UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 02 October 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 02 October 2020


::National::

देवयानी खोबरागड़े को कंबोडिया में भारत की अगली राजदूत नियुक्त किया गया

  • विदेश सेवा की अधिकारी देवयानी उत्तम खोबरागड़े को कंबोडिया में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। 
  • विदेश मंत्रालय ने 01-10-2020 को कहा कि वह जल्द ही कार्यभार संभाल सकती हैं। भारतीय विदेश सेवा की 1999 बैच की अधिकारी वर्तमान में दिल्ली स्थित मुख्यालय में संयुक्त सचिव हैं।
  • खोबरागड़े अपने करीब 21 साल के करियर में बर्लिन, इस्लामाबाद, रोम और न्यूयॉर्क में भारतीय मिशनों में काम कर चुकी हैं। 
  • 2013 में वह तब सुर्खियों में आई थीं, जब अपनी भारतीय सहायिका को कम वेतन देने के आरोप में न्यूयॉर्क में अधिकारियों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की थी। इस घटना के बाद भारत और अमेरिका के बीच बड़ा विवाद पैदा हो गया था। उस समय वह न्यू यॉर्क में भारत की उप-वाणिज्य महादूत के रूप में कार्यरत थीं।

स्वच्छ भारत अभियान के 6 साल : मोदी सरकार की उपलब्धियां बेमिसाल

  • पूरा देश महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का महत्वाकांक्षी ‘स्वच्छ भारत अभियान’ ने भी अपने 6 साल का सफर पूरा कर लिया है। 
  • इस अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर, 2014 को हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार के अथक प्रयासों का परिणाम है कि जहां देश को खुले में शौच से मुक्ति मिली, वहीं शहरों और गांवों को साफ रखने में भी इस अभियान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। 
  • स्वच्छ भारत अभियान के तहत अभी तक 4,327 शहरी स्थानीय निकायों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया जा चुका है। 66 लाख व्यक्तिगत घरेलू शौचालय और 6 लाख से अधिक सामुदाय/सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण पूरा किया गया। 
  • आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 1,319 शहर ओडीएफ + और 489 शहर ओडीएफ ++ प्रमाणित किए गए हैं। 2900 से अधिक शहरों में 59,900 शौचालयों के बारे में जानकारी गूगल मैप पर उपलब्ध है। 
  • एसडब्ल्यूएम के तहत 97 प्रतिशत वार्डों में डोर-टू-डोर कलेक्शन पूरा हो चुका है। 77 प्रतिशत वार्डों में कचरे का स्रोत पृथक्करण किया गया है, जबकि कुल 67 प्रतिशत कचरे की प्रोसेसिंग की जा रही है। 2014 में कचरे की प्रोसेसिंग का स्तर 18 प्रतिशत था, जो अब इसमे लगभग 4 गुना बढ़ोतरी हो चुकी है।
  • आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने 2018 में कचरा मुक्त शहरों की स्टार-रेटिंग के लिए प्रोटोकॉल’ (Protocol for Star-Rating of Garbage-Free Cities) लॉन्च किया। इसके अंतर्गत 7-स्टार रेटिंग सिस्टम के आधार पर शहरों की रेटिंग की जाती है। यह रेटिंग ठोस कचरा प्रबंधन के लिए निर्धारित स्वच्छता संकेतकों पर आधारित है। इस प्रोटोकॉल के अनुसार इंदौर, अंबिकापुर, नवी मुंबई, सूरत, राजकोट और मैसूरु को 5-स्टार सिटी, 86 शहरों को 3-स्टार सिटी और 64 शहरों को 1-स्टार सिटी के रूप में दर्जा दिया गया है।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::International::

एच-1बी वीजा प्रणाली में बदलाव के लिए अमेरिकी कांग्रेस में विधेयक पेश

  • अमेरिका के एक प्रभावशाली कांग्रेस सदस्य ने एच-1बी वीजा प्रणाली में बदलाव करने और घरेलू कामगारों को नौकरी से निकालने से रोकने के लिए हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स (प्रतिनिधि सभा) में एक विधेयक पेश किया.
  • अमेरिकियों को पहले नौकरी संबंधी इस विधेयक में प्रावधान है कि यदि नियोक्ताओं ने हाल ही में अपने अमेरिकी कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा है या इसकी योजना बनाई है तो उन्हें एच-1बी वीजा धारक विदेशियों की नियुक्ति की अनुमति होगी.
  • इस विधेयक में नियोक्ता को एच-1बी वीजा धारक को अमेरिकी कामगारों से अधिक भुगतान करने का प्रावधान है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि बहुत जरूरी होने पर ही विदेशी कामगार की नियुक्ति हो.
  • अमेरिकियों को नौकरी पहले देने संबंधी विधेयक में एफ-1 ओपीटी कार्यक्रम (ऐच्छिक प्रायोगिक प्रशिक्षण) भी स्थगित करने का प्रावधान है जिसके तहत सभी विदेशी विद्यार्थियों को अवधि बढ़ने योग्य कार्य परमिट मिलता है जिससे अमेरिकी स्नातकों के बीच रोजगार बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है.
  • उन्होंने कहा कि यह सस्ते विदेशी कामगारों को आने से रोकेगा क्योंकि विधेयक के तहत एच-1बी वीजा पर नियुक्ति करने वाले नियोक्ताओं को विदेशी कर्मचारी को कम से कम 1,10,000 डॉलर का भुगतान करना होगा.

::Economy::

अगले वर्ष की पहली तिमाही तक सितवे बंदरगाह को चालू करने के लिए काम कर रहे हैं भारत और म्यांमार 

  • भारत और म्यांमार अगले वर्ष की पहली तिमाही तक सितवे बंदरगाह को चालू करने के लिए काम कर रहे हैं। 
  • भारत और म्यांमार के विदेश मंत्रालयों की डिजिटल माध्यम से हुई बैठक में श्रृंगला ने यह भी कहा कि महत्वाकांक्षी भारत-म्यांमा-थाईलैंड राजमार्ग परियोजना के तहत प्रस्तावित 69 पुलों की निविदा प्रक्रिया का काम भी जल्दी शुरू होगा। 
  • उन्होंने कहा, “कोविड महामारी के कारण उत्पन्न हुई चुनौतियों के बावजूद, हम अगले वर्ष की पहली तिमाही तक सितवे बंदरगाह को चालू करने के लिए काम कर रहे हैं। 
  • त्रिपक्षीय राजमार्ग के 69 पुलों के संदर्भ में मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हम निविदा प्रक्रिया का काम जल्दी ही शुरू करेंगे।” 

जीएसटी संग्रह सितंबर में 95,480 करोड़ रुपए रहा, इस वित्त वर्ष में किसी एक महीने में सबसे अधिक

  • माल और सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह सितंबर में 95,480 करोड़ रुपये रहा, जो चालू वित्त वर्ष में अब तक किसी एक महीने में किया गया सबसे अधिक जीएसटी संग्रह है. 
  • मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सितंबर 2020 का जीएसटी संग्रह पिछले साल के इसी महीने के कुल जीएसटी संग्रह से चार प्रतिशत अधिक है.
  • इस साल सितंबर में साल भर पहले की तुलना में माल के आयात से एकत्र कर 102 प्रतिशत और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व संग्रह 105 प्रतिशत रहा.
  • बयान में कहा गया, ‘सितंबर 2020 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व 95,480 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी 17,741 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 23,131 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 47,484 करोड़ रुपये (माल के आयात से प्राप्त 22,222 करोड़ रुपये समेत) और उपकर 7,124 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 788 करोड़ रुपये सहित) रहा.’
  • इससे पहले चालू वित्त वर्ष के दौरान जीएसटी से प्राप्त राजस्व अप्रैल में 32,172 करोड़ रुपये, मई में 62,151 करोड़ रुपये, जून में 90,917 करोड़ रुपये, जुलाई में 87,422 करोड़ रुपये और अगस्त में 86,449 करोड़ रुपये रहा था.
  • सरकार ने नियमित निपटान के रूप में एकीकृत जीएसटी से केंद्रीय जीएसटी को 21,260 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी को 16,997 करोड़ रुपये दिये.
  • नियमित निपटान के बाद सितंबर 2020 महीने में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्व केंद्रीय जीएसटी के लिये 39,001 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी के लिये 40,128 करोड़ रुपये रहा.

