(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा समाजशास्त्र Paper-2 - 2021
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2021 समाजशास्त्र (Paper-2)
Q1. निम्नलिखित प्रश्नों के समाजशास्त्रीय परिप्रेक्ष से संक्षिप्त उत्तर लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में हो : 10x5=50
(a) प्रारंभ में भारत में जाति-व्यवस्था अध्ययन मुख्यतः "पुस्तक-केन्द्रित" रहा । बाद में "फील्ड-व्यू" या "क्षेत्र-केन्द्रित" अध्ययन के प्रवेश से भारतीय जाति-व्यवस्था के अध्ययन में संतुलन बनाने में कैसे मदद मिली ? विवेचना करें । 10
(b) 'जाति-निर्मूलन' की अवधारणा से डॉ. भीम राव अंबेडकर का क्या तात्पर्य है ? 10
(c) भारत में नातेदारी व्यवस्था के विभिन्न प्रकारों की चर्चा करें |10
(d) भारत के गांवों को दर्शाने के लिये इस्तेमाल किये जाने वाले वाक्यांश "लघु गणतंत्र" की संक्षिप्त समालोचना प्रस्तुत करें । 10
(e) जाति की तरह की संरचनाएं गैर-हिन्दु धार्मिक समुदायों में भी होती हैं। उदाहरण के साथ विवेचना कीजिए। 10
2.(a) पहचान की राजनीति क्या है ? भारत में दलित आंदोलन के प्रमुख रुझानों की व्याख्या करें । 20
(b) क्या भारतीय समाज “पदानुक्रम" से "विभेदीकरण" की ओर अग्रसर है ? उपयुक्त उदाहरणों के साथ इस पर प्रकाश डालें। 20
(c) भारत में 'नव मध्यम वर्ग' के विशिष्ट लक्षणों की चर्चा करें। 10
3.(a) भारत के आधुनिकीकरण के सिद्धांतीकरण में प्रो. योगेन्द्र सिंह के प्रमुख योगदान की विस्तार से चर्चा करें। 20
(b) समकालीन भारत में ग्रामीण असंतोष के मुख्य कारकों का परीक्षण कीजिए । 20
(c) भारतीय शहरों में बदलते पारिवारिक संरचना के आयामों की विवेचना करें । 10
Q4.(a) अभी हाल की महामारी के दौरान "उलट-प्रवसन" के समाजशास्त्रीय कारण और निहितार्थ क्या है ?
(b) जनजातीय विकास पर जी. एस. घुरये एवं वी. एल्विन के बीच वाद-विवाद की प्रमुख विशिष्टताओं पर चर्चा कीजिए।
(c) भारत में अस्पृश्यता के विविध प्रकार क्या हैं ? आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए। 10
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium
UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री
UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit
खण्ड 'B'
Q5. निम्नलिखित प्रश्नों के समाजशास्त्रीय परिप्रेक्ष्य से संक्षिप्त उत्तर लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में हो: 10x5=50
(a)भारत में विकासात्मक योजनाओं के विचार का विश्लेषण कीजिए ।
(b) ग्रामीण विकास में सहकारी समितिओं की भूमिका पर टिप्पणी कीजिए । C
(c) शहरी झुग्गी बस्तियाँ सामाजिक बहिष्कार के स्थल हैं - व्याख्या करें |
(d) क्या क्षेत्रीयवाद अनिवार्यतः शक्ति विकेन्द्रीकरण की तरफ जाता है ? अपने उत्तर को सुसंगत उदाहरण से समझाएँ।
(e) भारतीय कृषिक परिवर्तन में तकनीक की भमिका की विवेचना कर ।
Q6.(a) नयी शिक्षा नीति के सामाजिक महत्व तथा इसके व्यवसायीकरण एवं कौशल-विकास पर जोर देने की व्याख्या करें । 20
(b) क्या 'वयोवृद्धि' भारतीय समाज में एक उभरता मुद्दा है ? भारत में वृद्ध लोगों की मुख्य समस्याओं की चर्चा करें । 20
(c) भारत में विषम लिंग-अनुपात के लिये उत्तरदायी सामाजिक-सांस्कृतिक कारकों को रेखांकित कीजिए। 10
Q7.(a) विस्थापन की समस्या विकास के विचार में अंतर्निहित है । इस कथन का आलोचनात्मक विश्लेषण कीजिए। 20
(b) बढ़ता हुआ 'संजाति केन्द्रवाद' हमारे समाज को संघर्ष की ओर ले जा रहा है । इस कथन का आकलन समुचित कारणों के साथ प्रस्तुत करें । 20
(c) क्या सामाजिक लोकतंत्र राजनीतिक लोकतंत्र की पूर्व शर्त है ? टिप्पणी कीजिए। 10
Q8.(a) सांप्रदायिक-ध्रुवीकरण में 'सोसल-मीडिया' की भूमिका की चर्चा करें । इसका मुकाबला करने के लिये उपाय बतायें । 20
(b) भारत में शहरी बसावट ग्रामीण समाज के जाति-नातेदारी की छाप को दोहराती यी प्रतीत होती है। इसके प्रमुख कारणों की विवेचना करें । 20
(c) क्या आर्थिक सशक्तिकरण' स्वतः महिलाओं में 'वास्तविक सशक्तिकरण' लाती है ? संक्षेप में भारत में महिला सशक्तिकरण के मुख्य मुद्दों का वर्णन करें। 10
Click Here to Download PDF
UPSC Mains Sociology (Optional) Study Materials
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium