UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 06 JANUARY 2019

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 06 JANUARY 2018

::राष्ट्रीय ::

‘द एक्सीडेंटल प्राइम…’ के ट्रेलर के खिलाफ याचिका

  •  दिल्ली हाईकोर्ट में शनिवार को याचिका दायर कर केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड को निर्देश देने की मांग की गई कि आगामी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के ट्रेलर पर रोक लगायी जाए।
  •  याचिका में आरोप लगाया गया है कि इसमें संवैधानिक पद का अपमान किया गया है।
  •  याचिका पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है और फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी।
  •  पूजा महाजन की तरफ से दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि सिनेमैटोग्राफ एक्ट के प्रावधानों का दुरुपयोग किया जा रहा है।

हरियाणा भाजपा : कलराज प्रभारी, सारंग सह प्रभारी

  •  भाजपा ने हरियाणा समेत कई राज्यों के लिए लोकसभा चुनाव के प्रभारी व सह प्रभारियों की नियुक्ति की है।
  •  हरियाणा भाजपा के लोकसभा चुनाव के प्रभारी कलराज मिश्रा और सह प्रभारी विश्वास सारंग होंगे।
  •  उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रहे मिश्र केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे हैं। विश्वास सारंग मध्य प्रदेश से हैं।
  •  केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
  •  दिल्ली भाजपा का प्रभारी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया होंगे।
  •  जम्मू कश्मीर और त्रिपुरा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना होंगे।
  •  रेल मंत्री पीयूष गोयल को तमिलनाडु, पुडुचेरी और अंडमान-निकोबार की जिम्मेदारी दी गयी है।

ईडी ने वाड्रा के करीबी का मांगा गैर जमानती वारंट

  •  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनीलॉंड्रिंग के एक मामले में रॉबर्ट वाड्रा के कथित करीबी सहायक मनोज अरोड़ा के खिलाफ बेमियादी गैर जमानती वारंट जारी करने के लिये शनिवार को दिल्ली की एक अदालत का रुख किया।
  •  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के विशेष लोक अभियोजक नितेश राणा ने विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष यह अनुरोध किया।
  •  मामले पर 8 जनवरी को सुनवाई होगी। एजेंसी ने अदालत से कहा कि बार-बार समन जारी किये जाने के बावजूद अरोड़ा पूछताछ के लिये उपस्थित होने में विफल रहा।
  •  ईडी ने दावा किया कि अरोड़ा मामले में महत्वपूर्ण व्यक्ति है।
  •  उसे विदेशों में वाड्रा की अघोषित संपत्तियों की जानकारी है और इस तरह की संपत्तियों के लिये धन की व्यवस्था करने में उसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
  •  वाड्रा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई हैं। अन्य गैर जमानती वारंट की तरह बेमियादी गैर जमानती वारंट की तामील के लिए समय सीमा नहीं होती।
  •  वकील ए आर आदित्य के जरिए दाखिल याचिका में ईडी ने दावा किया है कि लंदन के 12, ब्रायनस्टन स्क्वायर में संपत्ति खरीदने के लिए यूएई से धन के प्रवाह का इस्तेमाल किया गया और इस संपत्ति का कथित तौर पर मालिकाना हक वाड्रा के पास है।

माल्या भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित

  •  बैंकों के हजारों करोड़ रुपए के गबन के आरोपी विजय माल्या को शनिवार को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब मुंबई की मनीलॉंड्रिंग निरोधी विशेष अदालत ने उसे भगोड़ा ‘आर्थिक अपराधी’ घोषित कर दिया।
  •  अदालत के इस फैसले के बाद बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपए के कर्जदार माल्या की संपत्तियां अब जब्त की जा सकेंगी।
  •  प्रवर्तन निदेशालय ने विशेष अदालत के समक्ष माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने की याचिका दायर की थी।
  •  अदालत के इस निर्णय के बाद माल्या का नाम भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत पहले भगोड़े के रूप में दर्ज हो गया।
  •  माल्या के खिलाफ अब नये आर्थिक अपराध कानून के तहत कार्रवाई होगी। माल्या मार्च 2016 में ब्रिटेन भाग गया था।
  •  माल्या पर बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपए बकाया होने का आरोप है। वह भारत में वांछित है।
  •  गौरतलब है कि बीती 10 दिसंबर को लंदन की एक अदालत ने माल्या के प्रत्यर्पण पर भारत के पक्ष में फैसला दिया था और उसे भारत भेजने की इजाजत दे दी थी।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

केस का राजनीतीकरण, नहीं लौट सकता भारत : नीरव

  •  पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने शनिवार को यहां की एक अदालत से कहा कि वह सुरक्षा चिंताओं और उसके मामले के राजनीतीकरण की वजह से भारत नहीं लौट सकता।
  •  मोदी के वकील ने मनी लांड्रिंग मामलों के लिये विशेष अदालत के समक्ष प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर जवाब दाखिल किया।
  •  ईडी ने अपनी याचिका में हीरा कारोबारी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम (एफईओए) के तहत भगोड़ा घोषित करने की मांग की गई है।
  •  जवाब में कहा गया है कि मोदी को उसके खिलाफ हिंसक धमकी के मद्देनजर अपनी सुरक्षा को लेकर डर है।
  •  सभी दलों के नेताओं द्वारा दिया गया बयान दर्शाता है कि उन्होंने ‘उसके दोष के मुद्दे पर पहले से फैसला कर लिया है’ और उनके मामले का राजनीतिक उद्देश्यों के लिये इस्तेमाल किया जा रहा है।
  •  मोदी ने जवाब में कहा कि जहां वह अपने खिलाफ मामला दर्ज किये जाने से काफी पहले देश छोड़कर चले गए थे, वहीं ईडी ने खोखले दावों के जरिये अपराधों के लिये उन्हें फंसाने का प्रयास किया।
  •  भगोड़ा हीरा कारोबारी ने ईडी के सम्मन का उचित जवाब देने का भी दावा किया।
  • मिड डे मील की जगह दिया जाए अधिक पौष्टिक भोजन : कोर्ट
  •  पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने मिड डे मील की जगह स्कूली बच्चों के लिए अधिक पौष्टिकता वाले भोजन को तरजीह देने को कहा है,
  •  जिसमें ब्रेड, मक्खन, जैम तथा अंडे शामिल हैं।
  •  हाईकोर्ट ने पंजाब, हरियाणा सरकारों के साथ ही संघ शासित चंडीगढ़ प्रशासन को भी निर्देश दिए हैं कि वे इस लाभकारी योजना की लांच प्रक्रिया को शैक्षिक संस्थानों में आॅनलाइन पूरी करें।
  •  महिला एवं गरीबों के सशक्तीकरण संबंधी एक केस की सुनवाई करते हुए जस्टिस रितु बाहरी ने कहा कि मिड के मील बच्चों को अधिक पसंद नहीं है।
  •  जस्टिस ने कोर्ट मित्र रीता कोहली द्वारा मोहाली और पंचकूला जिला के गावों में दौरा कर कोर्ट को दी सूचना पर यह बात कही।
  •  जस्टिस बाहरी ने कहा कि मिड डे मील के स्थान पर बच्चों को ऐसा पौष्टिक भोजन दिया जाना चाहिए, जिसे बच्चे खुशी से खायें तथा इससे उनकी सेहत भी बेहतर हो।
  •  अपने विस्तृत आदेश में जस्टिस बाहरी ने प्रतिवादियों/अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समझदारी पूर्ण तरीके से ऐसे संस्थानों की स्थापना करें, जहां वह अच्छे डायटीशियन द्वारा बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए तैयार दिशा-निर्देशों के अनुसार सरकारी धन तथा कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत प्राप्त फंडों का इस्तेमाल कर खाना तैयार करने की प्रक्रिया की जांच कर सकें।

हवा में ही बंद हो गया इंडिगो विमान का इंजन

  •  इंडिगो के एयरबस ए-320 नियो विमान के एक इंजन के उड़ान के दौरान ‘तेज धमाके’ के साथ फेल हो जाने के एक ताजा मामले को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है।
  •  प्रैट एंड व्हिट्नी इंजन वाले विमान में यह हादसा 3 जनवरी को चेन्नई से कोलकाता की उड़ान के दौरान हुआ था।
  •  विमान को आधे रास्ते से ही वापस चेन्नई लौटाया गया और तब से इस विमान को चलाया नहीं जा रहा है।
  •  हवा में ही विमान के इंजन में ‘तेज धमाका’ हुआ और उसने काम करना बंद कर दिया।
  •  वहीं इंडिगो के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि उसके चालक दल के सदस्यों ने ‘तकनीकी सतर्कता’ बरतते हुए उड़ान को वापस चेन्नई ले जाने का फैसला किया।
  •  नागर विमानन सचिव आरएन चौबे ने कहा, ‘मंत्रालय ने घटना को गंभीरता से लिया है।
  •  इंडिगो की तीन जनवरी की चेन्नई-कोलकाता की उड़ान में विमान लगा पीएंडडब्ल्यू के एक इंजन ने धमाके की आवाज के साथ काम करना बंद कर दिया था।
  •  उसमें चिनगारी और धुंआ भी निकला था तथा पूरा विमान कांपने लगा था।
  •  भारत में दो निजी एयरलाइनें इंडिगो और गो एयर पीएंडडब्ल्यू के इंजन वाले ए-320 एयरबस विमानों का परिचालन करती है।
  •  एयर इंडिया और विस्तारा के बेड़े में भी ये नए एक गली वाले विमान हैं।

मिशेल को हिरासत के बाद अब भेजा जेल

  •  दिल्ली की एक अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
  •  मिशेल को विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष पेश किया गया।
  •  प्रवर्तन निदेशालय ने मनीलॉंड्रिंग मामले में अपनी जांच के सिलसिले में उसकी न्यायिक हिरासत मांगी।
  •  ईडी के मामले में अदालत ने मिशेल को 26 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया और सीबीआई के मामले में 27 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा।
  •  मिशेल को हाल में ही दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था। उसे गत 22 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था और यहां की एक अदालत ने घोटाले में मनीलॉंड्रिंग के आरोपों को लेकर उसे 7 दिन के लिए जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था।
  •  इसके बाद 29 दिसंबर को फिर उसकी हिरासत को 7 दिन और बढ़ा दिया गया था।
  •  मिशेल को इससे पहले सीबीआई के मामले में तिहाड़ जेल में रखा गया था।
  •  ईडी ने विशेष लोक अभियोजक डी पी सिंह और एन के माट्टा के जरिए अदालत को बताया कि जांच अब तक ‘सार्थक’ रही है।
  •  उसने कहा, ‘हमने हवाला और विभिन्न बैंक खाते के जरिए नकदी के स्थानांतरण की जांच की।
  •  हमें अन्य रक्षा सौदे के बारे में सूचनाएं मिली हैं। हमें धन प्रवाह की भी जांच करने की जरूरत है।
  •  हमारे पास सबूत हैं जिससे पता चलता है कि उसने इतालवी अदालत को गुमराह किया।’
  • ‘आर’ संबंधी बड़े आदमी की करनी है जांच
  •  मिशेल की हिरासत बढ़ाने की अपनी अर्जी में इडी ने यह भी दावा किया कि पूछताछ के दौरान उसने ‘एक इतालवी महिला के बेटे’ और कैसे वह देश का अगला प्रधानमंत्री बनने जा रहा है, उसके बारे में कहा था।
  •  एजेंसी ने अदालत से कहा, ‘हमें मिशेल और अन्य लोगों के बीच हुए संवाद में ‘आर’ के संदर्भ वाले बड़े आदमी के बारे में भी पता करना है।’

Click Here For Todays UPSC Current Affairs MCQ (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट