(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा नृविज्ञान Paper-1 - 2014
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2014 नृविज्ञान (Paper-1)
खण्ड ‘A’
Q1. निम्नलिखित में से प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणियाँ लिखिए :
(a) द्वैध वंशानुक्रम (डबल डिसेंट) .
(b) वंशावली विधि (जिनिओलोजिकल मैथड) .
(c) नृविज्ञान के प्रमुख उप-प्रभाग
(d) पारिस्थितिक (इकोलोजिकल) नृविज्ञान
(e) : नृविज्ञान में क्षेत्र कार्य (फील्ड वर्क) परंपरा
Q2. (a) समकालीन भारत में नृविज्ञान की भूमिका का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए ।
(b) क्या संस्कृति मानवजाति के लिए अनन्य है ? समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए ।
(c) स्वास्थ्य और रोग को समझने में नृविज्ञान की भूमिका पर चर्चा कीजिए । संक्रामक और असंक्रामक रोगों के संबंध में क्या विशिष्ट समझ उपलब्ध है ?
Q3. (a) सरल समाजों में विधि और न्याय की प्रकृति पर, उपयुक्त उदाहरण पेश करते हुए, चर्चा कीजिए।
(b) विवाह की परिभाषा कीजिए और मानव समाजों में विवाह के विभिन्न प्रकारों का वर्णन कीजिए ।
(c) प्रस्थिति (स्टेटस) और भूमिका (रोल) की परिभाषा कीजिए । प्रदत्त प्रस्थिति (एस्क्राइब्ड स्टेटस) और साधित प्रस्थिति (ऐचीव्ड स्टेटस) के बीच विभेदन कीजिए ।
Q4. (a) प्रकार्यवाद (फंक्शनलिज़्म) से क्या तात्पर्य है ? धर्म की समझ के कार्यपरक उपागम (फंक्शनल ऐप्रोच) पर चर्चा कीजिए ।
(b) 'जीवन-यात्रा संस्कारों' (राइट्स ऑफ पैसेज) से क्या तात्पर्य है ? जीवन-यात्रा संस्कारों की विभिन्न प्रावस्थाओं और उनके महत्त्व का वर्णन कीजिए ।
(c) राज्य और राज्यविहीन समाजों के बीच विभेदन कीजिए ।
खण्ड "B"
Q5. निम्नलिखित में से प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणियाँ लिखिए :
(a) मानव संवृद्धि का अध्ययन करने की प्रतिनिध्यात्मक (क्रॉस-सैक्शनल) विधियाँ
(b) आनुवंशिक उपबोधन. (जेनेटिक काउन्सिलिंग) . .
(c) महामारी-वैज्ञानिक (एपिडेमिओलोजिकल) नृविज्ञान
(d) एशियाई होमो इरैक्टस
(e) प्रजनन शक्ति (फर्टिलिटी) और प्रजनन क्षमता (फिकंडिटी)
Q6. (a) संवृद्धि की विभिन्न अवस्थाएँ क्या-क्या हैं ? उनमें से किसी एक का विस्तारपूर्वक वर्णन कीजिए।
(b) मानवों में टर्नर और क्लाइनफैल्टर संलक्षणों (सिन्ड्रोम्स) का वर्णन कीजिए ।
(c) उच्च तुंगताओं पर क्या प्रतिबल (स्ट्रैस) होते हैं ? निम्न पर्यावरणीय दाब का सामना करने में बेहतर हृद्-श्वसन संक्रियाएँ उच्चभूमि मूल निवासियों की किस प्रकार सहायता करती हैं ?
Q7. (a) मानव समष्टियों में जीन आवृत्तियों (फ्रिक्वेन्सी) पर प्रभाव डालने वाले कारकों पर चर्चा कीजिए ।
(b) मानवों और चिम्पैंज़ियों के बीच कंकाली भिन्नताओं को सविस्तार स्पष्ट कीजिए ।
(c) प्रजनन शक्ति पर रजोदर्शन (मेनार्के), रजोनिवृत्ति (मेनोपोज़) और अन्य जैविक घटनाओं की सार्थकता पर चर्चा कीजिए ।
Q8. (a) काल-प्रभावन (एजिंग) और जीर्णता (सिनेसेंस) पर चर्चा कीजिए । काल-प्रभावन की या तो जैविक या सामाजिक थियोरियों का वर्णन कीजिए ।
(b) पुरातत्त्वविज्ञान में निरपेक्ष काल-निर्धारण विधियों (ऐब्सोल्यूट डेटिंग मैथड्स) का, प्रत्येक विधि के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए, वर्णन कीजिए ।
(c) भारत की नवपाषाण संस्कृति का वर्णन कीजिए ।