(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा पशुपालन एवं पशुचिकित्सा विज्ञान Paper-2 - 2010
2
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2010 पशुपालन एवं पशुचिकित्सा विज्ञान (Paper-2)
खण्ड ‘A’
1. निम्नलिखित में प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में संक्षिप्त टिप्पणी लिखें :
(a) MMA संलक्षण (शूकरी प्रसव ज्वर), उत्पत्ति तथा लाक्षणिक अभिव्यक्तियाँ ।
(b) सुपरऑक्साइड रचना में अपमार्जन एन्जाइमों की भेषजगुणविज्ञानीय भूमिका ।
(c) गोश्त के दूषण के लिए दोषी बाह्य तथा आन्तर कारक ।
(d) आइसक्रीम के औद्योगिक निर्माण में विभिन्न संघटकों की भूमिका ।
2. (a) मादा कुक्कुट की प्रजनन प्रणाली की क्रियात्मक शारीर रचना का वर्णन करें ।
(b) गोपशुओं में ग्रासनली अवरोध तथा हार्निया के निदान का वर्णन करें तथा उसका शल्यक्रिया प्रबंधन सुझाएं ।
3. निम्नलिखित का वर्णन करें :
(a) 'पशुओं में टीकाकरण के विफल होने के कारण ।
(b) पशुचिकित्सा-विधिशास्त्र मामले में शव परीक्षण करते समय पालन किए जाने वाले नियमः ।
(c) प्रतिरक्षा-माडुलन (इम्यूनोमोडुलेशन) में बाह्य तथा आन्तर नियमन की भूमिका ।
4. (a) कुक्कुट में गमबोरो रोग की हेतुकी, विकृतिजनन, सकल. (ग्रॉस) विक्षतियाँ, निदान तथा निवारण की व्याख्या करें।
(b) गोश्त इमल्शन का तात्पर्य क्या है ? यह कैसे तैयार किया जाता है ? गोश्त वर्धन (मीट एक्सटेंशन) के लाभ व्याख्या के साथ प्रस्तुत करें ।
खण्ड-'B'
5. निम्नलिखित में प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में संक्षिप्त टिप्पणी लिखें :
(a) दूध की गुणवत्ता जांचने के लिए किए जाने वाले प्लेटफार्म जांच-परीक्षण
(b) तांत्रिकीय (न्यूरोलॉजिकल) विकारों की जांच के लिए अपनाई जाने वाली प्रविधियां
(c) गोश्त तथा गोश्त उत्पादों के लिए रूपांतरित वायुमंडलीय पैकेजिंग (माडिफाइड एटमोसफियर पैकेजिंग; MAP)
(d) पशुओं की वृद्धि तथा उत्पादन में अरुचिजनक कारकों की भूमिका ।
6. (a) पक्षी इन्फ्लुएंजा के जानपदिक-रोगविज्ञान, हेतुकी, शव परीक्षण विशिष्टताएं, निदान तथा निवारण की व्याख्या करें ।
(b) अंडा-परिरक्षण की तापस्थिरीकरण तथा तेल अभिक्रिया तकनीकों का क्या तात्पर्य है ?
7. (a) हिस्टैमिन के संश्लेषण, भंजन, उपस्थिति एवं श्वसन-क्रिया, शशक तथा श्वान के रक्तदाब, तथा ऐलर्जीजन्य प्रतिक्रियाओं पर उसकी भेषजगुणविज्ञानीय क्रियाएं पर टिप्पणी करें।
(b) ग्लैंडर्स एंड फार्सी एक्ट, 1899 के प्रावधान का विवेचन करें ।
(c) ऊष्मा-विनिमय के सिद्धांतों तथा उच्च तापमान-अल्प अवधि (HTST) विधि से दूध पास्तेरीकरण के प्रक्रम की व्याख्या करें । साथ ही HTST उपस्कर के प्रत्येक घटक के प्रकार्यों की भी व्याख्या करें ।
8. (a) पशुओं में होने वाले रोगों का निदान करने के लिए प्रयुक्त विविध आधुनिक यंत्रों तथा जैव रासायनिक परीक्षणों का वर्णन करें ।
(b) गोपशु में काला पाद रोग की हेतुकी, विकृतिजनन, लाक्षणिक विशिष्टताओं, निदान तथा निवारण की व्याख्या करें ।
Click Here to Download PDF
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium