UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 17 October 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 17 October 2020


::National::

सुप्रीम कोर्ट ने उठाया एयर पलूशन रोकने का जिम्मा, इन राज्यों में पराली जलने से रोकने के लिए बनाई समिति

  • दिल्ली एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक नई समिति का गठन किया है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने और इसकी निगरानी के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मदन बी लोकुर की अध्यक्षता में एक सदस्यीय समिति का गठन किया है।
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी उन्हें सहयोग करेंगे। कोर्ट ने आदेश दिया कि संबंधित राज्य उन्हें काम में मदद के लिए जरूरी स्टाफ और ट्रांसपोर्ट उपलब्ध करेगी। पहले से राज्यों में काम रही कमेटी भी जस्टिस लोकुर की कमेटी को रिपोर्ट करेगी। नई कमेटी हर 15 दिन में सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
  • हर साल सर्दियों से पहले पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों द्वारा खेतों में पराली जलाने से इन राज्यों सहित दिल्ली में एयर पलूशन की समस्या बढ़ जाती है। प्रदूषण का लेवल इतना बढ़ जाता है कि लोगों का सांस लेना भी दूभर हो जाता है। ऐसे में जब कोरोना महामारी फैली हुई है, प्रदूषण से और ज्यादा खतरा हो सकता है। इसलिए इस बार सुप्रीम कोर्ट ने खुद इस मामले में हस्तक्षेप किया है।

प्रधानमंत्री ने वैश्विक खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए खाद्य और कृषि संगठन की सराहना की

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज खाद्य और कृषि संगठन- एफएओ के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर 75 रुपये मूल्य का एक स्मारक सिक्का जारी किया। श्री मोदी ने हाल ही में आठ फसलों की 17 विकसित किस्म को राष्ट्र को समर्पित किया।
  • विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि खाद्य क्रान्ति की दिशा में सरकार के प्रयासों में देश का किसान महत्वपूर्ण स्तम्भ है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की विभीषिका से देश को बचाने में किसानों ने बहुमूल्य भूमिका निभाई है।
  • श्री मोदी ने कहा कि यह स्मारक सिक्का कुपोषण को कम करने में विश्व खाद्य संगठन की आधारभूत भूमिका के प्रति भारत की 130 करोड़ जनता की ओर से सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में कुपोषण के मुद्दे के समाधान के लिए बहुआयामी कदम उठाये हैं।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::international::

चीन की घेराबंदी, भारत म्यांमार को देगा सबमरीन, 

  • भारत ने म्यांमार को आईएनएस सिंधुवीर सौंपने का फैसला कर लिया है. यह फैसला दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग बढ़ाने और चीन के प्रभाव का मुकाबला करने के उद्देश्य से किया गया है. भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से आईएनएस सिंधुवीर को सौंपने का ऐलान विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की म्यांमार यात्रा के तुरंत बाद किया गया.
  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा कि म्यांमार के साथ हमारे अच्छे संबंध है. भारत, म्यांमार नौसेना को पनडुब्बी आईएनएस सिंधुवीर सौंपेगा. हम समझते हैं कि यह म्यांमार नौसेना की पहली पनडुब्बी होगी. यह हमारे सागर विजन का हिस्सा है, जिसका मकसद पड़ोसी देशों को सशक्त बनाना है.
  • आईएनएस सिंधुवीर को हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा नवीनीकृत किया गया था. इसे साल के शुरू में भारतीय नौसेना ने हिंदुस्तान शिपयार्ड को सौंप दिया गया था. यह भारतीय नौसेना के बेड़े में 10 किलो वर्ग की पनडुब्बियों में से एक है. आईएनएस सिंदूरक्षक 2013 में आग लगने से विस्फोट में नष्ट हो गया था.
  • 3,000 टन के आईएनएस सिंधुवीर को रूस और भारत दोनों ही जगहों पर लगातार हाईटेक बनाया गया है. इस लिहाज से आईएनएस सिंधुवीर नई तकनीक से लैस है और 31 साल बाद भी इसकी उपयोगिता बनी हुई है. हाल ही में विशाखापट्टनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में इसमें डीजल इलेक्ट्रिक बोट के आधुनिकीकरण पर काम किया गया है.

::Economy::

फसल वर्ष 2020-21 के लिए 30.1 करोड़ टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य

  • मानसून की बेहतर बारिश और खरीफ सत्र में खेती का अधिक रकबा होने के चलते सरकार ने फसल वर्ष 2020-21 के दौरान रिकॉर्ड 30.1 करोड़ टन के खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा है. यह आंकड़ा पिछले साल के उत्पादन से करीब 1.5 प्रतिशत अधिक है. रबी अभियान 2020 के लिये सामेवार को आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में फसल वर्ष 2020-21 (जुलाई-जून) के लिए यह लक्ष्य निर्धारित किया गया.
  • सम्मेलन खरीफ मौसम की बुवाई (गर्मी की बुवाई) की प्रगति की समीक्षा करने और रबी फसलों की योजना के लिए आयोजित किया गया था. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने इस आयोजन को संबोधित करते हुए फसल वर्ष 2019-20 में किसानों और राज्य सरकारों को 29 करोड़ 66 लाख 50 हजार टन के रिकार्ड खाद्यान्न उत्पादन के लिए बधाई दी.
  • एक सरकारी बयान में कहा गया, ''सम्मेलन में वर्ष 2020-21 के लिए 30.1 करोड़ टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.'' इस दौरान धान उत्पादन के लिये 11.96 करोड़ टन का लक्ष्य रखा गया है, जो पिछले वर्ष 11 करोड़ 84 लाख टन था. इसी प्रकार गेहूं उत्पादन के लिये 10 करोड़ 80 लाख टन का लक्ष्य तय किया गया है जो कि पिछले साल 10.76 करोड़ टन रहा था. मोटे अनाज का उत्पादन लक्ष्य, पिछले वर्ष के चार करोड़ 74 लाख 80 हजार टन के मुकाबले लगभग चार करोड़ 78 लाख टन रखा गया है.

गडकरी ने आंध्र प्रदेश में 15,592 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया, आधारशिला रखी

  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश में 15,592 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी। इनमें 16 राजमार्ग परियोजनाएं शामिल हैं जो 1,411 किलोमीटर से अधिक जबकि लंबी हैं। 
  • सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) मंत्री गडकरी ने आंध्र प्रदेश में 15,592 करोड़ रुपये की 16 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी। 
  • इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 1,411 किलोमीटर है।’’ इस मौके पर आयाजित कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि मई 2014 से पहले आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 4,193 किलोमीटर थी जो अब बढ़कर 6,860 किलोमीटर हो गयी है। 
  • इस दौरान कुल 2,667 किलोमीटर यानी 64 प्रतिशत की इसमें वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि 34,100 करोड़ रुपये के कार्य विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) चरण में हैं जबकि 25,440 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम जारी है। 
  • मंत्री ने कहा कि 18,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर 50 से 60 प्रतिशत काम हो गया है। गडकरी ने कहा कि राज्य में भारतमाला परियोजना के तहत 5,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का विकास किया जा रहा है। 

::SCIENCE AND TECH::

अंटार्कटिका: बर्फ के नीचे सदियों से दफन थी पेंग्विन कॉलोनी, छोटे-छोटे कंकड़ों ने दिया पता

  • साल 2016 में जब डॉ. स्टीवन एम्सली अंटार्कटिका के इटैलियन बेस जूकेली स्टेशन के पास पेंग्विन कॉलोनी की स्टडी कर चुके थे तो उन्होंने आसपास घूमने का फैसला किया। उन्हें पता चला था कि स्कॉट कोस्ट के पास पेंग्विन का मल मिला है लेकिन उस इलाके में किसी ऐक्टिव पेंग्विन कॉलोनी का होना न के बराबर था। आखिरी बार 100 साल पहले जब इस क्षेत्र के बारे में लिखा गया था, जब पेंग्विन का कोई जिक्र नहीं किया गया था। जब स्टीवन वहां पहुंचे तो उन्हें वहां ढेरों कंकड़ मिले। इन्हें देखकर स्टीवन को समझ आ गया कि यहां कुछ बड़ा छिपा है।
  • दरअसल, अंटार्कटिका में सूखे हुए इलाके में कंकड़ों का मिलना मुश्किल होता है। ये सिर्फ तभी मिलते हैं जब Adelie पेंग्विन भी यहां मौजूद हों। ये अपने घोंसले बनाने के लिए कंकड़ का इस्तेमाल करते हैं। इसका बाद डॉ. स्टीव ने खुद पेंग्विन के मल को देखा। आखिर में उन्हें मृत पेंग्विन दिखे। इनके पंख अभी भी लगे थे और शरीर जैसे अभी ही सड़ने लगे थे। इस इलाके में पेंग्विन कॉलोनी की मौजूदगी से हैरान डॉ. स्टीव ये अवशेष लेकर कार्बन डेटिंग कराने ले गए।

::SPORTS::

विंबलडन 2021 में लौटने के लिए तैयार है

  • विंबलडन अगले साल भी आगे बढ़ने के लिए तैयार है, भले ही ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट को बंद दरवाजे के पीछे आयोजित किया जाना है, आयोजकों ने शुक्रवार को घोषणा की।
  • कोरोनोवायरस महामारी के कारण द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार इस साल ग्रासकोर्ट चैंपियनशिप रद्द कर दी गई थी।
  • ऑल इंग्लैंड क्लब 2021 में कई परिदृश्यों की योजना बना रहा है – एक पूर्ण क्षमता वाला विंबलडन, प्रशंसकों की संख्या में कमी या टूर्नामेंट को उपस्थित दर्शकों के साथ आयोजित करना।
  • मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैली बोल्टन ने कहा, “2021 में चैंपियनशिप का आयोजन हमारी नंबर-एक प्राथमिकता है और हम उस प्राथमिकता को पूरा करने के लिए परिदृश्य-नियोजन में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।”

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट