(अधिसूचना) बिहार लोक सेवा आयोग प्राथमिक विद्यालयों प्रधान शिक्षक परीक्षा - 2022 (Notification) Bihar Public Service Commission Primary Schools Head Teacher Examination - 2022

(अधिसूचना) बिहार लोक सेवा आयोग प्राथमिक विद्यालयों प्रधान शिक्षक परीक्षा - 2022

(Notification) Bihar Public Service Commission Primary Schools Head Teacher Examination - 2022

विज्ञापन सं. - 04/2022 शिक्षा विभाग, बिहार के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के कुल 40506 (चालीस हज़ार पांच सौ छः) पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय नागरिक तथा बिहार राज्य के निवासी उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित है

इन रिक्त पदों की कोटिवार विवरणी निम्नवत है :-

(क)

क्रम सं.

कोटि

अनुमान्य पदों की कुल संख्या

35% क्षैतिज आरक्षण के फलस्वरूप महिलाओं के लिए अनुमान्य पदों की कुल संख्या

1.

अनारक्षित वर्ग

16204

5866

2.

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग

4046

1203

3.

अनुसूचित जाति

6477

2430

4.

अनुसूचित जनजाति

418

124

5.

अत्यंत पिछड़ा वर्ग

7290

2696

6.

पिछड़ा वर्ग

4861

1622

7.

पिछड़े वर्ग की महिलाऐ

1210

N/A

कुल

40506

13761

(ख)

2

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के पत्रांक - 2526, दिनांक 18.02.2016 के अलोक में राज्य के वैसे स्वतंत्र सेनानीयों / जिन्हे केंद्र द्वारा पेंशन स्वीकृत है। के पोता/पोती/नाती/नातीन के लिए आरक्षित (2%) कुल पदों की संख्या

810

 (ग)

दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम - 2016 के आलोक में नि:शक्तता से ग्रस्त उम्मीदवारों के लिए 04 (चार) प्रतिशत आरक्षित कुल पदों की संख्या

(i)

दृष्टि बाधित (VI)

421

(ii)

मूक बधिर (DD)

410

(iii)

अस्थि दिव्यांग (OH)

397

(iv)

मनोविकार/बहुदिव्यांग

392

वेतन:

  • प्रारम्भिक वेतन प्रकम 30,500/- एंव राज्य सरकार द्वारा समय समय पर किये जाने वाले वेतन पुनरीक्षण के आलोक में परिवर्तनीय होंगे। 

शैक्षणिक योग्यता :

  • भारत के नागरिक हो तथा बिहार का निवासी हो। 
  • Must be a citizen of India and resident of the State of Bihar.
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंको से साथ स्नातक उत्तीर्ण हो। अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति /अत्यंत पिछड़ा वर्ग/पिछड़ा वर्ग /दिव्यांग/महिला एंव आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 05 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। मौलाना महजरूल हक अरबी एंव फ़ारसी विश्वविद्यालय, पटना/ बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड डरा प्रदत्त आलिम की डिग्री एंव कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय डाटा प्रदत्त शास्त्री की डिग्री को स्नातक के समतुल्य मन जायेगा। 
  • Degree of graduation from any recognized university with having minimum 50% marks. 5% relaxation shall be given in the minimum prescribed marks to the candidates beloging to SC/ST/EBC/BC/Differently able/female and EWS. The degree of 'Aalim'obtained from Maulana Mazharul Haque Arbi & Persian University, Patna/Bihar State Madarsa Education Board and degree of Shastri from kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University will be treated to be equivalent to graduation.
  • मान्यता प्राप्त संस्था से डी.एल.एड /बी.टी./ बी.एड./बी.ए.एड./बी.एससी.एड/बी.एल.एड उत्तीर्ण हो। 
  • Having qualified D.El.Ed/B.T/B.Ed/B.Sc.Ed/B.L.Ed.
  • वर्ष 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षक हेतु शिक्षक प्रात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हो एंव वर्ष 2012 से पूर्व नियुक्त शिक्षक के लिए दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • Having qualified Teachers Eligibility Test for those teachers who have been appointed in the year 2012 or onwards and Those Teachers who have been appointed before 2012 must be qualified efficiency Examination.

उम्र सीमा:

हार सरकार पंचायतीराज संस्थान एवं नगर निकाय संस्थान अन्तर्गत कार्यरत शिक्षक के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा अलग से निर्धारित नहीं की जाएगी, परंतु अधिकतम आयु सीमा दिनांक 01.08.2021 तक वाक्य सेवानिवृत्त की उम्र जो 60 वर्ष निर्धारित है, से अधिक नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया :

लिखित परीक्षा:

(i) विज्ञापित पदों के विरूद्ध नियुक्ति हेतु सुयोग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोग द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। यह लिखित परीक्षा 150 प्रश्नों की होगी, जो वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे, जिसमें सामान्य अध्ययन- 75 अंक तथा डी.एल.एड. विषय 75 अंक का होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का निगेटिव मार्किंग होगा। परीक्षा की अवधि 02 (दो) घंटे की होगी।

साक्षात्कार:

इसमें साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा।

(ii) कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के संकल्प ज्ञापांक संख्या 2374, दिनांक 16.07.2007 एवं पत्रांक- 8706, दिनांक 01.10.2008 के अनुसार लिखित परीक्षा में शामिल सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को के में 40%, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5%, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34% एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, महिलाओं तथा निःशक्त (दिव्यांग) उम्मीदवारों को 32% न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
(iii) अंतिम रूप से सफल उम्मीदवारों से सवर्ग आवंटन संबंधी अधिमानता विभाग द्वारा प्राप्त किया जायेगा।

(iv) अंतिम रूप से सफल उम्मीदवारों के चयन के पश्चात् चयनित अभ्यर्थियों का पदस्थापन Merit-cum choice के आधार पर संबंधित जिला में शिक्षा विभाग द्वारा किया जायेगा।

(v) आयोग द्वारा विज्ञापित ऑनलाईन आवेदन पत्र में शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा योग्यता एवं अनुभव से संबंधित स्व-घोषणा के आधार पर उनकी उम्मीदवारी का मूल्यांकन किया जायेगा।

शुल्क:

(i) सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 750/- (सात सौ पचास) रूपये

(ii) केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 200/- (दो सौ रूपये

(iii) बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों के लिए 200/- (दो सौ) रूपये

(iv) दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक) के लिए 200/- (दो सौ रूपये अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाईन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा।1.

महत्वपूर्ण निर्देश :

(1) अंतिम रूप से भरे गये ऑनलाइन आवेदन को सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी उसी समय पुनः
Login कर डैशबोर्ड पर उपलब्ध "Download Filled Application Section" से भरा हुआ आवेदन डाउनलोड कर उसकी दो प्रति निश्चित रूप से प्रिंट करेंगे विज्ञापन से संबंधित वर्णित सभी प्रमाण पत्र / कागजात की प्रति अवश्य सुरक्षित रखेंगे। आयोग / शिक्षा विभाग द्वारा सत्यापन के समय या आवश्यकता अनुसार मांगे जाने पर उम्मीदवार को उक्त हार्ड कॉपी एवं सभी संबंधित प्रमाण-पत्र निश्चित रूप से प्रस्तुत करना होगा। ऑनलाईन आवेदन भरने के क्रम में उम्मीदवार निम्नांकित प्रमाण पत्रों को अपलोड करेंगे:
(a) मैट्रिक का प्रमाण-पत्र / अंक पत्र (जन्म तिथि के लिए)। (b) विज्ञापन की कंडिका-3 शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप सक्षम प्राधिकार के द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र (c) विज्ञापन की कंडिका-3 शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप अंक-पत्र ।
(d) विज्ञापन की कंडिका-3 शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र ।
(e) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण-पत्र । (1) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
(8) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र आरक्षण का दावा करने वाली विवाहित महिलाओं की जाति / क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र उनके पिता के नाम एवं पता से निर्गत होना चाहिए न कि उनके पति के नाम से

(h) दिव्यांगता का दावा करने की स्थिति में विहित प्रपत्र में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत तत्संबंधी प्रमाण-पत्र ।
(i) स्वतंत्रता सेनानी के पोता / पोती / नाती / नतिनी का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिला पदाधिकारी या उनके द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी के हस्ताक्षर से निर्गत प्रमाण-पत्र ।
(i) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) का दावा करने वाले आवेदक बिहार सरकार के अधिसूचना संख्या-2622 दिनांक-26.02.2019 के आलोक में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र | ऑनलाईन आवेदन भरने के क्रम में संलग्न प्रमाण पत्रों की सूची में अंकित प्रत्येक प्रमाण-पत्रों को अपलोड करेंगे।
9. आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन भरने मात्र से ही उनकी अभ्यर्थिता सुनिश्चित नहीं मानी जायेगी। अभ्यर्थियों की अहंता के संबंध में अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत कागजातों के आधार पर शिक्षा विभाग अंतिम निर्णय लेगा।
10. योग्यता एवं अनुभव संबंधी प्रमाण-पत्र वही मान्य होंगे, जिनका उल्लेख उम्मीदवार ने अपने मूल आवेदन-पत्र में किया है।
11. इस विज्ञापन से संबंधित सभी सूचनाएँ आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रकाशित की जाएगी, समाचार पत्रों में अलग से प्रकाशन अपेक्षित नहीं होगा। 12. उपर्युक्त विज्ञापन से संबंधित ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु विस्तृत निर्देश आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है। इस विज्ञापन के लिए निर्धारित ऑनलाईन आवेदन प्रारम्भ करने के पश्चात् किया गया परीक्षा शुल्क भुगतान किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जायेगा।
13. आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन में सभी प्रविष्टियाँ सावधानी से भरी जाए। भविष्य में किसी प्रकार का परिवर्तन / सुधार मान्य नहीं होगा किसी भी प्रकार की त्रुटि हेतु आयोग उत्तरदायी नहीं होगा एवं कोई भी प्रतिकूल परिणाम हेतु आवेदक स्वयं जिम्मेवार होंगे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

ऑनलाईन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि : दिनांक-28.03.2022
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि : दिनांक 02.05.2022

Click here for Online Apply

Click here for Download Official Notification

Courtesy: BPSC