(Info) Bihar PSC : 3rd Bihar Finance Services (Limited) Competitive Exam, Advt. No. 14/2010

https://iasexamportal.com/images/BPSC.jpg

बिहार लोक सेवा आयोग 15, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (बेली रोड), पटना।

तृतीय वित्त सेवा (सीमित) प्रतियोगिता परीक्षा

(Info) 3rd Bihar Finance Services (Limited) Competitive Examination. (Advt. No. 14/2010)

उक्त परीक्षा दिनांक 21.09.2013 को पटना अवस्थित तीन परीक्षा कन्द्रों पर आयोजित की गयी थी जिसमें दो पत्रों (Paper) की वस्तनिष्ठ परीक्षा ली गई थी। उक्त दो पत्रो क प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला ‘A’, ‘B’, ‘C’ एवं ‘D’ क आदर्श उत्तर दिनांक 25.09.2013 से आयोग क वेबसाईट http://bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध रहेंगे।

उक्त परीक्षा में सम्मिलित (Appeared) उम्मीदवारों को एतद द्वारा सूचित किया जाता है कि जिन उम्मीदवारों को किसी भी प्रश्न पुस्तिका श्रृखला के किसी भी प्रश्न के आदर्श उत्तर पर किसी भी तरह की आपत्ति हो तो इस सम्बन्ध में प्रामाणिक साक्ष्य क साथ अपनी आपत्ति/सुझाव अपन नाम, अनक्रमांक एवं पता क साथ परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, जवाहर लाल नहरू मार्ग (बेली रोड), पटना - 800001 को स्पीड पोस्ट से इस प्रकार भेज कि वह  दिनांक 10.10.2013 की संध्या 5.00 बजे तक बिहार लोक सेवा आयोग में प्राप्त हो जाए। लिफाफा पर विज्ञापन संख्या एवं पद का नाम अवश्य लिखें। उक्त तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आपत्ति एवं सुझाव पर विचार नहीं किया जायगा।

Courtesy: Bihar Public Service Commission