UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 01 July 2019
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 01 July 2019
Q1. ‘जीरो डे’ के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) ‘जीरो डे’ का अर्थ उस दिन से है जब शहर के सभी नलों से पानी आना बंद हो जाएगा|
(b) शिमला, यूपी और मंगलूर में ‘जीरो डे’ की स्थिति बनती जा रही है|
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Q2. भारत नेट (BharatNet) परियोजना के बारे में निम्नलिखित में से सही कथन का चुनाव करें:
1. 2020 तक सभी पंचायतों को भारत नेट परियोजना के तहत हाई स्पीड ब्राडबैंड
कनेक्शन से जोड़ने का लक्ष्य तय किया है ?
2. 19 जुलाई, 2017 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत नेट को लागू करने के लिए
संशोधित रणनीति को मंजूरी दी |
3. नेशनल आर्टिकल फारबर नेटवर्क का नया नाम भारत नेट परियोजना है|
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) उपरोक्त सभी
Q3. लोकसभा अध्यक्ष के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. जब कभी लोकसभा का विघटन किया जाता है तो विघटन के पश्चात् होने वाले लोकसभा
के प्रथम अधिवेशन के ठीक पहले तक अध्यक्ष अपने पद को खाली नहीं कर सकता है |
2. लोकसभा का अध्यक्ष यदि लोकसभा का सदस्य नहीं रहता हो तो अपना पद रिक्त कर देगा |
3. लोकसभा अध्यक्ष को लोकसभा के तत्कालीन समस्त सदस्यों के बहुमत से पारित संकल्प
द्वारा पद से हटाया जा सकता है |
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) उपरोक्त सभी