(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा भूगोल Paper-1- 2020
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2020 भूगोल (Paper-2)
खण्ड ‘A’
1.(a) आप को दिए गए भारत के रेखामानचित्र पर निम्नलिखित सभी की स्थिति को अंकित कीजिए । अपनी क्यू.सी.ए. पुस्तिका में इन स्थानों में से प्रत्येक का भौतिक/वाणिज्यिक/आर्थिक/ पारिस्थितिक/पर्यावरणीय/सांस्कृतिक महत्त्व अधिकतम 30 शब्दों में लिखिए : 2x10-20
(i) वधावन
(ii) सलखन
(iii) कूर्ग
(iv) महू
(v) उमरोई
(vi) तूतूकुड़ी
(vii) बारगढ़
(viii) अटल सुरंग
(ix) गुरुशिखर
(x) बुम ला
1.(b) जलवायु परिवर्तन ने ऋतुओं की लय को अस्थिर कर दिया है। उदाहरणों एवं आनुभाविक साक्ष्यों सहित टिप्पणी कीजिए। 10
1.(c) ग्रामीण भारत में प्रदूषण घटाने के लिए फसल अवशेष प्रबन्धन की विधियों की विवेचना कीजिए। 10
1.(d) जम्मू एवं कश्मीर के लोगों की प्रादेशिक आकांक्षायें क्या राज्य के पुनर्गठन के माध्यम से पूरी हो पाई हैं ? मूल्यांकन कीजिए। 10
2.(a) जनजातीय उप-योजना के अन्तर्गत संरक्षित क्षेत्रों की पहचान सहित उनकी समस्याओं के समाधान हेतु आरम्भ किए गए कार्यक्रमों की विवेचना कीजिए। 20
2.(b) भारत में रंगों के आधार पर वर्गीकृत मृदा प्रकारों में विशिष्ट रासायनिक एवं खनिज विशेषताएं होती हैं । विवेचना कीजिए।
2.(c) भारत का औषधीय उद्योग कच्चे माल के आयात पर निर्भर करता है। भारत-चीन सम्बन्धों के दृष्टिकोण से इस कथन का मूल्यांकन कीजिए। 15
3.(a) भारत ने निजी क्षेत्र के लिए अपने अंतरिक्ष को उपग्रह आधारित गतिविधियों हेतु खोल दिया है। प्रमुख सुरक्षा दुश्चिन्ताओं को इंगित करते हुए इसके निहितार्थों का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए। 20
3.(b) भारत के तिलहन उत्पादक क्षेत्रों की पहचान कीजिए । साथ ही खाद्यतेल उद्योग को प्रोत्साहित करने वाले उपायों की विवेचना कीजिए । 15
3.(c) भारत में परिवर्तनशील ग्रामीण लोकगृहों का एक तर्कयुक्त भौगोलिक विवरण दीजिए । 15
4.(a) सीमावर्ती क्षेत्र विकास एक महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय प्राथमिकता है । शान्तिपूर्ण सीमाओं हेतु आवश्यक स्थितिस्थापक कदम क्या हैं ? 20
4.(b) बच्चों में रुद्धविकास एवं क्षयरोग खाद्य असुरक्षा के प्रमुख परिणाम हैं । इन समस्याओं का समाधान करने के लिए भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा उनकी उपलब्धियों की विवेचना कीजिए । 15
4.(c) आवश्यक वस्तु (संशोधन) बिल 2020 का लक्ष्य कृषि उपजों के उत्पादन, आपूर्ति एवं वितरण को नियंत्रण-मुक्त करना है । इसके क्षेत्रीय परिणामों का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए। 15
खण्ड 'B'
5.निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में लिखिए । 10x5=50
5.(a) पंचायती राज की सफलता लोगों की आधार स्तर पर सार्थक सहभागिता पर निर्भर करती है। परीक्षण कीजिए।10
5.(b) भारतीय कृषि को नीम लेपित यूरिया योजना से होने वाले लाभों को स्पष्ट कीजिए।
5.(c) नहर सिंचाई ने भारत में एकलसस्यन को जन्म दिया है । उपयुक्त उदाहरणों सहित व्याख्या कीजिए । 10
5.(d) प्रकृति में वृद्धिमान पारिस्थितिक पद-चिन्हों का प्रतिरूप असमान है। भारत के भूमि संसाधनों के सन्दर्भ में विश्लेषण कीजिए । 10
5.(e) भारत के प्रजनक एवं पराश्रयिक नगरों की चुनौतियों की पहचान कीजिए तथा उनके सम्भावित उपचार बताएं। 10
6.(a) विकास में प्रादेशिक विषमता को घटाने हेतु भारत में 'डिजिटल विभाजक' का त्वरित निवारण आवश्यक है। उपयुक्त उदाहरणों सहित विवरण प्रस्तुत कीजिए । 20
6.(b) हिमालय में हिमस्खलन एक प्रमुख ख़तरा है । इसके कारण तथा प्रशमन उपाय क्या हैं ? 15
6.(c) भारत में जनांकिकीय संक्रमण की प्रक्रिया एक समान नहीं है । जनांकिकी संक्रमण सिद्धान्त के सन्दर्भ. में इस कथन का परीक्षण कीजिए। 15
7.(a) भारत के भूकम्पी क्षेत्रों का सीमांकन करते हुए अत्यन्त संवेदनशील भूकम्पी क्षेत्रों में धारणीय मानव अधिवासों हेतु उपयुक्त हस्तक्षेप सुझाइए । 20
7.(b) ब्लू फ़्लैग प्रमाणित समुद्री तटों की विशेषतायें क्या हैं ? भारत में समुद्र तटीय पर्यटन में उनके महत्व की विवेचना कीजिए। 15
7.(c) नियोजित शहरों के चतुर्दिक विकसित नगरीय विस्तार के फलस्वरूप अनधिकृत अधिवास प्रकट होते हैं । इस प्रकार की वाह्यवृद्धि के लाभों तथा हानियों की विवेचना कीजिए ।
8.(a) भारत में ग्रामीण-नगरीय विभाजक के सन्दर्भ में श्रमशक्ति के संघटन की परिवर्तनशील प्रकृति का विश्लेषण कीजिए। 20
8.(b) दक्षिण चीन सागर में भारत के आर्थिक, समुद्री एवं सामरिक हितों का वर्णन कीजिए। 15
8.(c) भारत में रोज़गार में कमी वाले प्रदेशों हेतु किस प्रकार के कौशल प्रोत्साहन कार्यक्रम प्रारम्भ किए गए हैं ? व्याख्या कीजिए।
Click Here to Download PDF
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium