UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 23 September 2020
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 23 September 2020
::National::
किसान बिलों के विरोध में राष्ट्रपति से मिलेंगे विपक्ष के नेता
- राष्ट्रपति भवन ने कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए केवल 5 नेताओं को मिलने की अनुमति दी है। विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति से मुलाकात का वक्त मांग रहे थे।
- इसके अलावा राज्यसभा में 8 विपक्षी सदस्यों के निलंबन को लेकर भी विपक्ष अपनी बात रख सकता है। राष्ट्रपति से मुलाकात से पहले विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद के चैंबर में मीटिंग की।
- बैठक से बाहर आने के बाद SAD नेता सुखबीर बादल ने कहा कि 'हमने राष्ट्रपति से गुजारिश की कि 'किसानों के खिलाफ' जो विधेयक जबरदस्ती राज्यसभा में पास किए गए हैं, वह उन पर हस्ताक्षर नहीं करें।' उन्होंने कहा, हमने उनसे उन विधेयकों को संसद में वापस भेजने का अनुरोध किया है।
- SAD सत्तारूढ़ भाजपा की लंबे समय से सहयोगी रही है। SAD की लोकसभा सांसद और सुखबीर की पत्नी हरसिमरत कौर बादल ने 17 सितंबर को तीन विधेयकों के विरोध का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।
- कृषि विधेयक को वापस लिए जाने की मांग को लेकर कई विपक्षी दलों ने लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया था। इसमें द्रमुक, कांग्रेस, राकांपा और तृणमूल कांग्रेस जैसे दल शामिल रहे।
राज्यसभा ने दो विनियोग विधेयक लौटाए
- राज्यसभा ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत की संचित निधि से एक निश्चित राशि के भुगतान को अधिकृत करने वाले विनियोग (संख्या 3) विधेयक, 2020 और विनियोग (संख्या 4) विधेयक, 2020 को बुधवार को लौटा दिया।
- लोकसभा ने 19 सितंबर को विधेयकों को पारित किया था और उच्च सदन ने बिना चर्चा के ध्वनिमत से इन्हें लौटा दिया। विनियोग (संख्या 4) विधेयक, 2020 वित्त वर्ष 2020-21 की सेवाओं के लिए भारत की संचित निधि से कुछ और धन के भुगतान को अधिकृत करता है। वहीं विनियोग (संख्या 3) विधेयक, 2020 भारत की संचित निधि से 31 मार्च, 2017 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान कुछ सेवाओं पर खर्च राशि की पूर्ति के लिए धन के विनियोजन को अधिकृत करता है।
- संविधान के अनुच्छेद 114 के अनुसार सरकार संसद से मंजूरी मिलने के बाद ही इस निधि से धन निकाल सकती है। वित्त विधेयक में जहां सरकार के व्यय के वित्तपोषण संबंधी प्रावधान होते हैं, वहीं विनियोग विधेयक निकाले जाने वाले धन की मात्रा और उसके उद्देश्य को स्पष्ट करता है।
- विनियोग विधेयक को पहले लोकसभा पारित करती है और फिर इसे राज्यसभा को भेजा जाता है। राज्यसभा को इस विधेयक में किसी संशोधन के लिए सिफारिश करने का अधिकार है। हालांकि यह लोकसभा का विशेषाधिकार है कि वह इन सिफारिशों को स्वीकार करे या नहीं।
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
::International::
ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में कहा-‘चीनी वायरस’ को दुनिया में फैलाने के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘‘चीनी वायरस'' की महामारी को नियंत्रित करने में विफल रहने के लिए संयुक्त राष्ट्र को चीन को जिम्मेदार ठहराना चाहिए. कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया में लगभग दस लाख लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें दो लाख अमेरिकी नागरिक शामिल हैं. ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र के लिए एक वीडियो बयान में कहा, ‘‘द्वितीय विश्व युद्ध के अंत और संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के 75 साल बाद, हम एक बार फिर एक बड़ी वैश्विक लड़ाई में लगे हुए हैं.
- ट्रंप ने मांग की कि चीन, जहां से कोरोना वायरस सामने आया है, को इस वायरस को काबू में करने के लिए विफल रहने पर जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि हम उज्ज्वल भविष्य चाहते हैं, हमें उस राष्ट्र को जवाबदेह ठहराना चाहिए जिसने इस महामारी को दुनिया में फैलाया.''ट्रंप ने कहा कि चीन ने उनके देश (अमेरिका) में उनके यात्रा प्रतिबंध की निंदा की, लेकिन वही उन्होंने (चीन) घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया और नागरिकों को उनके घरों में बंद कर दिया.
- ट्रंप ने कहा, ‘‘वायरस के शुरूआती दिनों में चीन ने घरेलू उड़ानों को तो बंद कर दिया लेकिन उड़ानों को चीन से बाहर जाने और दुनिया को संक्रमित करने की अनुमति दी.