::Science and technology::

नवंबर तक अंतरिक्ष में दुनिया का पहला ऐस्टरॉइड माइनिंग रोबोट भेजेगा चीन

  • IEEE स्पेक्ट्रम की रिपोर्ट के मुताबिक बीजिंग की एक निजी कंपनी ओरिजिन स्पेस (Origin Space) नवंबर 2020 तक अंतरिक्ष में दुनिया के पहले खनन रोबोट को भेज देगी – जिसे ‘ऐस्टरॉइड माइनिंग रोबोट’ (asteroid mining robot) नाम दिया गया है.
  • हालांकि नाम के मुताबिक ये रोबोट असल में किसी तरह की खुदाई नहीं करेगा, लेकिन इस मिशन के तहत ऐस्टरॉइड माइनिंग रोबोट की मूल्यवान संसाधनों की पहचान करने और उन्हें निकालने की क्षमताओं का शुरुआती आकलन किया जाना है.
  • 30-ग्राम के इस अंतरिक्ष यान, NEO-1 को चीनी लॉन्ग मार्च रॉकेट पर सेकेंडरी पेलोड के रूप में इस साल के आखिर तक लॉन्च किए जाने की संभावना है, जो कि 500 किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करेगा.
  • एक इंटरव्यू में ओरिजिन स्पेस के सह-संस्थापक यू तियानहोंग ने अमेरिकी मैगजीन को बताया, “इसका लक्ष्य अंतरिक्ष यान की कक्षा में काम करना, अंतरिक्ष में छोटे ऑब्जेक्ट पर जाना, स्पेसक्राफ्ट की पहचान और नियंत्रण जैसे कई कार्यों को सत्यापित और प्रदर्शित करना है.”
  • NEO-1 मिशन की प्रगति पूरी तरह से अटकलों पर आधारित है क्योंकि ऐसा प्रयास पहले कभी नहीं किया गया है. अगर ये प्रोजेक्ट सफल होता है तो इसके चलते ट्रिलियन डॉलर का उद्योग खड़ा हो सकता है. फर्म ने बताया कि ये मिशन अंतरिक्ष संसाधन उद्योग के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है.

::Sports::

एनआरएआई ने शिविर स्थगित किया, साइ ने कहा, ‘सैद्धांतिक रूप से मंजूरी’ दी

  • भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने ‘प्रशासनिक बाध्यता’ के कारण पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले वैकल्पिक राष्ट्रीय शिविर को स्थगित कर दिया जबकि भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने शुक्रवार को ‘सैद्धांतिक रूप से मंजूरी’ दे दी थी। 
  • दो महीने में यह दूसरी बार है जब राष्ट्रीय शिविर को स्थगित किया जा चुका है। पहली बार अगस्त में ऐसा हुआ जब एनआरएआई को कोविड-19 महामारी के चलते इसे स्थगित करने के लिये बाध्य होना पड़ा था। निशानेबाजों को लिखे ईमेल में एनआरएआई के सचिव राजीव भाटिया ने लिखा, ‘‘प्रशासनिक बाध्यताओं के कारण पांच अक्टूबर 2020 से डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में प्रस्तावित राइफल/पिस्टल कोचिंग शिविर स्थगित कर दिया गया। 

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट