केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) : परीक्षा पेपर 2015-सामान्य योग्यता एवं बुद्धिमत्ता (Download) CAPF (AC) Exam, 2015 Paper "General Ability and Intelligence"
केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) : परीक्षा पेपर 2017-सामान्य योग्यता एवं बुद्धिमत्ता
(Download) CAPF (AC) Exam, 2017 Paper "General Ability and Intelligence"
- सामान्य योग्यता एवं बुद्धिमत्ता
- निर्धारित समय : दो घण्टे
- अधिकतम अंक : 250
1. 1990 में अंतर-राज्य परिषद् की स्थापना का क्या उद्देश्य था ?
(a) राष्ट्रीय विकास परिषद् का प्रतिस्थापन करना
(b) संविधान के परिसंघीय उपबंधों को सुदृढ़ करना
(c) न्यायपालिका तथा सरकार के मध्य सांस्थानिक अंतरापृष्ठ (इंटरफेस) के रूप में होना
(d) स्थानीय प्रथागत निकायों को सदस्यता प्रदान करना
2. निम्नलिखित में से कौनसा एक, गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय अर्धसैनिक बल नहीं है ?
(a) केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
(b) केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल
(c) लद्दाख स्काउट्स
(d) सीमा सुरक्षा बल
3. निम्नलिखित प्रश्नांश में दो कथन हैं, कथन-I और कथन-I। इन दोनों कथनों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कर इन प्रश्नांशों के उत्तर नीचे दिए गए कूट की सहायता से चुनिए :
(a) दोनों कथन अलग-अलग सत्य हैं, और कथन-II, कथन-I का सही स्पष्टीकरण है।
(b) दोनों कथन अलग-अलग सत्य हैं, किंतु कथन-II, कथन-1 का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) कथन-1 सत्य है, किंतु कथन-I असत्य है।
(d) कथन -I असत्य है, किंतु कथन-II सत्य है।
कथन-1 : 19 वीं तथा 20 वीं शताब्दियों में विश्व के विनिर्माण उत्पादन मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट) के भारत में अंश में निरंतर ह्रास हुआ
कथन-I : भारत में औपनिवेशिक शासन के दौरान उत्पादन में कोई आत्यंतिक हास नहीं हुआ
4. भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक को पद से केवल किसके द्वारा हटाया जा सकता है ?
(a) संघ के मंत्रिमंडल के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा
(b) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा
(C) भारत की संसद के दोनों सदनों में संबोधन के उपरांत राष्ट्रपति द्वारा
(d) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा
5. निम्नलिखित में से कौन सा एक, रक्षा मंत्रालय के नियंत्रण में है ?
(a) भारत तिब्बत सीमा पुलिस
(b) राष्ट्रीय राइफल्स
(C) राष्ट्रीय सुरक्षा गारद
(d) सशस्त्र सीमा बल
(e-Book)Download CAPF (AC) Previous Year Exam Papers e-Book (Hindi)
Click Here to Download full Paper
DOWNLOAD CAPF-AC Exam Question Papers PDF
DOWNLOAD CAPF-AC Exam SOLVED Question Papers PDF
DOWNLOAD CAPF-AC Exam Current Affairs PDF
केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) के लिये स्टडी किट (CAPF-HINDI)
Study Material for CAPF-AC Exam
6. निम्नलिखित कथनों में से, औपनिवेशिक भारत में ब्रिटिश कंपनियों द्वारा रेलवे के निर्माण से संबंधित कौन सा/से कथन सही नहीं है/हैं ?
1. भारत सरकार द्वारा कंपनियों को उनके निवेश पर 5 प्रतिशत का प्रतिलाभ प्रत्याभूत किया गया था
2. रेलवे का प्रबंधन प्रमुखत: सरकार द्वारा किया जाना था।
3. अधिमानी मालभाड़े की कोई पद्धति नहीं
4. कंपनियों को सरकार से भूमि निशुल्क मिलनी थी।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 4
(d) 2, 3 और 4
7. ग्रेनविल ऑस्टिन के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा/से, संविधाननिर्माण में भारत का के अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान था/थे ?
(a) बहुसंख्यक शासन तथा अल्पसंख्यकों के अधिकार
(b) सर्वसम्मति तथा समायोजन
(C) सामाजिक क्रांति तथा राजनीतिक स्वतंत्रता
(d) असममित परिसंघीय संरचना
8. जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैन्ट्री क्या है ?
(a) केन्द्रीय अर्धसैनिक बल
(b) जम्मू-कश्मीर राज्य द्वारा अनुरक्षित बल
(c) भारतीय सेना की एक रेजिमेंट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. निम्नलिखित में से कौन से, भारत छोड़ो आंदोलन के प्रमुख चरणों को निरूपित करते हैं ?
1. हड़तालें, बहिष्कार एवं नगरीय केन्द्रों पर घरने
2. औपनिवेशिक शासन तथा सत्ता के अनेक प्रतीकों और साधनों यथा रेलवेटेलीग्राफ लाइनों एवं सरकारी भवनों पर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक हमले
3. होम रूल लीगों का गठन
4. कर्नाटक पद्धति''
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1 और 2
(b) 2, 3 और 4
(C) 1, 2 और 4
(d) केवल 1 और 4
10. भारत के संविधान के अनुच्छेद 371 G में दिए गए विशिष्ट उपबंध किस राज्य से संबंधित हैं ?
(a) जम्मूकश्मीर
(b) झारखंड
(C) मिज़ोरम
(d) नागालैंड
11. निम्नलिखित में से किसने वर्ष 2014 में अपने पद से त्यागपत्र दिया ?
(a) वायुसेना प्रमुख
(b) नौसेना प्रमुख
(C) तट रक्षक महानिदेशक
(d) एकीकृत रक्षा स्टाफ प्रमुख
12. निम्नलिखित में से कौन सा/से आरआईएन. विद्रोह का भाग नहीं था/थे ?
1. इंडियन नेशनल आर्मी
2. एचएमआईएसतलवार
3. नेवल रेटिंग्स द्वारा भूख हड़ताल
4. लॉर्ड इरविन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(C) 1 और 4
(d) केवल 4
13. न्यायालय में समावेदन करने में सुने जाने का अधिकार' नियम (लोकस स्टैं डाइ रूल) को किस वाद के द्वारा उदार बनाया गया ?
(a) एसआरबोम्मई बनाम भारत संघ
(b) मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ
(C) एसपी. गुप्ता बनाम भारत संघ
(d) केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य
14. रक्षा अधिग्रहण परिषद् की अध्यक्षता कौन करता हैं ?
(a) रक्षामंत्री
(b) रक्षा सचिव
(c) एकीकृत रक्षा स्टाफ प्रमुख
(d) महानिदेशक (अधिग्रहण)
15. बाल गंगाधर तिलक किससे संबंधित थे ?
1. पूना सार्वजनिक सभा
2. सहमति की आयु विधेयक (दी एज आफ कन्सेन्ट बिल)
3. गौरक्षिणी सभा
4. आत्मीय सभा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1 और 2
(b) 1, 2 और 4
(c) 3 और 4
(d) केवल 2 और 4
16. भारत के संविधान के अनुच्छेद 350A के अधीन उपबंध किससे संबंधित हैं ?
(a) नागरिकों के किसी भी वर्ग का अपनी विशेष भाषा तथा संस्कृति को संरक्षित करने का अधिकार
(b) सिख समुदाय का कृपाण साथ रखने तथा धारण करने का अधिकार
(c) प्राथमिक स्तर पर मात-भाषा में शिक्षा की सुविधाओं की व्यवस्था करने का उपबंध
(d) अल्पसंख्यक-प्रबंधित शिक्षण संस्थानों को राज्य से प्राप्त होने वाली सहायता में भेदभाव से
17. भारतीय सेना में कौन सा रैंक भारतीय नौसेना के कमोडोर के समतुल्य है ?
(a) ब्रिगेडियर
(b) लेफ्टिनेंट कर्नल
(c) कर्नल
(d) मेजर जनरल
18. कैबिनेट मिशन के प्रस्तावों में कौनसे सम्मिलित नहीं थे ?
1. भारत संघ के लिए त्रिस्तरीय संरचना जिसमें प्रांत तथा भारतीय रजवाड़े दोनों सम्मिलित हों
2. संविधान सभा का गठन
3. छ: मुस्लिम बहुल राज्यों से संपूर्ण प्रभुत्व- संपन्न पाकिस्तान का सृजन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1 और 3
(b) केवल 3
(c) केवल 2
(d) 1 और 2
19. भारत में शिक्षा का अधिकार अधिनियम द्वारा निम्नलिखित में से किनका उपबंध किया गया है ?
1. बच्चों का आसपास के विद्यालय में, प्राथमिक शिक्षा पूरी होने तक निशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा का अधिकार
2. शिक्षकों के, दशवार्षिक जनगणनाराज्य विधानमंडलों जैसे स्थानीय प्राधिकरणऔर संसद के निर्वाचनों तथा आपदा राहत के अतिरिक्त, गैरशैक्षणिक कार्यों के लिए परिनियोजन पर प्रतिबंध
3. अल्पसंख्यकों का शिक्षा संस्थाओं की स्थापना तथा प्रशासन का अधिकार
4. किसी भी नागरिक को राज्य द्वारा पोषित अथवा राज्य निधियों से सहायता प्राप्त किसी भी शैक्षणिक संस्था में केवल धर्मप्रजाति, जाति, भाषा अथवा इनमें से किसी भी एक के आधार पर प्रवेश से वंचित नहीं किया जाएगा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर
(a) 1, 2 और 4
(b) 1 और 3
(c) केवल 2 और 4
(d) केवल 1 और 2
20आईएनएस. विक्रमादित्य किसका नाम है ?
(a) विमान वाहक पोत
(b) नाभिकीय पनडुब्बी
(c) नाविकों के लिए स्मारक
(d) नौसेना अस्पताल
21. निम्नलिखित में से, भारत की स्वतंत्रता तथा विभाजन से संबंधित कौन सा एक कथन सही नहीं है ?
(a) फरवरी 1947 में ब्रिटिश प्रधानमंत्री एटली ने घोषणा की कि ब्रिटिश किसी भी परिस्थिति में भारतीयों को सत्ता हस्तांतरण नहीं करेंगे
(b) लॉर्ड वैवल ने 31 मार्च 1948 तक भारत से ब्रिटिश की पूर्ण वापसी की वकालत की
(c) लॉर्ड माउंटबैटन सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया में तेजी लाए
(d) नेहरू के विरोध के कारण बाल्कन योजना' (प्लान बाल्कन) का परित्याग कर दिया। गया
22. भारत के संविधान के अनुच्छेद 3 के अनुसार संसद विधि द्वारा
1. किसी भी देश पर आक्रमण की घोषणा कर सकेगी
2. किसी भी राज्य की सीमाओं में परिवर्तन कर सकेगी।
3. किसी भी राज्य का क्षेत्रफल बढ़ा सकेगी
4. किसी भी राज्य के अंतर्गत स्वायत्त परिषद् की स्थापना कर सकेगी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर
(a) केवल 3
(b) 1, 2 और 4
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
23. निम्नलिखित में से कौन सा एक, अंडमान तथा निकोबार द्वीप कमान का सर्वोत्तम वर्णन करता है ?
(a) साइबर सुरक्षा कमान
(b) थल सेना, नौसेना, वायुसेना तथा तटरक्षक बल की एकीकृत कमान
(c) नौसेना तथा तटरक्षक बल की एकीकृत कमान
(d) भारतीय नौसेना की एक कमान
24. सूची 1 को सूची-I से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची I सूची II
(कृषकआंदोलन) (नेताअनुयायी)
A. बाकाश्त भूमि आंदोलन 1. बाबा रामचन्द्र
B. एका आंदोलन 2. कुन्हम्मद हाजी
C. मोपला विद्रोह 3. मदारी पासी
D. अवध किसान आंदोलन 4. कार्यानंद शर्मा
कूट :
A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 4 2 3 1
(c) 1 2 3 4
(d) 1 3 2 4
25. निम्नलिखित में से किन समितियों ने निर्वाचन सुधारों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की हैं ?
1. दिनेश गोस्वामी समिति
2. तारकुंडे समिति
3. इंद्रजीत गुप्त समिति
4. बलवंतराय मेहता समिति
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) 1, 3 और 4
(b) 2 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 3 और 4
26. ब्रह्मोस (BrahMos) किसका नाम है ?