::Economy::
सीमा पर पंगा चीन को पड़ा महंगा, भारत को निर्यात में आई भारी गिरावट
- केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में लिखित जवाब में कहा कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जुलाई के बीच चीन से आयात में काफी गिरावट आई है। अप्रैल से जुलाई के बीच चीन से आयात 16.60 अरब डॉलर रहा। पिछले साल इसी अवधि में यह 23.45 अरब डॉलर रहा था।
- गलवान घाटी की घटना के बाद चीन से आयात में भारी गिरावट दर्ज की गई है। अप्रैल-अगस्त के बीच चीन से आयात में करीब 28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वाणिज्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, अगस्त के महीने में चीन से 4.98 अरब डॉलर और जुलाई के महीने में 5.58 अरब डॉलर का आयात किया गया था।
- पीयूष गोयल ने अलग से यह भी कहा कि चीन को मिले मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लेने को लेकर फिलहाल किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जा रहा है। बाद में मीडिया से बात करते हुए गोयल ने कहा कि देश का निर्यात काफी तेजी से विकास कर रहा है।
रिलायंस रिटेल में केकेआर करेगा 5,550 करोड़ रूपय का निवेश
- वैश्विक निवेश फर्म केकेआर 1.28% इक्विटी के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ("आरआरवीएल") में 5,550 करोड़ रूपय का निवेश करेगी। यह रिलायंस रिटेल में दूसरा बड़ा निवेश है।
- सौदे में रिलायंस रिटेल की प्री-मनी इक्विटी को 4.21 लाख करोड़ रूपय आंका गया। साल की शुरुआत में केकेआर ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 11,367 करोड़ का निवेश किया था।
- यह केकेआर का रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक सहायक कंपनी में दूसरा निवेश है।
- रिलायंस रिटेल लिमिटेड के देश भर मे फैले 12 हजार से ज्यादा स्टोर्स में सालाना करीब 64 करोड़ खरीददार आते हैं। यह भारत का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से विकसित होने वाला रिटेल बिजनेस है।
- रिलायंस रिटेल के पास देश के सबसे लाभदायक रिटेल बिजनेस तमगा भी है। कंपनी खुदरा वैश्विक और घरेलू कंपनियों, छोटे उद्योगों, खुदरा व्यापारियों और किसानों का एक ऐसा तंत्र विकसित करना चाहती है, जिससे उपभोक्ताओं को किफायती मूल्य पर सेवा प्रदान की जा सके और लाखों रोजगार पैदा किए जा सकें।
::Science and tech::
अंतरिक्ष के मलबे से टकराने का था खतरा, दूसरी जगह शिफ्ट किया गया अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन
- अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) पर अंतरिक्ष यात्रियों ने एक ऐसा "युद्धाभ्यास" किया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि अंतरिक्ष के मलबे अंतरिक्ष स्टेशन से न टकराएं. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने यह जानकारी दी है.
- नासा ने दुनियाभर के देशों से पृथ्वी की कक्षा में अंतरिक्ष मलबे के बेहतर प्रबंधन का आग्रह किया है. मलबे के टकराव से बचाव के लिए अंतरिक्ष स्टेशन की कक्षा को रूसी और अमेरिकी उड़ान नियंत्रकों ने 22 सितंबर को ढाई मिनट के ऑपरेशन के दौरान दूसरी जगह आगे बढ़ाकर समायोजित किया. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया कि मलबा अंतरिक्ष स्टेशन से 1.4 किलोमीटर यानी करीब एक मील की दूरी से गुजरा.
- नासा ने कहा कि जैसे ही युद्धाभ्यास शुरू हुआ, दो रूसी और एक अमेरिकी- कुल तीन चालक दल के सदस्यों को निकट के अंतरिक्ष यान सोयुज में स्थानांतरित कर दिया गया. नासा ने कहा है कि ऐसा करना किसी भी अनहोनी से बचने के लिए ऐहतियातन आवश्यक था. नासा के मुताबिक इस ऑपरेशन के बाद अंतरिक्ष यात्री अपने सामान्य कार्यकलाप पर लौट आए.
- अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन धरती से 260 मील (420 किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी की कक्षा में करीब 17,000 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से घूमती है. इस गति में अगर कोई छोटा सा तिनका भी उससे टकराएगा तो वहां भारी नुकसान होने की आशंका है. ऐसी स्थिति में युद्धाभ्यास जरूरी हो जाता है. साल 1999 से 2018 तक नासा ने ऐसे करीब 25 अभ्यास किए हैं.
::Sports::
CSK vs RR मुकाबले ने IPL मैच में सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी की
- राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के तहत शारजाह में हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रनों से हराया। इस मुकाबले के दौरान छक्कों की झड़ी लगी और आईपीएल इतिहास में एक मैच के दौरान सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी भी हुई। राजस्थान और चेन्नई के बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर रिकॉर्ड 33 छक्के जड़े।
- इससे पहले आईपीएल में एक मैच में सबसे ज्यादा 33 छक्कों का रिकॉर्ड RCB और CSK के बीच अप्रैल 2018 में बेंगलुरु में हुए मैच के नाम दर्ज था। 2018 में CSK और KKR के बीच हुए मैच में 31 छक्के लगाए गए थे। हैरानी की बात यह है कि सबसे ज्यादा छक्के लगने वाले इन तीनों मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शामिल रही है।