UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 22 November 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 22 November 2020


::National::


उत्तराखंड में देश का पहला मॉस गार्डन तैयार


  • उत्तराखंड में नैनीताल जिले के खुर्पाताल में भारत का पहला 'मॉस गार्डन' विकसित किया गया 
  • इस गार्डन को उत्तराखंड वन विभाग की अनुसंधान सलाहकार समिति द्वारा सीएएमपीए योजना के तहत पिछले साल जुलाई में मंजूरी दी गई थी। 
  • देश के पहले मॉस गार्डन का उद्घाटन 21-11-2020 को प्रसिद्ध जल संरक्षण कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह ने किया। 
  • उन्होंने कहा कि मॉस एक तरह की काई होती है जो दीवारों और पेड़ों पर हरे रंग की दिखाई देती है। इसका औषधि में बहुतायत में इस्तेमाल होता है। 
  • राज्य वन विभाग की अनुसंधान इकाई के प्रमुख चतुर्वेदी ने कहा कि उद्यान विकसित करने के पीछे मुख्य उद्देश्य 'मॉस' और अन्य ब्रायोफाइट्स की विभिन्न प्रजातियों का संरक्षण करना और पर्यावरण में इसके महत्व से लोगों को अवगत कराना है। 
  • मॉस गार्डन, खुर्पाताल में मॉस की लगभग 30 विभिन्न प्रजातियां और कुछ अन्य ब्रायोफाइट प्रजातियां हैं। 
  • उन्होंने बताया कि यहां पाई जाने वाली दो प्रकार की मॉस प्रजातियां यानी ह्योफिला इन्वोल्टा (सीमेंट मॉस) और प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय संघ (आईयूसीएन) की लाल सूची में शामिल ब्राचिथेलेशियम बुकानानी फिगर है। 

Kerala पुलिस अधिनियम संशोधन अध्यादेश में क्या है?


 

  • केरल (Kerala) के राज्यपाल केरल पुलिस अधिनियम (Kerala Police Act) ने केरल पुलिस अधिनियम (Kerala Police Act) संशोधन अध्यादेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इस अध्यादेश को लाने के पीछे केरल सरकार का मकसद राज्य में महिलओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ रहे साइबर क्राइम को रोकना है.

केरल पुलिस अधिनियम संशोधन अध्यादेश-

  •  इस अध्यादेश में पुलिस एक्ट के सेक्शन 118-A को मजबूत किया गया है.
  • इसमें सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति को डराने, अपमान करने या बदनाम करने पर सजा का प्रावधान है.
  • अब 5 साल तक की सजा और 10 हजार रुपये का जुर्माना हो सकता है.
  • साथ ही अध्यादेश में सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान भी है.
  •  कांग्रेस नेता वीडी सतीशन ने कहा, 'ये संविधान के अनुच्छेद-19 का उल्लंघन है, सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अनदेखी है और संविधान के खिलाफ है. 
  • विपक्ष का कहना है कि ये अध्यादेश पुलिस को असीमित ताकत देगा और साथ ही इससे प्रेस की आजादी पर भी अंकुश लगेगा.
  • कांग्रेस नेता वीडी सतीशन ने कहा, 'ये संविधान के अनुच्छेद-19 का उल्लंघन है, सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अनदेखी है और संविधान के खिलाफ है. ये विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए है जो सरकार का विरोध करते हैं. ये कानून उनके खिलाफ पुलिसराज लाने की तैयारी है.'

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट


::international::


अमेरिका में 11 या 12 दिसंबर से शुरू हो सकता है टीकाकरण कार्यक्रम


  • अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर और जर्मनी की उसकी साझेदार बायोएनटेक ने अपने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल की अनुमति लेने के लिये अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) में आवेदन किया है। 
  • एफडीए की टीके से संबंधित परामर्श समिति की 10 दिसंबर को बैठक होनी है। इसमें इस पर निर्णय हो सकता है।
  • 11 या 12 दिसंबर से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।
  • अमेरिकी कंपनी फाइजर और बायोएनटेक ने मिलकर यह वैक्सीन तैयार की है। 
  • यह वैक्सीन 95 फीसदी असरदार पाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाइजर ने अमेरिका में इस दवा की एक डोज की कीमत 20 डॉलर यानी करीब 1500 रुपये बताई है।
  • कोरोना से अमेरिका बुरी तरह प्रभावित है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में कोरोना के कुल मामले एक करोड़ 20 लाख के भी पार जा चुके हैं.

::Economy::


विदेशीमुद्रा भंडार 4.277 अरब डॉलर बढ़कर 572.771 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर


  • देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.277 अरब डॉलर की जोरदार वृद्धि के साथ 572.771 अरब डालर के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। 
  • भारतीय रिजर्व बैंक के जारी आंकड़ों में यह बताया गया। इससे पिछले छह नवंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7.779 अरब डॉलर की भारी वृद्धि के साथ 568.494 अरब डॉलर हो गया था। 
  • समीक्षाधीन अवधि में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने की बड़ी वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) का बढ़ना है। 
  • ये परिसंपत्तियां कुल विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होती है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षावधि में एफसीए 5.526 अरब डॉलर बढ़कर 530.268 अरब डॉलर हो गया। 
  • देश को अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (आईएमएफ) में मिला विशेष आहरण अधिकार 1.488 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा। समीक्षावधि में देश का आईएमएफ के पास जमा मुद्रा भंडार 1.5 करोड़ डॉलर घटकर 4.661 अरब डॉलर रह गया।

Science and Technology


समुद्री स्तरों की निगरानी करेगा Sentinel-6 satellite


  • “पृथ्वी बदल रही है, और कैसे? यह उपग्रह हमे इसे समझने में मदद करेगा” यह कहना है नासा के अर्थ साइंस डिवीजन के निदेशक, Karen St Germain का, उन्होंने यह बात एक संयुक्त अमेरिकी-यूरोपीयन उपग्रह, सेंटिनल -6 माइकल फ्रीइलिच के लिए कहा है।
  • वैश्विक समुद्र स्तर की निगरानी के लिए बनाया गया माइकल फ्रीइलिच, 21 नवंबर, 2020 को कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग एयरफोर्स बेस ( Vandenberg Air Force Base ) के स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स 4 ई ( Space Launch Complex 4E ) से एक स्पेसएक्स फाल्कन 9 (SpaceX Falcon 9 rocket ) रॉकेट पर लॉन्च किया गया।
  • सेंटिनल -6 माइकल फ्रीलीच ( Sentinel-6 Michael Freilich ) जो कथित तौर पर एक छोटे पिकअप ट्रक के आकार के बराबर है। यह सैटेलाइट समुद्री स्तर की निगरानी करते हुएआने वाले लगभग 30 वर्षों का निरंतर डेटा तैयार करेगा।
  • यह उपग्रह अमेरिका और यूरोपीय उपग्रहों के निरंतर सहयोग से बड़े पैमाने पर मौसम के पूर्वानुमान की विस्तृत जानकारी भी प्रदान करेगा। साथ ही तटरेखा के पास गुजर रहें जहाज़ों के नेविगेशन में भी सहायक साबित होगा।
  • करेन सेंट जर्मेन ने कहा : पूरी दुनिया की बदलती रूप रेखा विश्व स्तर पर समुद्र के स्तर को प्रभावित कर रही हैं, लेकिन स्थानीय समुदायों पर इसका प्रभाव व्यापक रूप से अलग होता है। इन परिवर्तनों को समझने और दुनिया भर के तटीय समुदायों को सूचित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलकर काम करने बहुत महत्वपूर्ण है,”।

Sports


भारत करेगा 2022 में महिला विश्‍व कप की मेजबानी, 


  • कोरोना महामारी के चलते फुटबॉल के खेल आयोजनों पर भी असर पड़ा है। 
  • 2022 में होने वाले अंडर-17 वूमेंस वर्ल्‍ड कप की मेजबानी भारत को दी गई है। 
  • अगले साल 2021 में होने वाले वूमेंस वर्ल्‍ड का आयोजन भारत में होने वाला था लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे एक साल आगे बढ़ा दिया गया है। 
  • फीफा ने एक बयान में कहा, "फीफा क्लब विश्व कप 2020 अब कतर में 1 से 11 फरवरी 2021 तक आयोजित किया जाएगा। 
  • कोरोना महामारी के कारण आयोजकों को ओलंपिक और यूरो 2020 जैसे प्रमुख कार्यक्रमों को स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा। 

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट