(Job) Assitant Professor Recruitment at Chhattisgarh Public Service Commission , Raipur

CPSC


छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर


विज्ञापन क्रमांक 11/2014/परीक्षा/दिनांक 05/09/2014

भारतीय नागरिक आैर भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियाें के अभ्यर्थि यों से छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत ‘‘सहायक प्राध्यापक‘‘ के रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आॅनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। पदों का विवरण नीचे की तालिका में दर्शित हैः-

निर्धारित आयु सीमा

अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2014 काे 21 वर्ष से कम तथा 32 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु छत्तीसगढ़ के स्थानीय/मूल निवासी अभ्यर्थी के लिए उच्चतर आयु सीमा 32 वर्ष के स्थान पर 40 वर्ष होगी।

सहायक प्राध्यापकः- (राजपत्रित, द्वितीय श्रेणी)

(क) अच्छे शैक्षणिक रिकार्ड के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकाेत्तर उपाधि स्तर में संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंक अथवा 7 बिन्दु ग्रेडिंग पद्धति में ग्रेड ‘‘बी’’ अथवा किसी भारतीय विश्वविद्यालय या किसी विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष उपाधि।

(ख) उपराेक्त अर्हताआें की पूर्ति करने के बाद भी अभ्यर्थी काे यूजीसी,सीएसआईआर द्वारा संचालित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) अथवा यूजीसी द्वारा प्रत्यायित (मान्यता प्राप्त) समतुल्य परीक्षा जैसे कि स्लेट/सेट उत्तीर्ण करना हाेगा।

(ग) उप-खण्ड (क) तथा (ख) में अन्तर्विष्ट किसी बात के हाेते हुए भी, ऐसे अभ्यर्थी , जिनके पास विश्वविद्यालय अनुदान आयाेग (एम.फिल/ पीएच.डी. प्रदान करने के लिए न्यूनतम मानक एवं प्रक्रिया) विनियम, 2009 के अनुसार पीएच.डी. उपाधि हाे या जिन्हें प्रदान की गई हाे, काे विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/संस्थान के सहायक प्राध्यापक या उसके समतुल्य स्थिति के पद में भर्ती तथा नियुक्ति के लिए नेट/स्लेट/सेट की न्य ूनतम पात्रता शर्ताें की अनिवार्य ता से छूट रहेगी।

(घ) ऐसे विषयाें में स्नातकाेत्तर कार्य क्रम, जिसके लिए नेट/स्लेट/सेट परीक्षा आयाेजित नहीं की जाती है, के लिए नेट/स्लेट/सेट की अनिवार्य ता नहीं हाेगी।

परीक्षा योजना

महत्वपूर्ण तारीख

आॅनलाइन आवेदन करने की तिथि दिनांक 10/09/2014 मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 09/10/2014 रात्रि 11:59 बजे तक

Click Here for Official Notification

Courtesy : Chhattisgarh Public Service Commission