UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 06 July 2019
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 06 July 2019
1. वित्त आयोग में मध्य प्रदेश के सुधार के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सुझाव दिया गया है। सही कथन को चिन्हित करें ?
1. राज्य में गरीबी का अनुपात 33 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह सिर्फ
21 प्रतिशत ही है।
2. मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 90,998 रुपए है जबकि इसके विपरीत राष्ट्रीय
स्तरपर यह सिर्फ 1. 26 लाख रुपए है।
3. आयोग में मध्य प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में सुधार करने का भी सुझाव दिया है।
a. केवल 1
b. 1 एवं 2
c. 2 एवं 3
d. उपरोक्त सभी
2. 15 वाँ वित्त आयोग (15th Finance Commission) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
a. 22 नबंबर 2016 को 15 वे वित्त आयोग के गठन को मंजूरी प्रदान की गयी
b. 15 वाँ वित्त आयोग कार्यकाल वर्ष 2020 -2025 तक होगा
c. प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष के.सी. नियोगी थे।
d. 15 वें वित्त आयोग का अध्यक्ष श्री एन.के.सिंह है।
3. हेनले पासपोर्ट सूचकांक (Henley Passport Index), 2019 के बारे में सही कथन पर विचार करें ?
1. इस सूचकांक में कुल 199 पासस्पोर्टो और 227 देशो को शामिल किया गया है
2. इस सूचकांक में भारत चौथे स्थान पर है
3. जापान और सिंगापुर एक सूचकांक में शीर्ष पर है
a. 1 एवं 2
b. 1 एवं 3
c. 2 एवं 3
d. उपरोक्त सभी