(Syllabus) RPSC: Syllabus For Post of Sub Inspector Police Competitive Exam
Rajasthan Public Service Commission
Syllabus For Competitive Exam For Post of Sub Inspector Police
नियमानुसार उक्त परीक्षा तीन चरणों में आयोजित कराई जाएगी ।
प्रथम चरण - आयोग द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जाऐगी जिसकी योजना एवं
पाठ्यक्रम का नीचे उल्लेख किया जा रहा है । यह लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ (Objective
Type) प्रकार की होगी ।
द्वितीय चरण - इसके तहत लिखित परीक्षा में सफल घोषित किये गये अभ्यर्थियों
की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी ।
तृतीय चरण - शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे पात्र अभ्यर्थियों को आयोग
के समक्ष व्यक्तित्व परीक्षा एवं साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जावेगा ।
The competitive examination shall include the following papers and each paper shall carry the 200 marks: -
Sl.No. | Subjects | Duration | Type of paper | Maximum Marks |
Paper I | General Hindi | 3 Hours | Objective | 200 |
Paper II | General Knowledge & General Science (To be answered in English or Hindi) |
3 Hours | Objective | 200 |
Scope of The Papers:
Paper I – GENERAL HINDI (सामान्य हिन्दी): वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Type questions)
समायावधि: 3 घंटे पूर्णांक: 200
1. वर्ण एवं ध्वनि विचार: उच्चारण, लेखन, स्वर, व्यंजन, मात्रा - पहचान और
प्रयोग, ध्वनियों का वर्गीकरण ।
2. शब्द रचना: सन्धि एवं सन्धि विच्छेद, समास, उपसर्ग, प्रत्यय ।
3. शब्द प्रकार: (क) तत्सम, अर्द्धतत्सम, तद्भव, देषज, विदेषी ।
(ख) संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, अव्यय (क्रिया विशेषण, सम्बन्ध सूचक,
विस्मयबोधक निपात)
4. शब्द ज्ञान: पर्यायवाची, विलोम, शब्द युग्मों का अर्थ भेद, वाक्यांश के
लिए सार्थक शब्द, समश्रुत भिन्नार्थक षब्द, समानार्थी शब्दों का विवेक, उपयुक्त
शब्द चयन, सम्बन्धवाची शब्दावाली।
5. शब्द शुद्धि ।
6. व्याकरणिक कोटियाँ: परसर्ग, लिंग, वचन, पुरूष, काल, वृत्ति (Mood) पक्ष
(Aspect), वाच्य (Voice) ।
7. वाक्य रचना ।
8. वाक्य प्रकार: सरल, संयुक्त, मिश्र ।
9. वाक्य शुद्धि ।
10. विराम चिह्नों का प्रयोग ।
11. मुहावरे / लोकोक्तियोँ ।
12. पारिभाषिक शब्दावली: प्रषासनिक, विधिक (विशेषतः) ।
13. अनुवाद: समतुल्य शब्द चयन, वाक्यांश का अर्थ (अंग्रेजी अवतरण)।
14. पत्र / प्रारूप लेखन ।
15. हिन्दी गद्यावतरण (2000 शब्द): शब्द, वाक्यांश, प्रष्नोत्तर, अर्थ आदि
पर आधारित ।