(Application Form) 53rd-55h Common Combined (Main) Competitive Examination, 2011

BPSC

बिहार लोक सेवा आयोग, पटना
53वीं से 55वीं सम्मिलित संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा, 2011

53वीं से 55वीं सम्मिलित संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा हेतु पूर्व प्रकाषित विज्ञापन के आलोक में दिनांक 17.04.2011 को सम्पन्न (प्रारंभिक) परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों, जिनकी कुल संख्या 15137 है, और जिनमें सामान्य कोटि (01) के 7767, अनुसूचित जाति (02) के 2272, अनुसूचित जनजाति (03) के 134, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (04) के 2561, पिछड़ा वर्ग (05) के 1686, पिछड़े वर्ग की महिला (06) कोटि के 450 उम्मीदवार एवम् 403 विकलांग उम्मीदवार हैं, से मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। साथ ही वित्त विभाग, बिहार के पत्रांक- 635, दिनांक 12.07.2011 द्वारा बिहार लेखा सेवा अन्तर्गत लेखा पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति हेतु 100 रिक्तियाँ संसूचित की गयी हैं, जिसके सम्बन्ध में विभागीय पत्रांक- 2410 वि॰(2), दिनांक 16.03.2011 द्वारा स्पष्ट किया गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार की सहमति से बिहार लेखा सेवा नियमावली में आवश्यक संशोधन के आलोक में अधियाचित पदों को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित की जाने वाली आगामी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से भरने की कार्रवाई करनी है। उक्त आलोक में बिहार लेखा सेवा अन्तर्गत लेखा पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति हेतु प्राप्त रिक्तियों को 53वीं से 55वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोतगिता परीक्षा, 2011 के अन्तर्गत निम्नलिखित शत्र्तों के साथ समाहित किया जाता है:-

‘‘बिहार लेखा सेवा के अधीन मूल पद पर नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या उससे सम्बद्ध संस्था से वाणिज्य, अर्थशास्त्र, गणित या सांख्यिकी में स्नातक की डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य होगा तथा मुख्य परीक्षा में ऐच्छिक विषय के रूप में एक विषय लेना अनिवार्य होगा।’’

मुख्य (लिखित) परीक्षा के आयोजन की अवधि के सम्बन्ध में अलग से सूचना दी जायेगी।

लिखित परीक्षा चार विषयों की होगी, जिसमें दो अनिवार्य विषय क्रमषः सामान्य हिन्दी - 100 अंक - तथा सामान्य अध्ययन (दो पत्र), प्रत्येक पत्र  200 अंकों के, हांगे। इसके अतिरिक्त निम्नांकित वैकल्पिक विषयों में से किन्ही दो विषयों को ऐच्छिक विषय के रूप में रखना अनिवार्य है। बिहार लेखा सेवा के लिए उम्मीदवारों को वाणिज्यिक शास्त्र तथा लेखा विधि, अर्थशास्त्र, गणित
अथवा सांख्यिकी में से एक विषय लेना अनिवार्य होगा। प्रत्येक वैकल्पिक विषय के दो पत्र होंगे, जिसके लिए प्रति पत्र 200 अंक निर्धारित है! 

आवेदन पत्र भरने हेतु आवष्यक निर्देष:

प्रविष्टिः ;पद्ध आवेदन निर्धारित प्रपत्र में ए-4 आकार (210´297 मिमी॰) के मोटे कागज पर आयोग के वेबसाइट  http://bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर ही भेजें। आवेदन प्रपत्र तीन पृष्ठों में ही कागज के दोनों पार होना चाहिए। निर्धारित प्रपत्र से अलग, टंकित, हस्तलिखित, मुद्रित आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

आवेदन पत्र की सभी प्रविष्टियाँ नीले/काले बाल प्वाइंट पेन से स्वहस्तलिपि में साफ-साफ अंकित करें। चूंकि आवेदन कम्प्यूटरीकृत प्रणाली द्वारा प्रोसेस किया जाना है, अतः यह अनिवार्य है कि आवेदन निर्धारित प्रपत्र में ही हो, उचित एवं पूर्ण रूप से भरा हो और उसमें कोई संषोधन/परिवर्तन/ओवरराइटिंग नहीं हो। आवेदन भरने हेतु अंग्रेजी के अन्तर्राष्ट्रीय अंकों का ही प्रयोग करें।

शुल्कः केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के लिए 75/- (पचहत्तर) रूपये $ बैंक चार्ज 50/- (पचास) रूपये; कुल 125/- (एक सौ पचीस) रूपये तथा अन्य के लिए 300/- (तीन सौ) रूपये $ बैंक चार्ज 50/- (पचास) रूपये; कुल 350/- (तीन सौ पचास) रूपये चालान के माध्यम से स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की किसी भी शाखा में जमा करें। उक्त चालान आयोग के वेबसाईट http://bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर व्यवहार में लाया जा सकता है। चालान की एक प्रति (ठच्ैब्श्े ब्वचल) आवेदन के साथ निश्चित रूप से संलग्न करें तथा तीसरी प्रति (Depositor's Copy) अपने पास सुरक्षित रखें।

अंतिम तिथिः

भरा हुआ आवेदन पत्र केवल निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट से इस प्रकार भेंजे कि शुक्रवार, दिनांक 19.08.2011 की संध्या 5.00 बजे तक परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (बेली रोड), पटना - 800001 को अवष्य प्राप्त हो जाए। ;पपद्ध यदि डाक सेवा में विलम्ब के कारण किसी अभ्यर्थी का आवेदन आयोग में निर्धारित अन्तिम तिथि के बाद प्राप्त होगा, तो वैसे आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जायेगा और इसके लिए आयोग कतई जिम्मेवार नहीं होगा।

बिहार लोक सेवा आयोग, पटना: 53वीं, 54वीं एवं 55वीं सम्मिलित संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा, 2011 हेतु आवेदन पत्र

Courtesy: bpsc.bih.nic.in