 marks
7.(c) C3 एवं C4 पादपों के पर्ण शारीर (एनौटमी) की विवेचना कीजिए। 10 marks
7.(d) समुचित उदाहरणों सहित भूणों के प्रमुख प्रकारों का वर्णन कीजिए। 10 marks
8.(a) निम्नलिखित कुलों का पुष्य-सूत्र एवं पुष्प-आरेख के निर्देश के साथ वर्णन कीजिए । प्रत्येक कुल की चार महत्वपूर्ण पादप जातियों के वानस्पतिक नाम लिखिए एवं उनके उपयोग का उल्लेख कीजिए : 20 marks
(i)यूफोरबिएसी
(ii) पोएसी
(iii) एस्क्लेपियडेसी
8.(b) मसालों, औषधों एवं कीटनाशियों को उत्पन्न करने वाले पादपों के वानस्पतिक नामों एवं उनके कुलों के नाम लिखिए और इनमें प्रयुक्त होने वाले पादप भागों का उल्लेख कीजिए। 15 marks
8.(c) निम्नलिख़ित पर टिप्पणियां लिखिए : 71/2x2=15 marks
(i) परागकणों के वर्गीकरण की एन पी सी पद्धति
(ii) कोशिका विभेदन एवं इसका नियमन