UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 29 August 2020
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 29 August 2020
::National::
EOTT सिस्टम से बिना गार्ड के मालगाड़ियां चलाने की तैयारी में रेलवे
- रेलवे अब मालगाड़ियों में आधुनिक तकनीक वाला उपकरण एंड ऑफ ट्रेन टेलिमेटरी सिस्टम लगाने की तैयारी कर रहा है, जिससे उन्हें बिना गार्ड के चलाया जा सकेगा। ऐसा करते हुए रेलवे ट्रेनों के परिचालन के खर्चे में कमी लाना चाहता है और मैन पावर पर होने वाले खर्चे को कम करना चाहता है।
- इसके लिए रेलवे बोर्ड ने पहले चरण में लोडिंग वाले पांच जोन को 250 सेट ईओटीटी उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है। ये उपकरण मालगाड़ी के अंतिम छोर पर स्थित गार्ड यान में लगाया जाएगा और इंजन इससे जुड़ा रहेगा। ईओटीटी पूर्व मध्य रेलवे में 50, दक्षिण पूर्व रेलवे में 50, पूर्व तटीय रेलवे में 50, दक्षिण मध्य रेलवे में 50, मध्य पूर्व रेलवे में 50 लगाए जाएंगे।
- एक ईओटीटी उपकरण की कीमत 10 लाख है। प्लेटफार्म से मालगाड़ी के रवाना होने से पहले ये उपकरण ब्रेक पाइप प्रेशर को चेक करने के बाद लोको पायलटों को ग्रीन सिग्नल देगा। आगे सिग्नल मिलने के बाद संतुष्ट होने पर लोको पायलट मालगाड़ी को रवाना कर देंगे। इसके बाद उपकरण लगातार लोको पायलट और कंट्रोल के संपर्क में रहेगा। उपकरण के लग जाने से मालगाड़ियों के लेट होने की समस्या से छूटकारा मिल सकेगा।
- यह उपकरण सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के साथ ही समय-समय पर ब्रेक पाइप प्रेशर को चेक करता रहेगा। विशेष परिस्थिति में या मालगाड़ी के दो भाग में बंट जाने पर लोको पायलटों और कंट्रोल को तुरंत सूचना देगा। सिस्टम की सफलता के बाद इसका सवारी ट्रेनों में भी परीक्षण किया जाएगा।
नीट और जेईई परीक्षार्थियों के लिए ओडिशा सरकार की एक पहल
- मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस परीक्षा में बैठने वाले राज्य के 37000 छात्रों को आने-जाने व रहने की सुविधा देने का ऐलान किया है।
- ओडिशा के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने कहा यदि राज्य के 37000 छात्र जेईई और नीट परीक्षाओं में भाग लेते हैं तो राज्य सरकार उन्हें मुफ्त में आने-जाने व रहने की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके लिए सरकार छात्रों को उनके घर से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए बसों की सेवा निशुल्क उपलब्ध कराएगी। लेकिन इसके लिए छात्रों को 31 अगस्त से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- छात्रों को अपने पास के नोडल सेंटर को सूचित करना होगा इसके बाद सरकार बसों की सेवा और पॉलीटेक्निक संस्थानों व इंजीनियरिंग कॉलेजों में ठहरने की व्यवस्था करेगी।
- प्रत्येक जिले में मौजूद आईटीआई केंद्रों में से एक को इस योजना के लिए नोडल सेंटर बनाया गया है। यहां से छात्रों को बसों की सुविधा और रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। छात्र यदि इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें नोडल सेंटर से संपर्क करना होगा और वहां अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- जेईई मेन की परीक्षाएं 1 से 6 सितंबर तक होंगी और नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी। ओडिशा में जेईई मेन राज्यभर के 7 शहरों के 26 परीक्षा केंद्रों में होगी।
- पीएम मोदी ने झांसी में किया कृषि विश्वविद्यालय का उद्घाटन
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झांसी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासन भवनों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जब हम कृषि में आत्मनिर्भरता की बात करते हैं तो यह खाद्यान्नों में आत्मनिर्भरता तक सीमित नहीं है, बल्कि गाँव की पूरी अर्थव्यवस्था की आत्मनिर्भरता को भी शामिल करता है।
- आधुनिक तकनीक कृषि से जुड़ी चुनौतियों से निपटने में मदद कर रही है। इसका एक उदाहरण था कि कैसे सरकार ने हाल ही में लगभग 10 राज्यों में टिड्डियों के हमले से होने वाली क्षति को कम करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कृषि में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य किसानों को एक उत्पादक के साथ ही उद्यमी बनाने का भी है। जब किसान और खेती, उद्योग के रूप में आगे बढ़ेगी तो बड़े स्तर पर गांव में और गांव के पास ही रोज़गार और स्वरोज़गार के अवसर तैयार होने वाले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कृषि से जुड़ी शिक्षा को, उसकी प्रेक्टिकल एप्लीकेशन को स्कूल स्तर पर ले जाना भी आवश्यक है। प्रयास है कि गांव के स्तर पर मिडिल स्कूल लेवल पर ही कृषि के विषय को इंट्रोड्यूस किया जाए।
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
::International::
रूस और भारत के बीच कोरोना वैक्सीन के उत्पादन को लेकर हुई बात
- कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने वाले रूस के राष्ट्रपति ने स्पूतनिक वी टीके की तारीफ करते हुए इसे पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी बताया है। 2 महीने में ही कुछ दर्जन लोगों पर परीक्षण के बाद अप्रूव किए जाने की वजह से हो रही आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए पुतिन ने कहा कि दुनिया के पहले कोरोना वैक्सीन को नियमों का सख्ती से पालन करते हुए मंजूर किया गया। ये नियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हैं।
- रूस भारत के साथ मिलकर इस वैक्सीन के उत्पादन को लेकर बातचीत कर रहा है। भारत में वैक्सीन उत्पादन की क्षमता को देखते हुए रूस भारत के साथ करार करना चाहता है।
- भारत के स्वास्थ्य सचिव राजेश बूषण से जब यह पूछा गया कि क्या मास्को ने वैक्सीन उत्पादन के लिए भारत के साथ आधिकारिक रूप से संपर्क किया है? उन्होंने कहा, ''जहां तक स्पूतनिक वी वैक्सीन का सवाल है, दोनों देशों में संवाद चल रहा है। कुछ शुरुआती जानकारी साझा की गई है, कुछ और सूचना का इंतजार है।''
- रूस के भारत में राजदूत निकोले कुदाशेव ने हाल ही में ट्वीट किया था, ''जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में परंपरागत द्विपक्षीय सहयोग को लेकर भारत सरकार में बायोटेक्नॉलजी डिपार्टमेंट की सचिव डॉ. रेनू स्वरूप से बीतचीत की।'' गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 11 अगस्त को स्पूतनिक वी वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने की घोषणा की थी।
::Economy::
विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 537 अरब डॉलर पर पहुंचा, स्वर्ण भंडार 33.1 करोड़ डॉलर घटा
- देश का विदेशी मुद्रा भंडार 21 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान 2.296 अरब डॉलर बढ़कर 537.548 अरब डॉलर पर पहुंच गया। जबकि स्वर्ण भंडार 33.1 करोड़ डॉलर घटकर 37.264 अरब डॉलर रह गया। विदेशी मुद्रा भंडार इससे पहले 14 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान 2.939 अरब डॉलर घटकर 535.252 अरब डॉलर रह गया था।
- विदेशी मुद्रा भंडार इससे भी पहले सात अगस्त को समाप्त सप्ताह में 3.623 अरब डॉलर बढ़ककर 538.191 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था। समीक्षाधीन अवधि में देश की विदेशी मुद्रा आस्तियां 2.618 अरब डॉलर बढ़कर 494.168 अरब डॉलर के बराबर रहीं। विदेशी मुद्रा आस्तियों का मूल्य डालर के प्रवाह के साथ साथ भंडार में मौजूद यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं की डॉलर के साथ विनिमय दर में उतार चढ़ा से भी प्रभावित होता है।
- इस दौरान देश का स्वर्ण भंडार 33.1 करोड़ डॉलर घटकर 37.264 अरब डॉलर रह गया। वहीं देश का अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ विशेष आहरण अधिकार 20 लाख डॉलर बढ़कर 1.481 अरब डॉलर हो गया। इस दौरान आईएमएफ के पास देश का आरक्षित मुद्रा भंडार भी 60 लाख डॉलर बढ़कर 4.634 अरब डॉलर हो गया।
भारत की ग्रोथ वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से बढ़ेगी
- मौजूदा वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही बाकी तिमाहियों की तुलना में ‘सबसे खराब’ रहने वाली है। अर्न्सट एंड यंग की रिपोर्ट के मुताबिक कोविड 19 महामारी के कारण आर्थिक गतिविधि न के बराबर हुईं हैं जिसका असर पहली तिमाही में सबसे ज्यादा नजर आने वाला है।
- जून और जुलाई 2020 में पीएमआई विनिर्माण क्रमशः 47.2 और 46.0 पर बेंचमार्क स्तर 50 के करीब था। हालांकि, आईआईपी ने जून 2020 में कमी आई। जून 2020 में आईआईपी -16.6 फीसदी पर आ गया जबकि मई 2020 में -33.9 फीसदी था। जून 2020 में गाड़ियों की सेल 1,20,188 यूनिट रही जबकि अप्रैल और मई में कुल 33,546 यूनिट की सेल हुई थी।
- बिजली की खपत मे भी कमी आई। अप्रैल 2020 में यह -25 फीसदी थी। ये अगस्त के पहले 20 दिन में घटकर -0.4 फीसदी पर आ गया। विदेशी मुद्रा भंडार में 7 अगस्त 2020 तक 538 बिलियन डॉलर पर पहुंच गयाI
- 15 अगस्त को अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और रोजगार पैदा करने के लिए 110 लाख करोड़ रुपये के बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि भारत को तेजी से आधुनिक बनाने के लिए समग्र बुनियादी ढांचे के विकास को एक नई दिशा देने की आवश्यकता है।
::Science and tech::
चांद और धरती के बीच से 1 सितंबर को गुजरेगा Asteroid 2011ES4, 10 साल तक कोई नहीं आएगा इतने करीब
- 1 सितंबर को 20-40 मीटर चौड़ा ऐस्टरॉइड 2011ES4 धरती के करीब से 1 सितंबर को गुजरेगा। इसकी धरती से दूरी फिलहाल 1.2 लाख किलोमीटर आंकी गई है यानी यह धरती और चांद के बीच में काफी करीब होगा। यह दूरी वैसे तो काफी कम है लेकिन इसके धरती से टकराने की संभावना न के बराबर है।
- ये ऐस्टरॉइड 2011 में खोजा गया था और तब सिर्फ 4 दिन के लिए इसे देखा गया था। यह अपना एक चक्कर पूरा करने में 1.14 साल लगाता है। धरती के साथ इसकी कक्षा सिर्फ 9 साल में एक बार इसे हमारे करीब लाती है। हालांकि, इसका रास्ता फिर भी काफी अलग होगा और इससे पृथ्वी या पृथ्वी की किसी आर्टिफिशल सैटलाइट को खतरा नहीं है।
- NASA की Sentry Risk Table में ऐसे खतरनाक Asteroids पर नजर रखी जाती है ताकि भविष्य में इनसे होने वाले खतरे से बचा जा सके। इसमें आने वाले 100 सालों के लिए फिलहाल 22 ऐसे ऐस्टरॉइड्स हैं जिनके पृथ्वी से टकराने की थोड़ी सी भी संभावना है। धरती को सबसे ज्यादा खतरा अगर किसी ऐस्टरॉइड से होने वाला है, तो वह है 29075 1950 DA। यह Asteroid एक किलोमीटर चौड़ा है जिसे Potentially Hazardous Asteroids (PHA) की श्रेणी में रखा गया है।
::sports::
भारतीय महिला बनीं दुनिया की सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी
- भारतीय हॉकी टीम की फॉरवर्ड लालरेमसियामी को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने वर्ष 2019 की सर्वश्रेष्ठ उदीयमान महिला खिलाड़ी चुना है। FIH ने अपने अवॉर्ड्स की घोषणा की।
- 19 वर्षीय लालसेमयिसामी ने अवॉर्ड की इस दौड़ में अर्जेंटीना की जूलिएटा जांकुनास और नीदरलैंड्स की फ्रेडरिक माटला को पीछे छोड़ा।
- जूलिएटा दूसरे और फ्रेडरिक तीसरे स्थान पर रहीं।
- मिजोरम के छोटे से गांव से आने वाली लालरेमसियामी का पिछले साल बहुत शानदार प्रदर्शन रहा है और भारतीय टीम की सफलता में उनका अहम योगदान रहा है।
- मिजोरम की इस खिलाड़ी को अवॉर्ड की दौड़ में 40 प्रतिशत वोट मिले। उन्हें राष्ट्रीय संघों से 47.7 प्रतिशत, मीडिया से 28.4 प्रतिशत और प्रशंसकों व खिलाड़ियों से 36.4 प्रतिशत वोट मिले।