(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा राजनीति विज्ञान Paper-1- 2018
(Download) UPSC IAS Mains Exam संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा- 2018 (POLITICAL SCIENCE) राजनीति विज्ञान (Paper-1)
- Exam Name: UPSC IAS Mains Political Science (राजनीति विज्ञान) (Paper-1)
- Marks: 250
- Time Allowed: 3 Hours
खण्ड A
1. निम्नलिखित में से प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणी कीजिए :
(a) जान स्टुअर्ट मिल एक 'अनिच्छुक लोकतंत्रवादी' है। - सी. एल. वेपर
(b) राजनीतिक थियोरी का ह्रास
(c) वितरणात्मक न्याय
(d) तात्विक लोकतंत्र
(e) "राज्य के विरुद्ध कुछ नहीं, इसके ऊपर कुछ नहीं, इसके आगे कुछ नहीं ।" - मुसोलिनी
2.(a) राज्य की नव-उदारवादी थियोरी का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
2.(b) न्याय के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, भेदभाव का जान राल्स द्वारा औचित्य स्थापन का विश्लेषण कीजिए।
2.(c) समता का अभिप्राय न्यायोचित बरताव है न कि समान बरताव । टिप्पणी कीजिए ।
3.(a) मानब अधिकारों की तीन पीढ़ियों से आप क्या समझते हैं ?
3.(b) लोकतंत्र पर मैकफरसन के विचारों का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए |
3.(c) शक्ति, प्राधिकार और औचित्यपूर्णता के बीच सम्बन्धों को स्पष्ट कीजिए।
4.(a) जॉन लाक उदारवाद का जनक है। स्पष्ट कीजिए।
4.(b) 'जाति का विलोपन' पर अम्बेडकर के विचारों पर चर्चा कीजिए ।
4.(c) धर्म और राजनीति पर, मैकियावेली के विचारों का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
खण्ड 'B'
5. निम्नलिखित में से प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणी कीजिए :
5.(a) 1857 का विद्रोह एक 'सिपाही बग़ावत' है या कि 'स्वतंत्रता का प्रथम संग्राम है।
5.(b) भारतीय संविधान 'वकीलों का स्वर्ग' है । – आयवर जेनिंग्स
5.(c) नवीन पंचायत राज नारी सशक्तीकरण के लिए एक प्रभावशाली साधन है ।
5.(d) वस्तु और सेवा कर (जी.एस.टी.) और 'नीट' का क्रियान्वयन भारत के संघवाद को एक प्रमुख चुनौती है।
5.(e) भारत में, राजनीतिक दलों की अपेक्षा राजनीतिक व्यक्ति अधिक महत्वपूर्ण है।
6.(a) क्या न्यायिक सक्रियता ने भारत में संसदीय लोकतंत्र को कमजोर बना दिया है या कि मजबूत बना दिया है ? विवेचना कीजिए।
6.(b) क्या उपराज्यपालों को राज्यों के राज्यपालों से अधिक शक्तियां प्राप्त हैं ? स्पष्ट कीजिए।
6.(c) उत्तर-पूर्व भारत में, नृजातीय संघर्षों का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
7.(a) पंचायत विस्तार सेवा अधिनियम (पी.ई.एस.ए.), 1996 के उपबंधों का परीक्षण कीजिए।
7.(b) भारत में उच्च सिविल सेवाओं में 'पार्श्विक प्रवेश' के पक्ष एवं विपक्ष में तर्कों का विश्लेषण कीजिए ।
7.(c) भारत में, असममित संघबाद की विवेचना कीजिए।
8.(a) भारत में कृषि संबंधी संकट के विभिन्न कारणों का परीक्षण कीजिए ।
8.(b) राष्ट्रीय राजनीति में प्रादेशिक राजनीतिक दलों की बढ़ती हुई भूमिका को स्पष्ट कीजिए।
8.(c) तूतीकोरिन, तमिलनाडु में, पर्यावरणवादी आंदोलन का समालोचनात्मक विश्लेषण कीजिए।
Click Here to Download PDF
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium