(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा भूगोल Paper-2- 2018
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2018 भूगोल (Paper-2)
खण्ड ‘A’
1.(a) आप को दिए गए भारत के रेखामानचित्र पर निम्नलिखित सभी की स्थिति को अंकित कीजिए । अपनी क्यू.सी.ए. पुस्तिका में इन स्थानों में से प्रत्येक का भौतिक/वाणिज्यिक/आर्थिक/पारिस्थितिक/ पर्यावरणीय/सांस्कृतिक महत्त्व अधिकतम 30 शब्दों में लिखिए :
(i) श्योक नदी
(ii) मौलिन्नोंग
(iii) श्रावस्ती
(iv) कोरी संकरी खाड़ी
(v) अमरकंटक
(vi) घाटशिला
(vii) तवांग
(viii) नेय्यार
(ix) दान्डेली
(x) मुल्शी झील -
INDIA
WITH AFGHANISTAN, BANGLADESH, BHUTAN, NEPAL, MYANMAR
(BURMA), PAKISTAN AND SRI LANKA
1.(b) पूरे भारत में वर्ष 2018 की मॉनसून-पूर्व अवधि में आंधी-अंधड़ों एवं तड़ित-झंझाओं की असामान्य उग्रता की व्याख्या कीजिए ।
1.(c) भारत में जल प्रबंधन बोर्डों की स्थापना करना किस कारण एक विवादित विषय है ?
1.(d) हाल ही में हुए विकासों के मद्दे नज़र, भारत के ऊर्जा संकट का निवारण गैर-परम्परागत ऊर्जा संसाधनों के उपयोग से किस प्रकार किया जा सकता है ?
2.(a) प्रायद्वीपीय भारत के उत्तर-पश्चिमी लावा पठार तथा छोटानागपुर पठार के भौगोलिक प्रारूपों में विभेदन कीजिए।
2.(b) भारत में द्रुत नगरीकरण के सन्दर्भ में, समकालीन कृषि परिदृश्य की व्याख्या कीजिए ।
2.(c) भारत में संधारणीय आर्थिक विकास हेतु विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एस.ई.ज़ेड्स.) की उपयुक्तता का आकलन कीजिए।
3.(a) भारत में चल रहे कृषि विविधीकरण के प्रक्रम का और खाद्य सुरक्षा में उसके निहितार्थों का परीक्षण कीजिए।
3.(b) भारत के दुराग्रही ऋणात्मक व्यापार संतुलन का कारण बतलाइए।
3.(c) भारत की विलुप्त होती हुई नृजातीय भाषाई बहुलता का समालोचनात्मक आकलन कीजिए।
4.(a) भारत के दस लाख से अधिक के नगरों की परिवर्तित होती हुई नगरीय आकारिकी के प्रेरक बलों का परीक्षण कीजिए।
4.(b) हिन्द महासागरीय परिमण्डल के उभरते हुए भू-राजनैतिक परिदृश्य की विवेचना कीजिए ।
4.(c) भारत में संधारणीय (सस्टेनेबल) पर्यटन संबंधी प्रदेश विशिष्ट बाध्यताओं का एक समालोचनात्मक विवरण दीजिए।
खण्ड 'B'
5. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में लिखिए ।
5.(a) भारत से अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासियों के पीछे छुटे हुए परिवारों से संबंधित सामाजिक-आर्थिक समस्याओं की विवेचना कीजिए।
5.(b) भारत में परिवर्तनशील नदी मार्गों को और तटवती जनसंख्या पर उनके प्रभावों को उपयुक्त उदाहरणों सहित स्पष्ट कीजिए।
5.(c) भारत में नदी जल की गुणता को प्रभावित करने वाले कारकों का एक समालोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए। Make a critical appraisal of the factors affecting river water quality in India. 10
5.(d) भारत में सफल विकेंद्रित आयोजना में लोगों की सहभागिता की भूमिका की जांच कीजिए ।
5.(e) भारत में हाल ही में उपस्थित निपाह बाइरसी इंसेफेलाइटिस के सामाजिक-स्थानिक परिणामों का वर्णन कीजिए।
6.(a) भारत में जल एवं वनस्पति के संरक्षण का संवर्धन करने में शुरु किए गए प्रयत्नों को उपयुक्त उदाहरणों सहित स्पष्ट कीजिए।
6.(b) भारत में द्वीपीय प्रदेशों के एकीकृत विकास की रणनीतियों की विवेचना कीजिए ।
6.(c) भारत में सीमावर्ती क्षेत्र के विकास पर सीमा पार आतंकवाद का प्रभाव पड़ता है। उपयुक्त उदाहरणों सहित इसका परीक्षण कीजिए ।
7.(a) भारत में आरपार पाइपलाइन के जाल तंत्र को और प्रादेशिक विकास पर उसके प्रभाव को स्पष्ट कीजिए।
7.(b) भारत के प्रमुख समुद्री पत्तनों में से होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के परिवर्तनशील संघटन की विवेचना कीजिए।
7.(c) परि-नगरीकरण ने बृहत् पर्यावरणीय समस्यायों को उत्पन्न कर दिया है। भारत के राष्ट्रीय राजधानी प्रदेश (एन.सी.आर.) के सन्दर्भ में, उनके कारणों एवं परिणामों की विवेचना कीजिए।
8.(a) भारत में ग्रामीण बस्तियों की परिवर्तनशील प्रादेशिक आकारिकी का वर्णन कीजिए ।
8.(b) भारत में आर्थिक संवृद्धि को प्रोत्साहन देने में स्टार्टअप महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं । उदाहरण के साथ स्पष्ट कीजिए।
8.(c) क्या अपने पड़ोसी देशों के साथ भारत की भू-सीमा एक सांस्कृतिक विभाजक है अथवा विभाजित संस्कृति है ? उपयुक्त उदाहरणों सहित व्याख्या कीजिए।
Click Here to Download PDF
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium