सीसैट (CSAT) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) स्टडी किट: पेपर - 2 (Paper - 2)

UPSC CSAT Study Notes Hindi

सीसैट (CSAT) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) स्टडी किट  पेपर - 2 (Paper - 2)

प्रिय प्रतियोगी,
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि संघ लोक सेवा आयोग हर वर्ष सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है। यह परीक्षा एस. एस. सी., बैंकिग,  रेलवे, व अन्य परीक्षाओं की तरह सामान्य स्किल टेस्ट नहीं है। अपितु यह एक मिशन है। इसलिए इस सेवा में कैरिअर बनाने वाले वही युवा इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं, जिनमें लक्ष्य को प्राप्त करने का जुनून हो।

स्टील फ्रेम के नाम से चर्चित इस परीक्षा को पास करने के लिए प्रतियोगियों को कड़ी मेहनत करने का जजबा सही रणनीति एवे धैर्य होनी चाहिए, केवल सोचने भर से यह परीक्षा कतई पास नहीं की जा सकती। इसके साथ ही साथ स्तरीय अध्ययन सामाग्री एवं सही मार्गदर्शन भी अनिवार्य है क्योंकि लक्ष्यो एवं विचारो को वास्तविकता के धरातल पर कार्यान्वित करने के लिए संसाधनो का होना अति आवष्यक है।

जो अभ्यर्थी UPSC IAS सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होना चाहते है उन्हें बिना समय गँवाए इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि इस परीक्षा की गहराई को देखते हुए एक-एक दिन बहुत महत्त्वपूर्ण है। 0.1 अंक की कमी भी आपके सपनों को धवस्त कर सकती है। IASEXAMPORTAL.COM आपको अध्ययन सामग्री मुहैया कराने से लेकर हर स्तर पर मार्गदर्शक के रूप में आपकी सहायता करेगा।

आप मेहनत कीजिए, हम आप पर आपसे ज्यादा मेहनत करेंगे।

आप सबो को भावी नौकरशाह बनने की शुभकामना में

मुख्य विशेषताएं : 

  • यह नोट्स सरल भाषा में लिखा हुआ है।
  • इस नोट्स से आप स्वंयं पढ़कर तैयारी कर सकते है।
  • इस नोट्स को पढ़ने के बाद आपको कोई भी बुक अलग से नहीं पढ़नी होगी।
  • इस नोट्स में उन सभी विषयों का समावेश है, जिसकी जरुरत आपको तैयारी में होती है।
  • इस नोट्स में सफल विद्यार्थियों और शिक्षकों का ज्ञान व अनुभव को  सम्मिलित कर तैयार किया गया है।
  • यह आपकी तैयारी को  सही दिशा दिखाएंगे।
  • यह नोट्स स्वयं अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक है |

Price of the Kit:

  • Total price of our Study Kit is Rs 6,000 Rs 2999/- including courier charges. (60% Off only for Limited Time)

CLICK HERE TO CALL US

आप क्या प्राप्त करेंगे?

  • माध्यमः हिन्दी
  • 100% प्रतिशत UPSC पाठयक्रम
  • 1,000+ से अधिक पृष्ठ
  • 2000+ से अधिक वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  • कुल 9 पुस्तिकायें
  • हमारे विशेषज्ञों से मार्गदर्शन और सहायता

ऑनलाइन Order  (100% Safe)

In 2018, 55 Questions were asked from our study kit

In 2017, 59 Questions were asked from our study kit

प्रश्न पत्र  II (अंक 200) अवधि - 2 घंटे (Qualifying)

  • परिज्ञान या समझ
  • संचार कौशल सहित अंतरवैयक्तिक कौशल
  • तर्कसंगत विवेचन और विश्लेषणात्मक योग्यता
  • निर्णयण और समस्या समाधान
  • सामान्य मौलिक क्षमता

बुनियादी संख्याऎ (संख्याऎ और उनके संबंध, परिणाम या आकार का क्रमांक आदि) (दसवी श्रेणी स्तर के) आंकड़ों का विश्लेषण (चार्ट, ग्राफ, तालिका, आंकड़े भरना आदि) (दसवी श्रेणी) अंग्रेजी भाषा को समझने की दक्षता (दसवीं कक्षा स्तर की)

विभिन्न खण्डों के अनुसार प्रश्नपत्रों की विवेचना

बुकलेट संख्या विषय पृष्ठों की कुल संख्या
1 तार्किक क्षमता भाग -1 178
2 तार्किक क्षमता भाग -2
3 आधारभूत गणना भाग -1 228
4 आधारभूत गणना भाग -2
5 अंग्रेजी भाषा 160
6 परिच्छेद भाग -1 216
7 परिच्छेद भाग -2
8 निर्णयन क्षमता 278
9 समस्या समाधान
. संचार कौशल सहित अंतरवैयक्तिक कौशल

भुगतान विकल्प

हमारे स्टडी किट की विषय - सूची (Contents)