केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF AC) Exam Hindi Model Questions : SET-12
1. एक भू-समकालिक उपग्रह के परिप्रक्ष्य में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. एक भू-स्थैतिक उपग्रह, भू-समतुल्यकालिक उपग्रह का विशेष रूप है, जिसकी भू-स्थैतिक कक्षा पृथ्वी की भू-मध्य रेखा से ठीक ऊपर एक दीर्घ-वृत्ताकार कक्षा में होती है।
2. उपयोग की जाने वाली भू-समतुल्यकालिक कक्षाओं का एक अन्य प्रकार टुंड्ऱा दीर्घ-वृताकार कक्षा है।
3. वर्तमान में लगभग 3000 भू-समतुल्युकालिक उपग्रह क्रियाशील हैं।.
नीचे दिये गए कूटों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिए-
a. 1, 2 और 3
b. केवल 1
c. केवल 2
d. केवल 2 और 3
2. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
a. यदि क्षैतिज सतह से प्रक्षेपण कोण क्रमशः 75ः और 15ः हो तो दोनों स्थितियों में प्रक्षेप्य की पहुँच समान होगी ।
b. मध्य -बिंदु भर पेंडुलम की गति अधिकतम और आयामन्य होता है ।
c. मोटर बोट की तीव्र गति से उलल तरंगों को प्रघाती तरंगें कहा जाता है ।
d. किसी पात्र में द्रव के दाब को मापने वाला यंत्र मैनोमीटर है ।
3. निम्न में से कौन सा कथन सही हैं।
1. पल्मोनरी परिसंचरण हृदय के बाँयी ओर होता हैं।
2. सिस्टमैटिक परिसंचरण हृदय के बाँयी ओर होता हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।
a. केवल 2
b. केवल 1
c. दोनो 1 और 2
d. न तो 1 न ही 2
4. निम्न कथनों पर विचार कीजिए
1. वर्ग । के प्लाज्मा में एंटीबॉडी होता हैं।
2. वर्ग II के प्लाज्मा में एंटीबॉडी होता हैं।
3. वर्ग III के प्लाज्मा में एंटीबॉडी होता हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।
a. 2 और 3
b. 1 और 3
c. 1 और 2
d. उपरोक्त सभी
5. निम्न कथनो पर विचार कीजिए
1. स्तनपायों के हृदय में दो आलिन्द एवं दो निलय होते हैं।
2. मछलियों ,उभयचर एवं सरीसृप वर्ग में साइनस वेनोसस पाया जाता हैं।
उपर्युक्त में कौन सा/से सही हैं।
a 1 और 2
b. केवल 1
c. केवल 2
d. न तो 1 न ही 2
ANS: 1(b), 2(a), 3(b), 4(d), 5(a)