(Paper) Ajmer Railway Recruitment Board Examination (ECRC) Solved Paper

PAPER : Ajmer Railway Recruitment Board Examination (ECRC) Solved Paper

1. बैट्री का धन ध्रुव होता है
(A) कैथोड
(B) एनोड
(C) इलेक्त्रोड़
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(B) एनोड


2. वायुमंडल क्या है ?
(A) ऑटोमेटिक नाइट्रोजन
(B) योगिक
(C) मिश्रण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (C) मिश्रण


3. फेरिक ऑक्साइड में लोहा की संयोजकता होती है -
(A) 3
(B) 2
(C)-2
(D) -3
उत्तर - (A) 3


4. इनमें से किसने सत्याग्रह सभा द्वारा अधिनियम के विरुद्ध आन्दोलन गठित किया था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) मजहरुल हक़
(D) जवाहर लाल नेहरू
उत्तर - (A) महात्मा गाँधी


5. 1858 में भारत के प्रथम वायसराय एवं अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे ?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड लौरेंस
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड कैनिंग
उत्तर - (D) लॉर्ड कैनिंग


6. यह माना जाता है कि भारत में सबसे पहले नीग्रो आए , वर्तमान ये में मुख्यतः कहाँ पाया जाता है ?
(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) अंडमान निकोबार द्वीप समूह
उत्तर - (D) अंडमान निकोबार द्वीप समूह


7. महात्मा गाँधी किस कृषक आन्दोलन से संबधित थे ?
(A) चम्पारण
(B) बर्दोली
(C) खेडा
(D) सूरत
उत्तर - (A) चम्पारण


8. निम्नलिखित में से किस देश की सीमाएं सबसे बड़ी है ?
(A) भारत
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) पाकिस्तान
उत्तर - (C) रूस


9. भारत के किस क्षेत्र में चूड़ी उद्योग स्थापित है ?
(A) आगरा
(B) फिरोजाबाद
(C) मुरादाबाद
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (B) फिरोजाबाद


10. मैक्मोहन रेखा किस देश को विभाजित करती है ?
(A) भारत-चीन
(B) भारत -बांग्लादेश
(C) भारत - पाकिस्तान
(D) पाकिस्तान - चीन
उत्तर - (A) भारत -