UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 19 September 2020
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 19 September 2020
::National::
30 साल रहा भारतीय नौसेना का हिस्सा, अब आखिरी सफर पर निकला आईएनएस विराट
- भारत में सबसे लंबे समय तक सर्विस देने वाला युद्धपोत आईएनएस विराट अपने आखिरी सफर पर निकल गया। तीस साल तक सेवा देने के बाद साल 2017 में युद्धपोत को रिटायर कर दिया गया था। यह मुंबई से गुजरात के भावनगर के लिए रवाना हो गया।
- भारतीय नौसेना का यह युद्धपोत भावनगर पहुंचेगा। आईएनएस विराट देश का एकमात्र ऐसा युद्धपोत है, जो भारतीय और यूके दोनों की सेना का हिस्सा रह चुका है।
- साल 2017 में सेवानिवृत्त होने के बाद आईएनएस विराट को अलंग के श्रीराम ग्रुप ने नीलामी में 38.54 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह जहाज मुंबई के नवल डॉकयार्ड में लंगर डाले था लेकिन अब इसे इसकी अंतिम यात्रा पर अलंग के लिए रवाना कर दिया गया है।
- कई मोटरसाइकल निर्माता कंपनियां उनकी कंपनी के संपर्क में हैं। वे आईएनएस विराट का स्टील खरीदना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी कई बाइक निर्माता कंपनियां आईएनएस विक्रांत और दूसरे विश्वयुद्ध में इस्तेमाल युद्धपोतों के धातुओं से सीमित संस्करण वाली बाइक्स लॉन्च कर चुकी हैं।
आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को नौकरी के लिए आयुसीमा में छूट की रास में उठी मांग
- राज्यसभा में भाजपा के एक सदस्य ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से टीबी के खिलाफ लड़ाई में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोविड-19 महामारी के चलते टीबी और अन्य गैर संचारी बीमारियों की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।
- अल्फोंस ने कहा कि ऐसा नहीं है कि गैर संचारी बीमारियां गंभीर नहीं हैं। टीबी के उन्मूलन के लिए वैश्विक लक्ष्य तय किया जा चुका है।
- शून्यकाल में ही शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी ने सुझाव दिया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश एवं रोजगार के लिए आयु सीमा में छूट दी जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए दस फीसदी आरक्षण की व्यवस्था है लेकिन आयु सीमा में उन्हें कोई छूट नहीं दी गई है।
- तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने मांग की कि कोलकाता में स्थित अखिल भारतीय हस्तशिल्प बोर्ड को तत्काल बहाल किया जाए ।
- माकपा सदस्य के के रागेश ने विशेष उल्लेख के जरिये मांग की कि सरकार राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम क्षेत्रीय कार्यालय को कन्नूर से बेंगलूर स्थानांतरित करने का फैसला रद्द कर दे। कांग्रेस के सैयद नजीर हुसैन, बीजद के सुजीत कुमार, भाजपा के हरनाथ सिंह यादव और अशोक बाजपेयी और आईयूएमएल के अब्दुल वहाब ने भी विशेष उल्लेख के जरिये लोक महत्व से जुड़े अपने अपने मुद्दे उठाए।
::Economy::
राज्यसभा ने दी आईबीसी संशोधन विधेयक को मंजूरी
- सीतारमण ने कहा कि दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) का मकसद कंपनियों को बंद करना नहीं बल्कि उनका वजूद बनाए रखना है।
- राज्यसभा में यह विधेयक ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। यह विधेयक इस बारे में जून में लाए गए अध्यादेश का स्थान लेगा। इस विधेयक के तहत प्रावधान है कि कोरोना वायरस की वजह से 25 मार्च से छह महीने तक कोई नई आईबीसी कार्रवाई शुरू नहीं की जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुई अभूतपूर्व स्थिति के कारण इस बारे में अध्यादेश लाया गया था। देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च को ही लॉकडाउन लगाया गया था।
- विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा कि आईबीसी की ‘मंशा’ कंपनियों को ‘चलताहाल’ बनाए रखना है, उनका परिसमापन करना कतई नहीं है। वित्त मंत्री ने कहा कि महामारी के कारण बनी स्थिति की वजह से समय की मांग थी कि तत्काल कदम उठाए जाएं और उसके लिए अध्यादेश का तरीका चुना गया। वित्त मंत्री ने कहा कि अध्यादेश को कानून बनाने के लिए सरकार अगले ही सत्र में विधेयक लेकर आ गई। उनके जवाब के बाद सदन ने विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
::International::
एशिया में बड़े प्लान पर काम कर रहे पुतिन
- भारत और चीन के बीच विवाद को लेकर अमेरिका से ज्यादा रूस ने अपनी सक्रियता दिखाई है। शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के दौरान रूस की इस महत्वकांक्षा से पर्दा भी उठ गया।
- जब भारत और चीन के विदेश मंत्री बॉर्डर पर शांति को स्थापित करने के लिए सहमत हुए तो रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने इसका क्रेडिट लिया। उन्होंने तब कहा था कि मॉस्को ने चीन और भारत को एक मंच प्रदान किया है, जिसका उद्देश्य सीमा पर शांति को स्थापित करना है।
- साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञों को अब भी संदेह है कि मॉस्को में हुआ शांति समझौता वास्तव में कितने देर तक टिका रहेगा।
- जबकि, दोनों देशों के हजारों की संख्या में सैनिक एक दूसरे की फायरिंग रेंज में मौजूद हैं। लेकिन, इसके जरिए रूस एक बार फिर खुद को वैश्विक विवादों को हल करने वाले देश के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहा है।
- रूस के इस कदम को दक्षिण एशिया में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने के रूप में देख रहे हैं। मॉस्को स्थित रूसी एकेडमी ऑफ साइंसेज से जुड़े एनजीओ IMEMO के एलेक्सी कुप्रियनोव ने कहा कि रूस कई कारणों से दक्षिण एशिया में अपनी वापसी कर रहा है। इनमें से एक दक्षिण एशिया की राजनीति में फिर से वापस आना है, जिससे वह 1980 और 1990 के दशक में मॉस्को के खोए हुए प्रभाव को फिर से हासिल करना चाहता है। जबकि दूसरा कारण अफगानिस्तान में मिली हार को भुलाना है।
::Science and tech::
सूरज के खत्म होने के बाद भी धरती पर रहेगा जीवन
- वैज्ञानिकों ने ऐसा तरीका निकाला है जिससे मरे हुए सितारों का चक्कर लगाने वाले ग्रहों का पता लगाया जा सकता है। हाल ही में ऐसे ही एक ग्रह का पता लगाया गया था जो एक White Dwarf Star का चक्कर लगा रहा था। वहीं, अमेरिका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने नई स्टडी में दिखाया है अगले साल अक्टूबर में लॉन्च होने वाला James Webb Space Telescope ऐसे ग्रहों पर जीवन की खोज कर सकता है। इसे देश की स्पेस एजेंसी NASA तैयार कर रही है। अगर ऐसे ग्रहों पर जीवन मिलता है तो हमारी धरती के भविष्य के बारे में अहम जानकारी मिल सकेगी।
- जब हमारे सूरज जैसे सितारे मर जाते हं या उनका पूरा ईंधन खत्म हो जाता है तो सिर्फ एक Core (सबसे अंदर का हिस्सा) बाकी रह जाता है। इसे White Dwarf कहते हैं। ये हमारे सूरज से 100 गुना छोटे होते हैं। इनका आकार पृथ्वी के बराबर होता है। इनके छोटे आकार की वजह से वैज्ञानिकों के लिए इन्हें स्टडी करना आसान हो जाता है। इस स्टडी की लेखक लीजा काल्टेनेगर ने बताया है कि अगर ऐसे तारों का चक्कर कोई ग्रह काट रहा होगा तो अगले कुछ साल में उन पर जीवन से जुड़े निशानों की खोज की जा सकती है।
- स्टडी के को-लीड लेखक रायन मैकडॉनल्ड ने कहा है कि जेम्स वेब टेलिस्कोप की मदद से पानी और कार्बन-डायऑक्साइड का पता कुछ ही घंटों में लगाया जा सकता है। दो दिन तक इस शक्तिशाली टेलिस्कोप से ऑब्जर्वेशन करने पर ओजोन और मीथेन जैसी गैसों का पता लगाया जा सकता है। वैसे इस बारे में करीब 100 साल से जानकारी है कि चट्टानी ऑबजेक्ट मृत सितारों के चक्कर काटते हैं। सितारों से आने वाली रोशनी में रुकावट के आधार पर इसका पता चला है। इसलिए ऐसे किसी ग्रह पर जीवन भी हो सकता है, इसकी उम्मीद भी है।
::sports::
एआईएफएफ कोचों के लिये तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कांफ्रेंस का आयोजन करेगा
- अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) 28 से 30 सितंबर तक कोचों के लिये अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कांफ्रेंस का आयोजन करेगा। इस तीन दिवसीय कांफ्रेंस में कई शीर्ष स्तर के स्पीकरों के सत्र होंगे जिसमें पुरूष राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक, फिल ब्राउन, थॉमस डेनेरबी (भारत की अंडर-17 महिला राष्ट्रीय टीम के कोच), बाशिर मोहम्मद (फीफा कोचिंग विकास विभाग), डॉन स्कॉट (ब्रिटेन के फुटबाल संघ के हाई परफोरमेंस कोच) आदि शामिल हैं।
- एआईएफएफ के कोच शिक्षा के प्रमुख सावियो मेडिरा ने एआईएफएफ टीवी पर बातचीत के दौरान कहा, ‘‘यह कांफ्रेंस विभिन्न पहलुओं पर आधारित होगी जैसे युवा फुटबॉल, महिला फुटबॉल, मीडिया, कोच शिक्षा जिसमें फीफा कोच शिक्षा विभाग का एक प्रशिक्षक भी होगा। ’’