UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 12 November 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 12 November 2020


::National::


जल पुरस्कार 2019 में तमिलनाडु को पहला स्थान


  • तमिलनाडु के जल मंत्रालय के राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2019 में ‘सामान्य श्रेणी’ में शीर्ष स्थान पर रहे।
  • एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, “पुरस्कार 11 नवंबर और 12 नवंबर को दूसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2019 वितरण समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा।”
  • मंत्रालय विभिन्न मापदंडों के आधार पर पुरस्कार बांटता है, जिसमें सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति योजनाएं जैसे चेक डैम, सूक्ष्म सिंचाई के तहत प्रदर्शन, सिंचाई कवरेज में वृद्धि, छत के शीर्ष वर्षा जल संचयन में प्रदर्शन और जल लेखांकन और ऑडिटिंग के कार्यान्वयन की स्थिति शामिल है।
  • इसमें जल निकायों की कुल संख्या, खेतों / उद्योग / सीवेज से अपशिष्ट जल का पुन: उपयोग, जल संरक्षण और सिंचाई में डेटा / आईटी प्रौद्योगिकी के प्रबंधन और उपयोग पर भी ध्यान दिया गया है।

वस्‍त्र मंत्रालय ने ‘#लोकल4दिवाली’ अभियान शुरू किया


  • हस्‍तशिल्‍प भारत की उत्तम सांस्‍कृतिक विरासत का प्रतीक है और यह देश के लोगों की आजीविका का एक महत्‍वपूर्ण स्रोत भी है।
  •  यह क्षेत्र महिला सशक्तिकरण के नजरिये से भी काफी अहम है क्‍योंकि सभी हस्‍तशिल्‍प कारीगरों और कामगारों का 55 प्रतिशत से अधिक हिस्‍सा महिला आबादी से है। 
  • कपड़ा मंत्री ने सभी लोगों से की गई एक अपील में कहा है: ‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के 9 नवम्‍बर को किए गए आह्वान से प्रेरित होकर आइए हम सब मिलकर स्‍थानीय कपड़ा और हस्‍तशिल्‍प कारोबार के प्रति अपना समर्थन व्‍यक्‍त करें। चाहे यह माटी का दीया हो या पर्दा अथवा लटकाने की कोई सामग्री, घरों में बिछाई जाने वाली चादरें, अथवा हस्‍तशिल्‍प वस्‍तुए हों जिन्हें आप अपने सगे-संबंधियों और मित्रों को उपहार देते हैं, यह दिवाली हर खरीदारी के लिहाज से महत्‍वपूर्ण है। दिवाली पर की जाने वाली खरीदारी को बुनकरों, कारीगरों, स्‍थानीय एवं छोटे कारोबारियों के जरिए प्रोत्‍साहित करने के लिए कृपया आप इसे अपने ट्वि‍टर, फेसबुक और इंस्‍टाग्राम पर दिखाए और हैशटैग ‘#लोकल4दिवाली’ का इस्‍तेमाल करें। 
  • अपनी पसंदीदा वस्‍तु – चाहे यह परिधान हो या ऐसा कोई हस्‍तशिल्‍प उत्‍पाद जिसे आप भेंट करना चाहेंगे या घर में इस्‍तेमाल करेंगे, आपने इसे जहां से खरीदा है उस व्‍यक्ति को ‘#लोकल4दिवाली’ से टैग करें। 

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट


::international::


आर्मीनिया-अजरबैजान के बीच पुतिन ने कराया युद्धविराम, नागोर्नो-काराबाख में तैनात होंगे रूसी सैनिक


  • आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच 27 सितंबर से जारी युद्ध को रोकने के लिए रूस ने कोशिशें तेज कर दी हैं। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ऐलान किया है कि रूस के हस्तक्षेप से आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच शांति पर सहमति बन गई है। पुतिन ने यह भी कहा है कि युद्धग्रस्त क्षेत्र नागोर्नो-काराबाख में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रूसी शांतिरक्षक बलों को इस इलाके में तैनात किया जाएगा।
  • पुतिन ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस समझौते से नागोर्नो-काराबाख इलाके में लंबे समय तक स्थायी और पूर्ण संघर्ष विराम की आवश्यक शर्तें स्थापित होंगी। 
  • आर्मीनिया और अजरबैजान ने भी इस शांति समझौते की पुष्टि की है। जिसके बाद माना जा रहा है कि 44 दिनों से जारी लड़ाई का अब अंत नजदीक है।
  • आर्मेनियाई प्रधानमंत्री निकोलस पशिनयान ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि रूस की मध्यस्थता में उनका अजरबैजान के साथ शांति समझौता हुआ है।
  •  अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने भी इसकी पुष्टि की। 
  • नागोर्नो-कारबाख क्षेत्र के नेता अराईक हरुतुयन ने भी ऐलान किया है कि उन्होंने शांति के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

::Economy::


मंत्रिमंडल ने 10 क्षेत्रों के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना को दी मंजूरी


  • सरकार ने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिये दूरसंचार, वाहन और औषधि समेत 10 प्रमुख क्षेत्रों के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी दे दी. 
  • इन योजनाओं पर अगले पांच साल के दौरान करीब 2 लाख करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा. 
  • योजना से घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा, अयात पर निर्भरता कम होगी और रोजगार सृजन होगा. इनमें नई योजना पर खर्च 1,45,980 करोड़ रुपये होगा.
  • सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पांच वर्षीय पीएलआई योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है. 
  • पीएलआई योजना विनिर्माताओं को प्रोत्साहन देगी और देश को ‘आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य की ओर ले जाएगी.
  • मंत्रिमंडल ने सामाजिक बुनियादी ढांचा क्षेत्र की परियोजनाओं को निवेश के लिहाज से व्यावहारिक बनाने के लिये वित्त पोषण योजना का दायरा बढ़ाने का भी निर्णय किया. 
  • यह योजना फिलहाल आर्थिक बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं के लिये ही है. 
  • सीतारमण ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने दो महत्वपूर्ण निर्णय किये...दोनों से अर्थव्यवस्था को जरूरी गति मिलेगी.... ये भारत को वैश्विक मूल्य श्रृंखला का हिस्सा बनाने में मददगार होंगी.''

SCIENCE AND TECH


आकाशगंगा में 30 करोड़ ग्रहों पर मुमकिन है जीवन, पानी के संकेत मुमकिन: NASA


  • अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA का Kepler Space Telescope मिशन साल 2018 में पूरा हो गया था। ईंधन खत्म होने से पहले आठ साल चले इस मिशन में हमारी आकाशगंग में 30 करोड़ ऐसे ग्रहों की पहचान की गई थी जहां जीवन हो सकता है। साल 2009 से 2018 के बीच नए exoplanet- ऐसे ग्रह जो किसी सितारे का चक्कर काटते हैं, उनकी खोज की कोशिश की गई।
  • ये टेलिस्कोप ऐसे ग्रहों को तलाश रहा था जो अपने सितारे से करीब उतनी ही दूरी पर हों, जितनी पर धरती सूरज से है। पहले Astronomical Journal में छापे गए अनैलेसिस के अपडेट में यह समझने की कोशिश की गई है कि इनमें से कितने ग्रहों पर जीवन की संभावना है। रिसर्चर्स का मानना है कि सूरज जैसे कम से कम आधे सितारों के चक्कर ऐसे ग्रह काट रहे हैं जिनपर पानी की मौजूदगी संभव है।
  • एक और आकलन में उम्मीद की गई है कि करीब 75 ग्रहों पर जीवन के लिए उपयुक्त परिस्थितियां हो सकती हैं। यह समझने के लिए ऐसे ग्रहों को ऑब्जर्व किया गया जिनकी सितारे से दूरी के साथ-साथ तापमान और लाइट एनर्जी भी सही मात्रा में हो।
  • स्टडी के लीड लेखक स्टीव ब्रायसन ने एक बयान जारी कर बताया है, 'Kepler ने पहले ही हमें बताया कि अरबों ग्रह मौजूद हैं लेकिन अब वह यह भी बता रहा है कि इनमें से कई पर जीवन मौजूद हो सकता है।' हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी यह संख्या निर्णायक संख्या से काफी दूर है और पानी की मौजूदगी कई अहम फैक्टर्स में से एक है। इसके बावजूद यह अपने आप में उत्साहित करने वाला है कि इनके बारे में इतनी सटीकता से पता लगाया जा सका है।
     

Sports


विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की जगह सर्बिया के बेलग्रेड में होगा विश्व कप : यूडब्ल्यूडब्ल्यू


  • यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की जगह सर्बिया के बेलग्रेड में व्यक्तिगत विश्व कप कराने का फैसला लिया है। 
  • इसकी तारीख जल्द तय होगी। 
  • इसमें जीतने वाले पहलवानों को पदक नहीं दिए जाएंगे। 
  • जीत पर अंक तय होंगे और टीम अंक के आधार पर पदक तय करके दिया जाएगा।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट