UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 06 December 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 06 December 2020


::National::


लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंहडायरेक्टर जनरल मिलिटरी ऑपरेशंस (डीजीएमओ) नियुक्त किए गए

  • डायरेक्टर जनरल मिलिटरी ऑपरेशंस (डीजीएमओ) नियुक्त किए गए लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह पदभार ग्रहण करने के बाद देश के पहले डेप्युटी आर्मी चीफ (रणनीति) होंगे।
  • परमजीत सिंह 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग का अहम हिस्सा था और फिलहाल नगरोटा में 16 कॉर्प्स के जीओसी हैं।
  • वह जम्मू-कश्मीर, चीन की सीमा से लगे पूर्वोत्तर राज्यों में सेना के ऑपरेशंस की जिम्मेदारी संभालेंगे।
  • सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत द्वारा सेना मुख्यालय की संरचना में बदलाव के तहत इस पद की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना के तहत, डेप्युटी चीफ (रणनीति) का दफ्तर मिलिटरी ऑपरेशंस और मिलिटरी इंटेलिजेंस के डायरेक्टोरेट पर नजर रखेगा। 'दो नए दफ्तर भारतीय सेना को दोनों डायरेक्टोरेट के कामकाज में समन्वय में मदद करेगा जिसका नेतृत्व फिलहाल दो अलग लेफ्टिनेंट जनरल्स करते हैं। 

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला बने एशियन ऑफ द ईयर

  • पूरी दुनिया में कहर ढा रही कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला को 'एशियन ऑफ द ईयर' चुना गया है। 
  • सिंगापुर के प्रमुख अखबार The Straits Times ने पूनावाला सहित छह लोगों को इसके लिए चुना है। 
  • पुणे स्थित दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए युनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफर्ड (University of Oxford) और ब्रिटिश-स्वीडिश दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) के साथ हाथ मिलाया है। सीरम इंस्टीट्यूट कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covidshield) का बड़े पैमाने पर उत्पादन करेगी। 
  • इंस्टीट्यूट भारत में इसका परीक्षण भी कर रहा है।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट


::international::


अंतरराष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक दिवस का महत्‍व

  • अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस हर साल 5 दिसंबर को मनाया जाता है, जो वास्‍तव में स्वयंसेवकों के प्रयासों का समर्थन करने के लिए सरकारों को प्रोत्साहित करने, स्वयंसेवकों के योगदान को मान्यता देने का एक अवसर है। 
  • दुनियाभर में कोरोना महामारी के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सामुदायिक सहभागिता में स्वयंसेवकों की भूमिका स्‍वीकार की है, जिन्‍होंने इस घातक संक्रामक रोग और इसके कारण दुनियाभर में उपजे लॉकडाउन के हालात के बीच पीड़‍ितों व प्रभावितों की मदद के लिए हरसंभव कदम उठाए। भारत सहित कई देशों में स्‍वयंसेवक लॉकडाउन के कारण प्रभावित एक बड़ी आबादी की मदद के लिए आगे आए।
  • अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस 1985 से मनाया जा रहा है, जब संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने इसकी घोषणा की थी। इस खास दिन स्‍वयंसेवकों को शांति एवं विकास में उनकी सामुदायिक सेवा के लिए याद किया जाता है और आगे भी ऐसे प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्‍साहित किया जाता है। 
  • अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस कैंपेन इस साल 15 अक्‍टूबर को ही शुरू हो गया था, जो 5 दिसंबर को अंतराष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक दिवस पर समाप्‍त हो रहा है।
  • संयुक्त राष्ट्र स्वयंसेवक (UNV) ने सामुदायिक प्रयासों में स्‍वयंसेवकों की भूमिका के महत्‍व को रेखांकित करते हुए 'टुगेदर वी कैन' यानी 'हम साथ मिलकर कर सकते हैं' एंथम पेश किया, जिसमें स्‍वयंसेवकों की भूमिका को सराहा गया। 

::Economy::


भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 575 अरब डॉलर के पार पहुंचा

  • देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) 2.518 अरब अमेरिकी डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 575.29 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ये डेटा 20 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते के लिए जारी किया है. इससे पिछले 13 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में भंडार 4.277 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 572.771 अरब डॉलर हो गया था.
  • समीक्षाधीन हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी की वजह फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) में इजाफा रहा, जो कुल रिजर्व का बड़ा हिस्सा है. RBI के साप्ताहिक डेटा के मुताबिक, FCA 2.835 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 533.103 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
  • फॉरेन करेंसी एसेट्स को डॉलर की टर्म में देखा जाता है. इसमें फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में रखे गैर-अमेरिकी यूनिट्स जैसे यूरो, पाउंड और येन में बढ़ोतरी और गिरावट का असर शामिल होता है.
     

Science and tech


ब्रिटिश टापू की ओर बढ़ रहा दुनिया का सबसे विशाल आइसबर्ग, 1 ट्रिलियन टन का बर्फीला पहाड़ टकराया तो विनाशकारी अंजाम

  • एक ट्रिलियन टन के आइसबर्ग की पहली तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जो ब्रिटिश टापू के तट की ओर बढ़ रहा है। इस बर्फीले पहाड़ की वजह से हजारों सील मछलियों, पेंग्विन और दूसरे वन्यजीवों पर खतरा मंडराने लगा है। 
  • जीवविज्ञानियों ने चेतावनी दी है कि अगर A68a नाम का यह आइसबर्ग टापू से भिड़ गया तो पर्यावरण को भयानक नुकसान हो सकता है और लाखों जानवरों के घरों पर अस्तित्व पैदा हो जाएगा। 
  • एक आकलन के मुताबिक इस आइसबर्ग का वजन एक ट्रिलियन टन है और यह सिर्फ 200 मीटर गहरा है। इसकी वजह से इसका जमीन से टकराने का खतरा दूसरे विशाल आइसबर्ग की तुलना में कहीं ज्यादा है। 
  • यह आइसबर्ग तीन साल पहले अंटार्कटिक आइस शेल्फ से कटकर अलग हो गया था और 10 हजार से ज्यादा मील का सफर तय करने के बाद दक्षिण अटलांटिक में दक्षिण जॉर्जिया से 125 मील दूर पहुंचा है। RAF की तस्वीरों में यह विशालकाय आइसबर्ग दिखा है जिसका आकार मुट्ठी की तरह है। 
  • ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वे के डॉ. ऐंड्रू फ्लेमिंग के मुताबिक अगले दो से तीन हफ्ते में इसे लेकर स्थिति साफ होगी कि क्या यह तट से टकराएगा या गुजर जाएगा। 
  • यह दक्षिण जॉर्जिया के ही आकार का है। 
  • फरवरी में महासागर में बहने के बाद A68a हजारों छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट गया लेकिन हैरान करने वाली बात रही कि वह अभी भी एक विशाल आकार में है।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit


UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट