UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 03 February 2019
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 03 February 2019
1. मिशन इंद्रधनुष के बारे में निम्नलिखित में कौन सा सही है ?
(a) हाल ही में गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिये सरकारी टीकाकरण कार्यक्रम,
मिशन इंद्रधनुष को एक स्वतंत्र चिकित्सा ज़ूरी द्वारा स्वास्थ्य देखभाल के स्तर को
बढ़ाने वाली बारह सर्वोत्तम वैश्विक प्रथाओं में से एक के रूप में चुना गया है।
(b) 1 अगस्त, 2017 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा पूर्ण टीकाकरण
कवरेज में तेजी लाने और निम्न टीकाकरण कवरेज वाले शहरी क्षेत्रों एवं अन्य इलाकों
पर अपेक्षाकृत ज्यादा ध्यान देने हेतु मंत्रालय द्वारा ‘तीव्र मिशन इंद्रधनुष’
लॉन्च किया गया था। इसके अनुसार वर्ष 2022 तक पूर्ण टीकाकरण कवरेज का लक्ष्य है।
(c) भारत के 'सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम' की शुरुआत वर्ष 1985 में चरणबद्ध तरीके
से की गई थी, जो कि विश्व के सबसे बड़े स्वास्थ्य कार्यक्रम में से एक था, जिसका
उद्देश्य देश के सभी ज़िलों को 90% तक पूर्ण प्रतिरक्षण प्रदान करना था।
(a) 1,2 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं
2. सड़क सुरक्षा पर वैश्विक स्थिति रिपोर्ट- 2018 के सन्दर्भ में निम्नलिखित में कौन सा सही है ?
(a) हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सड़क सुरक्षा पर वैश्विक स्थिति
रिपोर्ट- 2019 जारी की है |
(b) सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या सालाना 1.35 मिलियन के स्तर पर पहुँच गयी
है। सड़क दुर्घटना के कारण प्रत्येक 23 सेकेंड में एक मौत होती है।
(c) इससे पूर्व यह रिपोर्ट 2015 में जारी की गई थी।
(a) 1,2 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं
3. चालू खाता घाटा के सन्दर्भ में निम्नलिखित में कौन सा सही है ?
(a) वर्ष २०१८-१९ जुलाई-सितंबर तिमाही के लिये चालू खाता घाटा (CAD) सकल घरेलू
उत्पाद के 2.9% तक बढ़ गया।
(b) अप्रैल-जून तिमाही के लिये CAD सकल घरेलू उत्पाद का 2.4% या 15.9 बिलियन डॉलर
था।
(c) पोर्टफोलियो निवेश ने पिछले साल की दूसरी तिमाही में 2.1 बिलियन डॉलर के
अंतर्वाह की तुलना में 2018-19 की दूसरी तिमाही में ऋण और इक्विटी बाज़ारों में
शुद्ध बिक्री के कारण 1.6 बिलियन डॉलर का शुद्ध बहिर्वाह दर्ज किया
(a) 1,2 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं
Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
उत्तर:
1(c), 2(b), 3(a)