(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा वनस्पति-विज्ञान (प्रश्न-पत्र-2)
(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा
वनस्पति-विज्ञान (प्रश्न-पत्र-2)
खण्ड़ ‘A’
Q1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 10X5=50 marks
(a)“यूकैरियोटिक कोशिका में वे अंगक जो झिल्ली से आच्छादित रहते हैं, उन्हें प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं के अंत:सहजीवन से उत्पन्न हुए माना जाता है। कुछ उपयुक्त चित्रों की सहायता से इस कथन की व्याख्या कीजिए। 10 marks
(b)मटर में बीज का धुंधला रंग सफेद पर प्रबल रहता है । निम्नलिखित प्रयोगों में, जिन जुनकों के लक्षणप्ररूप ज्ञात थे किन्तु जनप्ररूप अज्ञाता थे, उन्होंने निम्नलिखित संतति उत्पन्न की :
जनक संतति
धुंधला सफ़ेद
(i) धुंधला x सफ़ेद 82 78
(ii) धुंधला x धुंधला 118 39
(ii) सफेद x सफेद 0 50
(iv) धुंधला x सफ़ेद 74 0
(v) धुंधला ५ धुंधला 90 0
धुंधले के लिए G अक्षर तथा सफेद के लिए g अक्षर का प्रयोग करते हुए प्रत्येक जनक के जीनप्ररूप लिखिए । 10 marks
(c) बह्युग्मविकल्पी अवधारणा का एक उदाहरण देते हुए व्याख्या कीजिए । 10 marks
(d) आर.एन.ए. को प्रथम सजीव अणु क्यों माना गया है ? जब उत्पत्ति में इसकी भूमिका की विवेचना कीजिए । 10 marks
(e) पादपों में जीन प्रतिस्थापना की विभिन्न विधियों का संक्षिप्त वर्णन कीजिए । 10 marks
Q2. (a) आवश्यक चित्रों के माध्यम से सूत्रकणिका तथा अंतर्दृयी जालिका की कोशिकीय क्रिया का संक्षिप्त विवेचन कीजिए। 20 marks
(b) कीट प्रतिरोधी पारजीनी पादपों का निर्माण कैसे किया जाता है ? इस तकनीक में कौन-सा जीनउपयोग में लिया जाता है ? इस तकनीक के मूलाधार को संक्षेप में स्पष्ट कीजिए । 20 marks
(c) संकरण के पश्चात् प्राप्त संतति की अवलोकित संख्या, अपेक्षित संख्या की तुलना में सहीं है, अथवा नहीं, इसके लिए कौन-सी सांख्यिकीय विधि का प्रयोग किया जाता है ? उस विधि का नाम लिखिए तथा इसकी विभिन्न प्रक्रियाओं का संक्षिप्त वर्णन कीजिए। 10 marks
Q3. (a) कोशिका चक्र को नियंत्रित करने में साइक्लिन-आधारित प्रोटीन काइनेज़ की भूमिका का विवेचन कीजिए । चित्र की सहायता से इसे स्पष्ट कीजिए । 20 marks
(b) (i) जैव विकास के संश्लिष्ट सिद्धांत की व्याख्या कीजिए। 10 marks
(ii) संकर ओज के विभिन्न कारणों को उल्लेखित कीजिए। 10 marks
(c) निम्नलिखित तकनीकों के महत्त्व को स्पष्ट कीजिए : 10 marks
(ii) आण्विक प्रॉन
Q4.(a) निम्नलिखित पदों का संक्षिप्त बर्णन करते हुए उनकी उपयोगिता को रेखांकित कीजिए :15 marks
(i) प्रतिबंधन एंड्रोन्यूक्लिएज़
(ii) उत्परिवर्तन प्रजनन
(iii) जीन चित्रण
(b) ई. कोलाई नामक जीवाणु के लैक ऑपेरॉन का उपयुक्त चित्र सहित बर्णन कीजिए । इस ऑपेरॉन की नियंत्रण क्रियाविधि की विवेचना कीजिए जिसमें यह लैक्टोज के अपचयन के लिए आवश्यक प्रकिण्वों (एज़ाइम) का निर्माण करता है। 20 marks
(c) अद्रव्यतंतु (जीवद्रव्यतत्) की संरचना व कार्य का वर्णन कीजिए । 15 marks
UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री
UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit
खण्ड 'B'
Q5. निम्नलिखित प्रत्येक को स्पष्ट कीजिए : 10x5=50 marks
(a) जल अंत:शक्ति 10 marks
(b) म्लाइकोलिसिस 10 marks
(c) पौववाह लदान 10 marks
(d) भारत के पादपभौगोलिक क्षेत्र 10 marks
(e) किसी पारिस्थितिक तंत्र के घटक 10 marks
Q6.(a) फॉस्फोराइलेशन क्या है ? फोटोफॉस्फोराइलेशन तथा ऑक्सीडेटिव-फॉस्फोराइलेशन में अंतर स्पष्ट कीजिए । 20 marks
(b) रेड डेटा पुस्तक क्या है ? उसका बर्णन कीजिए । IUCN की विभिन्न संतर्जन श्रेणियों की विवेचना कीजिए। 20 marks
(c)पौधे दिन की अवधि का आकलन किस तरह कर पाते हैं ? दीप्तिकालिता अनुक्रियाओं के आधार पर पादपों की विभिन्न श्रेणियों का विवेचन कीजिए। यदि रात्रि काल अवधि किसी तरह बाधित हो जाती है, तो उसका क्या प्रभाब होगा और क्यों ? 10 marks
Q7.(a) पारिस्थितिक अनुक्रमण क्या है ? उन विभिन्न प्रतिमानों का विवेचन कीजिए जो अनुक्रमण की क्रियाविधि को वर्णित करते हैं। 15 marks
(b) पादप समुदाय को परिभाषित कीजिए । पादप समुदाय के विभिन्न विश्लेषणात्मक गुणों की । 15 marks
(c) प्रकिण्व (एंजाइम), प्रोस्थेटिक समूह, सहप्रकिण्व (सहाएज़ाइम) तथा समप्रकिण्व (समाएज़ाइम)। को परिभाषित कीजिए । प्रकिण्व (एंजाइम) की कार्यप्रणाली का विवेचन कीजिए। 15 marks
Q8.(a) CO2स्थिरीकरण के C4 पथिका का वर्णन कीजिए । C4 पादपों को C3 पादपों की तुलना में क्या अधिक सुविधा होती हैं, इसका विवेचन कीजिए । 20 marks
(b)जैव-विविधता क्या हैं ? जैव-विविधता को बचाए रखने की मुख्य कार्यनीतियों का विवेचन कीजिए | 15 marks
(c) प्राकृतिक वनों को परिभाषित करते हुए भारत में कौन-सा बन सर्वाधिक क्षेत्र में फैला हुआ है, उसका नाम लिजिए । चैम्पियन तथा सेठ द्वारा वर्णित मुल्य प्रकार के वन जो भारत में पाए। जाते हैं, उनका विवेचन कीजिए। 15 marks