केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF AC) Exam Hindi Model Questions : SET-3

CAPF-AC UPSC

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF AC) Exam Hindi Model Questions : SET-3

1.बायोरिमेडीएशन प्रक्रिया को वातावरण के प्रदूषण को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :

1. वायुमंडलीय प्रदूषण को कम करना
2. जीवित सूक्ष्म जीवाणु का इस्तेमाल किया जाता है।
3. इस प्रक्रिया के द्वारा प्रदूषित स्थान पुनः अपने पूर्व स्थिति में आ जाती है।
4. इस प्रक्रिया के द्वारा वातावरण में जीवन चक्र को बनाए नहीं रखा जा सकता है।

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है?

a केवल 1
b 1 और 2 दोनों
c 1, 2 और 3
d 1, 2, 3 और 4

2. कथन  I वातावरण अधिकतम ऊर्जा का भंडार ग्रह है।
कारण II वातावरणीय शक्ति और प्रक्रिया से नए वातावरणीय तत्व उत्पन्न होते हैं।

a । और II दोनों सही हैं।
b । और  II दोनों गनत हैं। 
c । गलत है, परन्तु II सही है।
d । सही है, परन्तु II गलत है।

3. वनों के काटने से निम्न में से कौन सी समस्या उत्पन्न होगी?

a वर्षा में बढ़ोतरी
b मृदा अपरदन और असंतुलित बाढ़
c तापमान में कमी
d उपरोक्त में से कोई नहीं

 

4. निम्न में से कौन सा सिस्टम प्राकृतिक कानून से संचालित नहीं होता है?

a खाद्य श्रृंखला
b मानव आधारित पारिस्थितिक तंत्रा
c ऊर्जा का बहाव
d जैविक रासायनिक चक्र

 

5. पारिस्थिति तंत्रा में एक सतत् जैव-समूह को कहते हैं?

a इकोटाॅन
b सनर्सेशन
c क्लामेक्श
d सिराल

GET केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) HINDI STUDY NOTES

DOWNLOAD CAPF-AC Exam SOLVED Question Papers PDF

DOWNLOAD CAPF-AC 10 Year PAPERS PDF

ANS: 1(c), 2(c), 3(b), 4(b), 5(a)