UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 06 January 2019

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 06 JANUARY 2018

1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(1)दिल्ली की एक अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
(2)प्रवर्तन निदेशालय ने मनीलॉंड्रिंग मामले में अपनी जांच के सिलसिले में उसकी न्यायिक हिरासत मांगी।
(3)मिशेल को विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष पेश किया गया।

(a) 1 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2.3
(d) इनमे से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(1)इंडिगो के एयरबस ए-320 नियो विमान के एक इंजन के उड़ान के दौरान ‘तेज धमाके’ के साथ फेल हो जाने के एक ताजा मामले को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है।
(2)विमान को आधे रास्ते से ही वापस चेन्नई लौटाया गया और तब से इस विमान को चलाया नहीं जा रहा है।
(3) प्रैट एंड व्हिट्नी इंजन वाले विमान में यह हादसा 3 जनवरी को चेन्नई से कोलकाता की उड़ान के दौरान हुआ था।

(a) 1 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(1)पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने मिड डे मील की जगह स्कूली बच्चों के लिए अधिक पौष्टिकता वाले भोजन को तरजीह देने को कहा है,
(2)हाईकोर्ट ने पंजाब, हरियाणा सरकारों के साथ ही संघ शासित चंडीगढ़ प्रशासन को भी निर्देश दिए हैं कि वे इस लाभकारी योजना की लांच प्रक्रिया को शैक्षिक संस्थानों में ऑनलाइन पूरी करें।
(3)जिसमें ब्रेड, मक्खन, जैम तथा अंडे शामिल हैं।

(a) 1 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 123
(d) इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:
1(c), 2(c), 3(c)