UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 23 July 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 23 July 2020


राष्ट्रीय

देशभर में लाइव दिखाया जाएगा राम मंदिर भूमि पूजन

  • 5 अगस्त को अयोध्य में राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम पूरे देश में लाइव देखा जा सकेगा। दूरदर्शन से लेकर तमाम चैनल इसका सीधा प्रसारण करेंगे। 
  • यह आयोजन कुछ-कुछ अमेरिका के हृयूस्टन में सितंबर 2019 हुए 'हाउडी मोदी' के कार्यक्रम की तरह होगा।
  • भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी भी भूमि पूजन के दौरान उपस्थित रहेंगे। 
  • 22-07-2020 रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आडवाणी के घर जाकर उनके आधे घंटे तक मुलाकात की। 
  • 3 अगस्त से ही विशेष पूजा-अनुष्ठा शुरू हो जाएगा। इस बीच, भगवान श्रीराम के इस मंदिर को  सबसे भव्य बनाने की योजना है।
  • देश-दुनिया के चुनिंदा मंदिरों में कंबोडिया के अंकोरवाट का मंदिर, दक्षिण भारत के तंजावुर में स्थित वृहदेश्वर मंदिर, ओडिशा का जगन्नाथ मंदिर, मदुरै का मीनाक्षी मंदिर तिरुचिपल्ली का रंगनाथ मंदिर, कोणार्क का सूर्य मंदिर आदि प्रमुख है। कहा जा रहा है कि अब भव्य मंदिरों की इस सूची में रामजन्मभूमि पर बनने वाला मंदिर शुमार होगा।

Walk to Work: विस्थापन की समस्या से निपटने के लिए पीएम मोदी ने उद्योग जगत को दिया ये सुझाव

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश में विस्थापन संकट को लेकर नौकरशाहों और उद्योग जगत को स्थानीय स्किल का नक्शा तैयार कर एक तंत्र विकसित करने को कहा है जिससे मजदूर 'वॉक टू वर्क' कर सकें और अपने घरों के नजदीक रह सकें।
  • नीति आयोग ने बुधवार को बैठक का एक वीडियो लिंक शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा 'धीरे-धीरे हम लोगों को वॉक टू वर्क के आइडिया पर जाना होगा।' 
  • इसके साथ उन्होंने कहा कि किसी भी मजूदर के लिए अपने घर को छोड़ना सबसे आखिरी प्राथमिकता होती है और सामान्य तौर पर वे लोग अपनी तहसील या जिले में ही काम करना पसंद करते हैं।
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए स्किल्ड लोगों की जिलावार मैपिंग कर सकते हैं। अगर कोई उद्योग अपना विस्तार करना चाहता है तो उसे संबंधित जगह पर स्किल्ड मैनपॉवर मिल सकेगा।' उन्होंने कहा यह कदम उद्योगों को भी बराबर फायदा पहुंचाएगा, जैसे 'उद्योगों को कर्मचारियों के रहने और उनके आवागमन की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। लोग आएंगे काम करेंगे और वापस चले जाएंगे।'

अर्थव्यवस्था

Mukesh Ambani अब दुनिया के पांचवें सबसे अमीर आदमी बने

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति की वैल्यू लगातार बढ़ रही है। इसकी बदौलत अंबानी अब दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उनकी संपत्ति दुनिया के जाने माने निवेशक और बर्कशायर हैथवे के सीईओ वॉरेन बफे से अधिक हो गई है।
  • दुनिया के शीर्ष पांच अमीरों में अंबानी एशिया से इकलौते हैं। उनकी संपत्ति में केवल आठ दिन के दौरान 2.6 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है। 
  • फोर्ब्स की बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन की कुल संपत्ति 75 अरब डॉलर हो गई है। 
  • अंबानी की संपत्ति के साथ ही रिलांयस इंडस्ट्रीज की बाजार वैल्यू में भी लगातार इजाफा हो रहा है। 22-07-2020 को शेयर में तेजी के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 12,70,480.06 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
  • कोरबा : देश में पहली बार खदान में उतरा इलेक्ट्रिकल हाइड्रोलिक एक्सीवेटर
  • देश में पहली बार एशिया की सबसे बड़ी गेवरा कोयला खदान में कोल इंडिया ने 16 क्यूबिक मीटर क्षमता वाली इलेक्ट्रिकल हाइड्रोलिक एक्सावेटर मशीन उतारी है। 
  • जर्मनी से खरीदी गई यह मशीन डीजल की जगह बिजली से चलेगी। आसानी से संचालित होने की वजह से कोयला स्टाक व ओवर बर्डन फेस तक पहुंच सकता है। 
  • पहिए की जगह चेन सिस्टम से यह मशीन मूव करेगी। इससे एसईसीएल की विभागीय उत्पादन क्षमता में वद्घि होगी।
  • एसईसीएल की गेवरा खदान के लिए इस वित्तीय वर्ष में 490 लाख टन का उत्पादन लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 
  • कोयला उत्पादन में तेजी लाने के लिए पहली बार कोल इंडिया ने जर्मनी की कोमत्सु कंपनी की अत्याधुनिक इलेक्ट्रिकल हाईड्रोलिक एक्सावेटर (सावेल) मशीन की खरीदी की है।
  • पहले चरण में 41.84 करोड़ की चार मशीन गेवरा पहुंच गई है। इसमें एक मशीन को इरेक्शन (स्थापना) किए जाने का काम पूरा होने पर कोयला खदान में मिट्टी उत्खनन शुरू कर दिया गया है। भविष्य में इस खदान की उत्पादन क्षमता क्षमता बढ़ा कर 700 लाख टन किया जाना है।
  • इस दृष्टि से करीब 900 करोड़ के 90 आधुनिक विदेशी वाहनों की खरीदी की गई है। अब तक 45 वाहन पहुंच चुके हैं। जर्मनी की कोमत्सु कंपनी का ज्वाइंट वेंचर भारत में एलएंडटी कंपनी है। 
  • पहले डीजल से चलने वाली सावेल मशीन में हर एक घंटे में 75 लीटर डीजल की खपत होती थी। 
  • इलेक्ट्रिक सावेल होने की वजह से कंपनी को डीजल की बचत होगी। नई आधुनिक मशीन में मेंटेनेंस खर्च नहीं होगा। पहले एक ऑपरेटर 4.6 क्यूबिक क्षमता वाली मशीन ऑपरेट करता था, अब वह बढ़ कर 16 क्यूबिक क्षमता हो जाएगी। इससे मेनपावर की आवश्यकता भी कम होगी।

विज्ञानं एवं प्राद्योगिकी

क्या है  राफेल  लड़ाकू विमान

  • राफेल लड़ाकू विमान इसी महीने भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो जाएंगे। बताया गया है कि जुलाई के अंत तक पांच राफेल विमानों का बेड़ा भारत पहुंच जाएगा और अगर मौसम ठीक रहा तो 29 जुलाई को अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर इन्हें वायुसेना में शामिल कर लिया जाएगा। 
  • राफेल का मतलब होता है तूफान। इसे फ्रांसीसी कंपनी दसॉल्ट एविएशन द्वारा बनाया गया है। यूरोपीय मिसाइल निर्माता MBDA ने ऐलान किया है कि भारत के लिए खास तौर पर तैयार किए गए अत्याधुनिक 36 राफेल विमान मीका, मीटियोर और स्काल्प मिसाइलों से लैस होंगे। इन मिसाइलों की बेजोड़ मारक क्षमता से वायुक्षेत्र में भारतीय वायुसेना का दबदबा हो जाएगा।
  • लक्ष्य को बिना देखे तबाह करने में मीटियोर मिसाइल की दुनिया में कोई दूसरी मिसाल नहीं है। 
  • मीटियोर मिसाइल को BVR की अगली पीढ़ी की मिसाइल (BVRAAM) कहा जाता है। कंपनी ने इस घातक मिसाइल को यूरोपीय देश ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, फ्रांस, स्पेन और स्वीडन के सामने उपस्थित खतरों को ध्यान में रखकर तैयार किया है। 
  • इसका अर्थ यह भी है कि यह मीटियोर मिसाइल एशिया में भारत के अलावा किसी और देश के पास नहीं होगी। एडवांस सक्रिय रडार से निर्देशित होने वाली यह मिसाइल हर मौसम में हर किस्म के लक्ष्य को भेद सकती है। 
  • स्काल्प हवा से मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइल है। यह जमीन पर स्थिर और बड़े ठिकानों को पूरी तरह से तबाह करने में अचूक है। पूर्व नियोजित बड़े हमलों के लिए यह उत्तम मिसाइल है। 
  • स्काल्प मिसाइल ब्रिटेन की रॉयल एयरफोर्स और फ्रांस की वायुसेना का हिस्सा रही है। इस मिसाइल का इस्तेमाल खाड़ी युद्ध में भी किया गया था। 
  • माइका (MICA) हवा से हवा में मार करने वाली मल्टी-मिशन मिसाइल है। 
  • यह दुनिया की इकलौती मिसाइल है जिसमें सक्रिय रडार और इमेजिंग इन्फ्रारेड की विशेषता है, जो लक्ष्य को बिना देखे तबाह करने से लेकर लंबे समय तक क्लोज-इन डॉगफाइट को कवर कर सकते हैं। माइका की खास ख़ूबीओं  के कारण इसे "साइलेंट किलर" का भी नाम दिया गया है।
  • इसके अलावा भारत को मिलने वाले राफेल विमानों में कुछ ऐसी खूबियां भी हैं, जो भारत सरकार ने वायुसेना की जरूरतों के आधार पर सिर्फ अपने देश के लिए हासिल की हैं। यानी अन्य देशों के लिए बाद में बनाए जाने वाले राफेल विमानों को उन सुविधाओं से लैस नहीं किया जाएगा। भारत और फ्रांस के बीच हुए सौदे में यह शर्त सबसे अहम है। 
  • खास भारत के लिए राफेल को जिन युद्धक क्षमताओं से लैस किया गया है, उसमें इजरायली हेलमेट के उभार वाले डिस्प्ले, कई रडार वार्निग रिसीवर, कई लो बैंड जैमर, दस घंटे तक की फ्लाइट डाटा रिकार्डिग, इंफ्रा-रेड सर्च और ट्रैकिंग सिस्टम भी शामिल हैं।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

अंतर राष्ट्रीय

ट्रंप ने और भी चीनी दूतावास बंद करने की दी धमकी

  • ह्यूस्टन में चीनी वाणिज्य दूतावास का 72 घंटों में बंद करने के आदेश के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन पर पर करारा हमला बोला है।
  • डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जहां तक अतिरिक्त दूतावासों को बंद करने की बात है, यह हमेशा संभव है। हम आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई करेंगे। 
  • वहीं ह्यूस्टन में चीनी वाणिज्य दूतावास में आग की खबरों पर ट्रंप ने कहा कि हमने सोचा कि जिस दूतावास को हमने बंद किया वहां आग लगी है, लेकिन सच यह है कि चीनी कर्मचारी वहां दस्तावेज जला रहे हैं। 
  • ह्यूस्टन पुलिस विभाग ने बताया कि महावाणिज्य दूतावास के परिसर में मंगलवार रात आठ बजे के आसपास दस्तावेजों को जलाये जाने की खबर मिलते ही दमकल और पुलिस अधिकारी हरकत में आ गये। आग लगने की घटना ऐसे समय में घटी है जब बीजिंग से खबरें आ रही हैं कि अमेरिका ने चीन से ह्यूस्टन, टेक्सास में अपने वाणिज्य दूतावास बंद करने को कहा है। 

  खेल कूद

ऑस्ट्रेलिया दौरे भारतीय टीम के लिए होगा 14 दिन का क्वारंटीन, टी-20 सीरीज पर गफलत

  • इस साल के अंत में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जो कोविड-19 के बाद उसका पहला दौरा होगा। इसके कार्यक्रम में हालांकि अब थोड़ा बदलाव हो सकता है क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस कार्यक्रम में वो तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी शामिल करने का प्रयास कर रही है जो अब स्थगित हुए टी-20 विश्व कप से पहले अक्टूबर में खेली जानी थी।
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी निक हॉक्ले ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम के यहां आने पर उसे सरकारी नियमों के तहत 14 दिन क्वारंटीन रहना होगा। ऐसे में कार्यक्रम में थोड़ी दिक्कत हो सकती है क्योंकि टी-20 सीरीज के लिए फिर जगह नहीं बच रही है।
  • ऑस्ट्रेलिया दौरे और भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच के अंतर को लेकर अधिकारी ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज का अंत 17 जनवरी को हो रहा है और अगर टीम को दो दिन का आराम भी मिलता है और फिर टी-20 सीरीज शुरू होती है, उसके मैच एक दिन के अंतराल पर होते हैं तो सीरीज 24 जनवरी को खत्म होगी और इसका मतलब है कि भारतीय टीम 26 जनवरी को वहां से रवाना होगी।"

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट