(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा कृषि Paper-1 - 2019

UPSC CIVIL SEVA AYOG

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2019 कृषि (Paper-1)

खण्ड ‘A’

1. निम्नलिखित प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में वर्णन कीजिए : 

1.(a) बायोफोर्टीफिकेशन । 

1.(b) कृषि निवेशों (Inputs) का मृदा प्रदूषण पर प्रभाव । 

1.(c) ओज़ोन परत क्षीणता (डिप्लीशन) के क्या प्रभाव हैं ? 

1.(d) भारत-गंगा के मैदानी क्षेत्रों में कृषि-वानिकी प्रणालियाँ । 

1.(e) जैविक खरपतवार प्रबंधन की वर्तमान स्थिति । 

2.(a) निम्नलिखित का उदाहरण सहित अन्तर स्पष्ट कीजिए : 

2.(a)(i) अंतर्वर्ती फसल एवं ट्रैप फसल । 

2.(a)(ii) संकीर्ण स्पेक्ट्रम एवं विस्तृत स्पेक्ट्रम खरपतवारनाशी । 

2.(a)(iii) चारा (फोडर) एवं चारा फसलें (फोरेज क्रॉप्स) । 

2.(a)(iv) सामाजिक वानिकी एवं कृषि वानिकी । 

2.(b) जैविक खेती को परिभाषित कीजिए । जैविक खेती के सामाजिक, आर्थिक एवं वातावरणिक परिमापों का विवरण दीजिए।

2.(c) फसल एवं फसल प्रणालियों का चयन फसल मौसम की अवधि पर निर्भर करता है : समीक्षात्मक टिप्पणी कीजिए। 

3.(a) देरी से बुवाई की अवस्था में, गेहूं की उपज में कैसे वृद्धि की जाए ?

3.(b) परिशुद्धि (प्रिसिजन) खेती से आप क्या समझते हैं ? परिशुद्धि खेती में प्रयोग होने वाली स्मार्ट कृषि तकनीकियों का ब्योरा दें।

3.(c) गेंहू की फसल में दी गई सूचनाओं के आधार पर खरपतवार सूचक की गणना करें तथा निष्कर्ष निकालें। 

उपचार 

मात्रा (ग्रा. सक्रि तत्व/है) 

दाने की उपज (कि.ग्रा./है) 

टी1 - सल्फोसल्फूरोन

25

5,200 

टी- आइसोप्रोटूरोन

750 

5,000

टी3 - 2,4-डी

500

4,500

टी4 - खरपतवार रहित

दो निराई 

5,500

4.(a) कृषि में सुदूर संवेदन (रिमोट सेंसिंग) एवं भौगोलिक सूचना तंत्र (जी.आई.एस.) की उपयोगिता की व्याख्या कीजिए।

4. (b) गन्ने की पेड़ी (रैटून) फसल की उपज एवं गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रबंधन विधियों का वर्णन कीजिए। 

4.(c) फसल उत्पादन में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों की व्याख्या कीजिए । 

खण्ड 'B'

5. निम्नलिखित प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में वर्णन कीजिए : 

5.(a) पर्ण रंजक चार्ट (लीफ कलर चार्ट) और इसका धान की फसल में नाईट्रोजन प्रबंधन में प्रयोग ।

5.(b) सस्यीय परिचालन (मैनीप्युलेशन) के द्वारा मृदा अपरदन (इरोज़न) की रोकथाम ।

5.(c) मृदा स्वास्थ्य कार्ड ।

5.(d) जैव-जल निकासी (बायोड्रेनेज़) तथा इसकी कमियाँ ।

5.(e) ई-एन.ए.एम. (राष्ट्रीय कृषि मंडी) तथा इसके लाभ ।

6.(a) भारत में अनुबंध खेती एवं वर्तमान परिदृश्य में इसकी प्रासंगिकता का वर्णन कीजिए।

6.(b) लवणीय एवं सोडिक मृदा में अन्तर स्पष्ट कीजिए । इन मृदाओं के प्रबंधन में कृषि तकनीकियों का ब्योरा दें।

6.(c) कार्बन पृथक्करण (सिक्वेस्ट्रेरॉन) से आप क्या समझते हैं ? कार्बन पृथक्करण सुधारने में फसल प्रणालियों की भूमिका का वर्णन करें। 

7.(a) जल-संभर (वॉटर शैड) प्रबंधन में प्रयोग होने वाली सस्यीय क्रियाओं का विस्तारित विवरण दीजिए ।

7.(b) भारत में दलहन उत्पादन की वर्तमान स्थिति क्या है ? दलहन उत्पादन बढ़ाने की बाधाओं एवं उनकी रणनीतियों का वर्णन करें।

7.(c) स्वयं-सहायता समूहों का ग्रामीण जीविका सुरक्षा में योगदान को लिखिये ।

8.(a) फॉस्फोरस पोषक तत्व की कम उपलब्धता के क्या कारण हैं ? फॉस्फोरस की उपयोग दक्षता को बढ़ाने हेतु सस्यीय क्रियाओं का विवरण दीजिए।

8.(b) कृषि रूपान्तरण (एग्रीकल्चरल ट्रांसफॉरमेशन) के लिए आधुनिक संचार तकनीकों का ब्योरा दीजिए।

8.(c) बूंद-बूंद सिंचाई विधि के क्या-क्या संघटक हैं ? ड्रिप-फर्टीगेशन के लाभों को लिखिए । 

Click Here to Download PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC MAINS HISTORY 11 YEARS SOLVED PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS HISTORY 10 Years Categorised PAPERS

Study Noted for UPSC MAINS HISTORY Optional

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit