(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान Paper-2 - 2014
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2014 पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान (Paper-2)
खण्ड ‘A’
Q1. निम्नलिखित में से प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणियाँ लिखिए :
(a) जम्मू-कश्मीर में, बाढ़-प्रभावित क्षेत्रों में, बाढ़ के बाद रोग के प्रसार का नियंत्रण करने का व्यावहारिक उपागम ।
(b) कुक्कुट में जल प्रदूषण के परिणामस्वरूप गंभीर समस्या पैदा हो सकती है ।
(c) वध-पशुओं के सींग और खुर के विभिन्न उपयोग ।
(d) कोशिका विभाजन (सैल डिविज़न) से क्या तात्पर्य है ? वयस्क पशु में विभिन्न काय-ऊतकों के विभिन्न प्रकार्य लिखिए ।
(e) चिकन मांस किस प्रकार मानव स्वास्थ्य के लिए प्रतिपूर्ति कर सकता है ?
Q2. (a) संगठित डेयरी फार्म पर प्रतिरक्षीकरण (इम्यूनाइज़ेशन) की आधुनिक संकल्पनाओं और उसकी अनुसूची पर चर्चा कीजिए ।
(b) मांस की मिलावट का क्या अर्थ है ? गोमांस की मिलावट को पहचानने की विधियों का सविस्तार वर्णन कीजिए ।
(c) प्राथमिक दुग्ध संग्रह केन्द्र पर कच्चे दूध के परीक्षण और श्रेणीकरण की क्रियाविधि लिखिए। .
Q3. (a) अपनी स्वयं की बचाव कार्रवाई के रूप में उड़नशील पक्षियों के पेशी-कंकाली तंत्र (मस्कुलो-स्कैलेटल सिस्टम) पर चर्चा कीजिए ।
(b) मानव स्वास्थ्य की रक्षा करने में, पशु गुणता (ऐनिमल क्वालिटी) के सुधार के लिए विनियमों पर चर्चा कीजिए।
(c) परिधान ऊन की खरीददारी को निर्धारित करने वाले अभिलक्षणों पर चर्चा कीजिए।
Q4. (a) स्वास्थ्य ख़तरों का नियंत्रण करने में, पशुओं की मृत्यु-पूर्व देखभाल के महत्त्व पर चर्चा कीजिए।
(b) संसाधन (क्योरिंग) से क्या तात्पर्य है ? यह मांस, विशेषकर सूअर के मांस, को ख़राब होने से किस प्रकार बचाता है ?
(c) भारत में दुग्ध उत्पादों के विपणन तंत्र का वर्णन कीजिए।
खण्ड "B"
Q5. निम्नलिखित में से प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में चर्चा कीजिए :
(a) पशुओं पर क्रूरता की रोकथाम के लिए नियम और विनियम
(b) संक्रामक रोगों के नियंत्रण का अध्ययन करने के जानपदिक रोग-वैज्ञानिक उपकरण
(c) बाह्यपरजीवी (ऐक्टोपैरासाइट) जंतुबाधा (इनफैस्टेशन) की रसायनचिकित्सा
(d) कोलीनधर्मरोधी (ऐंटीकोलिनर्जिक) कारकों की भेषजगुण-वैज्ञानिक भूमिका
(e) “शून्य रोग” संकल्पना और रसायन-रोगनिरोध (कीमोप्रौफिलैक्सिस)
Q6 (a) विषालुता (टौक्सिसिटी) से आप क्या अर्थ निकालते हैं ? विषालुता के विभिन्न स्रोतों को स्पष्ट कीजिए।
(b) विषाणु (वाइरसी) रोगों के निदान के लिए, महत्त्वपूर्ण जैवरासायनिक, जैवप्रौद्योगिकीय और रोगक्षमता-वैज्ञानिक परीक्षणों का विस्तारपूर्वक वर्णन कीजिए ।
(c) कुक्कुटपालन में अपेक्षाकृत नए वैक्सीनों के उत्पादन में वर्तमान प्रगतियाँ स्पष्ट कीजिए।
Q7. (a) पशुचिकित्सीय-कानूनी जाँच (वैटिरो-लीगल इन्वेस्टिगेशन) के लिए नमूनों का संग्रह करने के पदार्थों और विधियों का विवरण प्रस्तुत कीजिए ।
(b) 'नियोप्लास्टिक' (अर्बुदीय) रोगों में रसायनचिकित्सा पर चर्चा कीजिए।
(c) बड़े पशु में सीज़री आपरेशन (सिजेरियन ऑपरेशन) के सम्बन्ध में शल्यचिकित्सीय मध्यक्षेप का वर्णन कीजिए ।
Q8. (a) तंत्रिकावैज्ञानिक विकारों (न्यूरोलोजिकल डिसऑर्डर्स) के निदान में जैवरासायनिक परीक्षणों और उनके महत्त्व का विवरण प्रस्तुत कीजिए ।
(b) पर्यावरणीय प्रदूषण के विभिन्न प्रकारों पर और पशु उत्पादन पर उसके प्रभाव पर चर्चा कीजिए ।
(c) डेयरी पशुधन के उत्पादन रोगों के निदान और उपचार की आधुनिक संकल्पनाओं पर चर्चा कीजिए ।