(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा राजनीति विज्ञान Paper-1- 2010

UPSC CIVIL SEVA AYOG


संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2010 (POLITICAL SCIENCE) राजनीति विज्ञान (Paper-1)


  • Exam Name: UPSC IAS Mains Political Science (राजनीति विज्ञान) (Paper-1)
  • Marks: 250
  • Time Allowed: 3 Hours

खण्ड A

1. निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में हो :

(क) “हमारे शरीर की केशिकाओं (कैपिलरीज़) में रुधिर की भांति, समस्त तंत्र में से शक्ति प्रवाहित होती है ।"  - (फौकौल्ट)

(ख) रॉबर्ट डाल की विरूपित बहुतंत्र की संकल्पना ।

(ग) व्यक्तिगत राजनीतिक है ।'

(घ) 'अनभिज्ञता का परदा ।' . 

2. (क) लोकतंत्र की विचार-विमर्शी थियोरियों का आकलन कीजिए ।

(ख) उदारवादी नारी-अधिकारवाद और समाजवादी नारी-अधिकारवाद के बीच विस्तारपूर्वक विभेदन कीजिए ।

3. (क) मार्क्स के राज्य के करणवादी उपागम का मूल्यांकन कीजिए ।

(ख) राज्य शक्ति के संदर्भ में धर्मशास्त्र और अर्थशास्त्र के बीच समानता और वैषम्य दर्शाइए ।

4.(क) क्या आपके विचार में वैश्वीकरण के परिणामस्वरूप, आधुनिक राष्ट्र-राज्य का ह्रास होना जारी है ? अपने उत्तर के पक्ष में दलीलें दीजिए ।

(ख) मानव अधिकारों के प्रति सांस्कृतिक सापेक्षवादी उपागम का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।

खण्ड "B"

5. निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में हो :

(क) एस.एन. बनर्जी की पुस्तक. 'ए नेशन इन दि मेकिंग' में चित्रण के अनुसार भारतीय राष्ट्रवाद ।

(ख) पिछले दो दशकों के दौरान भारत के आम चुनावों में उपांतित (मार्जिनेलाइज़्ड) समुदायों के बीच राजनीतिक सहभागिता में उमड़ ।

(ग) अंतर्राज्यीय जल विवाद ।

(घ) आर्थिक उदारीकरण और भारत के राज्यों के बीच असमान विकास । 

6. (क) भारत में मानवाधिकारों के अतिक्रमणों से सम्बन्धित शिकायतों के निवारण में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की प्रभाविता का आकलन कीजिए । 

(ख) “अल्पसंख्यक धर्मनिरपेक्ष राज्य के स्वाभाविक अभिरक्षक होते हैं ।" [डी.ई. स्मिथ] । इस पर चर्चा कीजिए।

7. निम्नलिखित दृढ़कथनों का, प्रत्येक का लगभग 200 शब्दों में, समालोचनात्मक रूप से परीक्षण कीजिए और उन पर टिप्पणियाँ लिखिए : 

(क) “संविधान सभा, तत्त्वतः एक ही पार्टी के देश में, एक पार्टी निकाय थी । सभा कांग्रेस थी और कांग्रेस भारत ।" (प्रैनविल ऑस्टिन)

(ख) “भारत के संविधान के अनुच्छेद 2 और 3, संघवाद की भावना के असंगत हैं ।"

(ग) “सामूहिक उत्तरदायित्व का सिद्धांत, जैसे कि सरकार के मंत्रिमंडलीय तंत्र में है, भारत में गठबंधन सरकारों के आविर्भाव के संदर्भ में अपरदित हो गया है ।" 

8. (क) नागरिक स्वतंत्रता और मानव अधिकार आंदोलन भारतीय लोकतंत्र की क्रिया को किस-किस प्रकार प्रभावित करते . हैं ? उपयुक्त उदाहरणों के साथ अपना उत्तर दीजिए।

(ख) क्या आपके विचार में भारत में 1991-बाद के सुधार आर्थिक विकास के नेहरूवी मॉडल से सार्थक खिसकाव को चिह्नित करते हैं ? अपने उत्तर के पक्ष में दलीलें दीजिए ।

Click Here to Download PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit

<< Go Back to Main Page