(a) छोटीदूरी का पराध्वनिक क्रूज़ प्रक्षेपास्त्र
(b) वायु सुरक्षा तोप
(c) सैनिक उपग्रह
(d) बहु-राकेट लांचर
27. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची I सूची II
(आंदोलन) (जनाधार/अनुसरण )
A. बारदोली सत्याग्रह 1. बरगदार
B. तिभागा 2. कालीरज
c. सत्यशोधक समाज 3. मुंडा
D. उलगुलान 4. कुणबी कृषक
A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 2 1 4 3
(c) 3 4 1 2
(d) 3 1 4 2
28. भारत के संविधान के अनुच्छेद 355 के अधीन संघ का यह दायित्व है कि वह :
(a) बाह्य आक्रमण और आंतरिक अशांति से राज्य की संरक्षा करें
(b) किसी भी राज्य पर संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार अनुज्ञात करें
(c) यह घोषणा करे कि किसी राज्य विधान मंडल के अधिकार संसद द्वारा अथवा संसद के प्राधिकार के अधीन प्रयोज्य होंगे
(d) संसद को अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति की सूची में किसी भी जाति, प्रजाति अथवा जनजाति को सम्मिलित अथवा अपवर्जित करने को अनुज्ञात करे
29. रक्षा क्षेत्रक में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की वर्तमान सीमा क्या है (01.01.2015 की स्थिति के अनुसार) ?
(a) 26%
(b) 49%
(c) 74%
(d) 100%
(e-Book)Download CAPF (AC) Previous Year Exam Papers e-Book (Hindi)
Click Here to Download full Paper
DOWNLOAD CAPF-AC Exam Question Papers PDF
DOWNLOAD CAPF-AC Exam SOLVED Question Papers PDF
DOWNLOAD CAPF-AC Exam Current Affairs PDF
केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) के लिये स्टडी किट (CAPF-HINDI)
Study Material for CAPF-AC Exam
30. सेनाध्यक्षों की समिति (चीफ्स आफ स्टाफ कमेटी) के अध्यक्ष के रूप में कौन कार्य करता है ?
(a) रक्षामंत्री
(b) तीनों सेनाओं के अध्यक्षों में सबसे लंबे समय तक सेवारत सेनाध्यक्ष
(C) एकीकृत रक्षा स्टाफ (इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ) का प्रमुख
(d) थल सेनाध्यक्ष
31. निम्नलिखित में से कौन सी एक, भारत में होम रूल आंदोलन की विशेषता नहीं थी ?
(a) बहिष्कार तथा धरना
(b) एक अखिल भारतीय होम रूल संगठन के स्थान पर दो पृथक होम रूल लीग
(c) चर्चा समूहों तथा वाचनालयों की स्थापना
(d) पुस्तिकाओं पंफलेट्स) का विक्रय तथा वितरण
32. द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग ने किन विषयों पर रिपोर्ट तैयार की हैं ?
1. शासन में आचार-नीति
2. स्थानीय शासन
3. आतंकवाद का सामना करना
4. भ्रष्टाचार का उन्मूलन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 3 और 4
(b) 2, 3 और 4
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
33. रु. 1,000 करोड़ से अधिक लागत के युद्ध प्रणालियों के अधिग्रहण के सभी प्रस्तावों को किसके अनुमोदन की आवश्यकता होती है । ?
(a) रक्षामंत्री
(b) प्रधानमंत्री
(c) आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति
(d) सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति
34. निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही है ?
(a) भारत, विश्व में रक्षा उपकरणों का सबसे बड़ा आयातक देश है।
(b) 2014 में संयुक्त राज्य अमरीका भारत को रक्षा उपकरणों का निर्यात करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश था
(c) रूस ने भारत को रक्षा उपकरणों का निर्यात करना बंद कर दिया है।
(d) भारत रक्षा उपकरणों की अपनी आवश्यकता का अधिकतम 25% ही आयात द्वारा पूरा करता है।
35. 1893 में किसकिन विषय/विषयों पर आर्य समाज
में विभाजन हुआ ?
1. मांसाहार बनाम शाकाहार
2. जाति व्यवस्था तथा विधवा पुनर्विवाह
3. धर्मान्तरित व्यक्तियों की शुद्धि
4. अग्लीकृत बनाम संस्कृत आधारित शिक्षा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर
(a) 1, 3 और 4
(b) 2 और 4
(c) केवल 1 और 4
(d) केवल 1
36. राष्ट्रीय मानव-अधिकार आयोग में
1. एक अध्यक्ष होता है, जो भारत के उच्चतम न्यायालय अथवा किसी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायमूर्ति रह चुका हो
2. एक सदस्य होता है, जो उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश हो अथवा रह चुका हो
3. एक सदस्य होता है, जो किसी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायमूर्ति हो अथवा रह चुका हो
4. दो सदस्य होते हैं, जिनकी नियुक्ति उन व्यक्तियों में से होनी होती है जिनको मानवाधिकार से संबंधित मामलों का ज्ञान हो अथवा व्यावहारिक अनुभव हो
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर
(a) 1, 2, 3 और 4
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 1 और 4
(d) केवल 2, 3 और 4
37: GRSE, BDL तथा MIDHANI किसके परिवण शब्द (ऐकोनिम) हैं ?
(a) सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रम
(b) राकेटनिर्माण में प्रयुक्त रसायन
(C) टैंकों में प्रयुक्त गोला-बारूद
(d) संचार-उपग्रह
38. 'राष्ट्रपति के अंगरक्षक' क्या है ?
(a) राष्ट्रपति-सचिवालय के नियंत्रणाधीन पुलिस बल
(B) अर्धसैनिक बल
(c) दिल्ली पुलिस की एक यूनिट
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
39. महात्मा गाँधी ने, वांछित उद्देश्य की प्राप्ति के लिएभूख-हड़ताल की अपनी पद्धति का सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ और कब किया था ?
(a) दक्षिण अफ्रीका के नाताल में वर्ष 1906 में
(b) चम्पारन में वर्ष 1917 में
(c) अहमदाबाद में वर्ष 1918 में
(d) दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में वर्ष 1906 में
40. निम्नलिखित में से किसने दि आइडिया ऑफ़ इंडियानामक पुस्तक लिखी है ?
(a) खुशवन्त सिंह
(6) शशि थरूर
(C) सुनील खिलनानी
(d) विलियम डेलरिम्पल
41. भारतीय सशस्त्र सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर कौन होता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) रक्षामंत्री
(d) सबसे लंबे समय तक सेवारत सेनाध्यक्ष
42. चीता' तथा 'चेतक' किनके नाम हैं ?
(a) युद्धक वायुयान
(b) हेलीकॉप्टर
(c) बख़्तरबन्द गाड़ियाँ
(d) पैदल सेना (इन्फैन्ट्री) की रेजिमेंट
43. सीमा सड़क संगठन किसके प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन है ?
(a) रक्षा मंत्रालय
(b) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
(c) प्रधानमंत्री कार्यालय
(d) भारतीय थलसेना
44. निम्नलिखित में से कौन से, वासुदेव बलवन्त फड़के पर पड़ने वाले प्रमुख प्रभाव थे ?
1. 1876-77 के दकन दुर्भिक्ष का अनुभव
2. हिंदू पुनर्जागरण
3. पूंजी अपवाह (आफ वेल्थ) का सिद्धांत
4. फुले का सुधारवादी विचार
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 2 और 4
45. पुंछी आयोग की रिपोर्ट किससे संबंधित थी ?
(a) केन्द्र-राज्य संबंध
(6) निर्वाचन सुधार
(c) राजकोषीय संघराज्य पद्धति
(d) नए राज्यों का सर्जन
46. डिमांड पॉलिटी' तथा 'कमांड पॉलिटी' किससे
संबंधित शब्द हैं ?
(a) डेविट वाशबुक
(b) हेले न आईटिंकर
(c) लॉयड आईरुडॉल्फ तथा सुज़ान एचरुडॉल्फ
(d) रजनी कोठारी
47.निम्नलिखित में से कौन सा एक, राष्ट्रीय हरित अधिकरण (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनतकी प्रधान बैठक का स्थान है ?
(a) कोलकाता
(b) हैदराबाद
(c) लखनऊ
(d) नई दिल्ली।
48. भारत सरकार ने जनवरी 2015 में किस स्थान पर न्यूट्रिनो वेधशाला की स्थापना को स्वीकृति दी ?
(a) तमिलनाडु में बोडी पहाड़ियाँ
(b) मणिपुर में काइना पहाड़ियाँ
(c) त्रिपुरा में जम्पुई पहाड़ियाँ
(d) आंध्रप्रदेश में नल्लमाला पहाड़ियाँ
49. निम्नलिखित में से कौन, औपनिवेशिक भारत में साम्यवादी नेता कम्युनिस्ट लीडर) नहीं था ?
(a) पी.सी. राय
(b) एसए. डाँगे
(c) मुजफ्फर अहमद
(d) सिंगारवेलु
50. निम्नलिखित में से कौनऔपनिवेशिक भारत में स्त्री शिक्षा के की सुख्यात पक्षधर थे/थीं ?
1. सिस्टर सुब्बलक्ष्मी
2. वेगम रुकम्या सखावत हुसैन
3. केशब चन्द्र सेन
4. आनन्द कुमारस्वामी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2, 3 और 4
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 3 और 4
(d) केवल 1 और 2
51 सूची-1 को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची I सूची-II
(व्यक्ति) (राजनीतिक दल)
A. बीआरअम्बेडकर 1. पाकिस्तान मुस्लिम
B. सिकन्दर हयात खान 2. कृषक प्रजा पार्टी
c. फ़जलुल हक 3. यूनियनिस्ट पार्टी
D. खलीलकुज्जमां _ 4. इंडिपेंडेंट लेबर
कूट :
A B C D
(a) 4 2 3 1
(b) 4 3 2 1
(c) 1 2 3 4
(d) 1 3 2 4
52. कांग्रेस सिस्टमशब्द किसने गढ़ा था ?
(a) डी एल सेठ
(b) रजनी कोठारी।
(c) जेम्स मैनर
(D) क्रिस्टोफ जाफेलो
53. आयकर अधिनियम की धारा 1026के अधीन निम्नलिखित में से किस श्रेणी कैटेगरी) के व्यक्तियों को आयकर से छूट दी गई है ?
(a) छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजातियों के सदस्य
(b) विशेष श्रेणी के राज्यों में अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के सदस्य
(C) सभी राज्यों में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के सदस्य
(d) मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड तथा त्रिपुरा राज्यों में अनुसूचित जनजातियों के सदस्य
54. भारत के संविधान में नवीं अनुसूची किस संशोधन अधिनियम द्वारा जोड़ी गई ?
(a) तीसरा संशोधन अधिनियम
(b) चौथा संशोधन अधिनियम
(C) पहला संशोधन अधिनियम
(d) छठा संशोधन अधिनियम
55. भारत के वर्ष 2015-16 के संघ के बजट के बारे में, निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही नहीं है ?
(a) संसद में भारतीय वित संहिता शीघ्र ही पुरस्थापित की जाएगीं
(b) रक्षा क्षेत्र का आबंटनजो GDP का लगभग 5% है, अपरिवर्तित रखा गया है।
(C) छात्र वित्तीय सहायता प्राधिकरण स्थापित किया जाएगा।
(D) व्यक्तिगत आयकर की दर में कोई परिवर्तन नहीं है।
56. जनता में कलुओं की संकटापन्न स्पीशीज के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने के लिए फरवरी 2015 में तीसरा कतुआ महोत्सव किस स्थान पर आयोजित किया गया था ?
(a) हाजोंग झील, असम
(b) चिलका झील, ओडिशा
(c) लोकटक झील, मणिपुर
(d) उमियम झील, मेघालय
57 . निम्नलिखित में से किस एक ग्रैंड स्लैम टेनिस टूनमिट में वर्ष 2014 में कुल पुरस्कार राशि (US डालर में) सबसे अधिक थी ?
(a) आस्ट्रेलियन ओपन
(b) फ्रेंच ओपन
(C) विम्बलडन
(d) US ओपन
58. गाँधीइविन समझौता के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही नहीं है ?
(a) गाँधी ने वायसराय के साथ साक्षात्कार माँगते हुए एक पत्र लिखा
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन को समाप्त किया जाना था
(b) कारावास में बंद स्वतंत्रता सेनानियों को छोड़ा जाना था।
(d) समस्त अधिहुत जमीने मूल स्वामियों को वापस लौटाई जानी थी।
59. निम्नलिखित में से किस एक के बारे में यह विश्वास किया जाता है कि वह स्त्रियों द्वारा गाए जाने वाले स्तोत्रों का संग्रह है ?
(a) सुमंगलविलासिनी
(c) चैरिगाथा
(b) स्त्रीधर्मपद्धति
(d) ऋतुसंहार
60.राज्यसभा धन विधेयक पर अपनी सहमति कितने दिनों तक रोक सकती है ?
(a) 14 दिन
(b) 15 दिन
(e) 30 दिन
(d) 18 दिन
61. भारत में पंचायती राज संस्थाओं के हास के लिए अशोक मेहता समिति द्वारा निम्नलिखित में से कौन से कारण बताए गए थे ?
1. अधिकारी-तंत्र की भूमिका
2. राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव
3. संप्रत्ययात्मक (कंसेप्चुअल) स्पष्टता का अभाव
4. लिंग समता (जेंडर पैरिटी) का अभाव
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1 और 4
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) 2, 3 और 4
62. सांसद आदर्श ग्राम योजना से संबंधितनिम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही नहीं है ?
(a) यह वर्ष 2014 में लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर आरम्भ की गई
(b) सांसद गांवों को आदर्श बनाने के ग्राम लिए अपनाएंगे
(c) जिला मैजिस्ट्रेट समन्वयक के रूप में काम करेंगे
(d) राज्यसभा के सांसद को उस राज्य में से किसी ग्राम पंचायत का चुनाव करना होगा जिससे वह निवचित हुआ/हुई है।
63. भारत सरकार की मेक इन इंडिया' पहल के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही नहीं है ?
(a) विदेशी निवेशकों का पथप्रदर्शन करने के लिए 'इन्वेस्ट इंडिया’ नामक निकाय बनाया गया
(b) सरकार ने उन प्रमुख सेक्टरों की पहचान की है जिनमें विदेशी निवेश को आकर्षित करने की संभाव्यता है।
(C) इस पहल का यह भी लक्ष्य है कि ऐसी चुनिंदा घरेलू कम्पनियों की पहचान की जाए जिनमें नवप्रवर्तन तथा नई प्रौद्योगिकी का वह नेतृत्व हो जो उन्हें वैश्विक विजेता (ग्लोबल चैंपियन) के रूप में बदल सके
(d) यह कार्यक्रम वित्त मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है।
64. अमरसिंह किसका नाम है ?
(a) प्राचीन भारत का सुप्रसिद्ध कोशकार
(b) चालुक्य वंश का राजपूत राजा
(c) कौटिल्य द्वारा अपने अर्थशास्त्र में उल्लिखित कवि
(d) ओडिशा की नृत्य शैली
65. तोलकापियम किसका नाम है ?
(a) पश्चिमी भारत में एक बावड़ी
(b) तमिल व्याकरण पर पुस्तक
(c) तमिल भक्ति कविताओं का एक संग्रह
(d) कन्नड़ कविताओं का एक संग्रह
(e-Book)Download CAPF (AC) Previous Year Exam Papers e-Book (Hindi)
Click Here to Download full Paper
DOWNLOAD CAPF-AC Exam Question Papers PDF
DOWNLOAD CAPF-AC Exam SOLVED Question Papers PDF
DOWNLOAD CAPF-AC Exam Current Affairs PDF
केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) के लिये स्टडी किट (CAPF-HINDI)
Study Material for CAPF-AC Exam
66. निम्नलिखित चित्र आव्यूह पर विचार कीजिये :
निम्नलिखित में से कौन सा एक ऊपर दिए गए चित्र को पूरा करेगा
67.निम्नलिखित चित्रों पर विचार कीजिये :
चित्रों के निम्नलिखित समूह समूहों में से कौनसा/से एक ही वर्ग में उपयुक्त रूप से आएगा/आएंगे ?
1. (1, 7, 8)
2. (4, 5, 6)
3. (2, 3, 9)
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 3
68. पृथ्वी की सतह पर देखी जाने वाली विभिन्न भू-आकृतियों का कारण :
1. भू-पप्टी पदार्थ के प्रकार और संरचना में भिन्नताएं हैं
2. भूनिर्माण की प्रक्रियाओं में भिन्नताएं हैं
3. भू-पृष्ठ पर विभिन्न स्थानों पर प्रक्रियाओं की विभेदी गतियाँ हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
69. निफ्नलिखित में से किसकिन स्थिति स्थितियों में, अधिविष्ट (क्लूखेड) वाताव सृजित होता है/ होते हैं ?
1. जब वाताश स्थिर रहता है।
2. जब शीत वायु संहति, उष्ण वायु संति की ओर गति करती है।
3. जब उष्ण वायु संहति, शीत वायु संहति की। ओर गति करती है।
4. जब वायु संहति पूर्ण रूप से भूमि की सतह के ऊपर उठ जाती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) केवल 4
70. निम्नलिखित प्रश्नांश में दो कथन है, कथन। और कथन-॥। इन दोनों कानों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कर इन प्रश्नांशों के उत्तर नीचे दिए ।
गए कूट की सहायता से चुनिए :
कूट :
(a) दोनों कथन अलग-अलग सत्य हैं, और कथन-I, कथन-1 का सही स्पष्टीकरण
(b) दोनों कान अलगअलग सत्य , किंतु क्यन-4, कथन-1 का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) कथन सत्य है, किंतु कथन-॥ असत्य है।
(d) कथन असत्य है, किंतु कथन-I सत्य है।
कथन-1 : उत्प्रेरक के चूर्णित अवस्था में रहने पर उत्प्रेरकी हाइड्रोजनीकरण अधिकतम होता है।
कथन-II : किसी उत्प्रेरक के बूर्णित अवस्था में होने पर उसका पृष्ठीय क्षेत्रफल अधिकतम हो जाता है
71. बेकिंग पाउडर के संबंध में निम्नलिखित कधनों में से कौन सा एक सही नहीं है ?
(a) यह एक मिश्रण है।
(b) यह आईं मिश्रण में बुलबुते बनाता है।
(c) इसका उपयोग समीर (पीस्ट) के स्थान पर किया जा सकता है।
(d) इसमें सोडियम बाइकानेट नहीं होता
अगले दो (02) प्रश्नांश निम्नलिखित तालिका पर आधारित हैं :
निम्नलिखित तालिका में 65 कर्मचारियों की साप्ताहिक मजदूरियों का बारंबारता-बंटन दिया गया है । :
72. प्रति सप्ताह 301 रु. से कम परन्तु 260 रु. से अधिक कमाने वाले कर्मचारियों का प्रतिशत क्या है ?
(a) 61.5
(b) 76.9
(c) 89.2
(d) 84.6
73. प्रति सप्ताह 261 रु. और 300 रु. के बीच कमाने वाले कर्मचारियों और प्रति सप्ताह 281 रु. से कम कमाने वाले कर्मचारियों की प्रतिशतता में कितना अंतर है ?
(a) 36.9 %
(6) 15.3 %
(c) 24.6 %
(d) 282 %
74 . निम्नलिखित घटकों में से कौन सा एक भूमंडलीय (प्लैनेटरी) पवन-तंत्र से संबंधित नहीं है ?
(a) वायुमंडलीय तापन का अक्षांशीय विचरण
(b) दाब कटिबंध का निर्गमन
(C) पृथ्वी का सूर्य के परित: परिभ्रमण
(d) सूर्य के दृष्ट-मार्ग के कारण दाब कटिबंधों का प्रव्रजन
75. सूची1 को सूचीII से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(ज्वालामुखी का प्रकार) (अवस्थिति)
A. गुम्बदी (शील्ड) 1. इन्डोनेशिया
B. मिश्र ज्वालामुखी 2. भारत
c. ज्वालामुखी कुंड 3. हवाई।
D. पूर-बेसाल्ट क्षेत्र 4. फिलीपीन्स
A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 4 2
(d) 3 4 1 2
75. सूची1 को सूचीII से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(ज्वालामुखी का प्रकार) (अवस्थिति)
A. गुम्बदी (शील्ड) 1. इन्डोनेशिया
B. मिश्र ज्वालामुखी 2. भारत
c. ज्वालामुखी कुंड 3. हवाई।
D. पूर-बेसाल्ट क्षेत्र 4. फिलीपीन्स
A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 4 2
(d) 3 4 1 2
77. एक हाइड्रोजन परमाणु की त्रिज्या 1010 m होती है । एक नै नोमीटर लंबाई में आ सकने वाले आवश्यक हाइड्रोजन परमाणुओं की संख्या कितनी होगी ?
(a) 6.023 x 1023
(b) 10
(C) 5
(d) 100
अगले दो (02) प्रश्नांश निम्नलिखित तालिका पर आधारित हैं :
6 विभिन्न स्कूलों की विभिन्न कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या
78. सभी स्कूलों में मिलाकर कक्षा 1 में पढ़ने वाले छात्रों की औसत संख्या क्या है ?
(a) 50
(b) 48
(C) 43
(d) 46
79 स्कूल A और B में मिलाकर कक्षा II में पढ़ने वाले छात्रों का, स्कूल c और D में मिलाकर कक्षा VI में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या से क्या अनुपात है ?
(a) 53 : 52
(b) 43 : 47
(c) 25 : 27
(d) 39 : 38
81. सूची-1 को सूचीII से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची I सूचीII
(अवस्थिति चक्रवात) (उष्णकटिबंधीय)
A. चक्रवात 1. USA
B. प्रभंजन 2. पूर्व एशिया
C. टाइन 3. आस्ट्रेलिया
D. विलि-विलिज 4. भारत
कूट :
A B C D
(a) 4 2 1 3
(b) 4 1 2 3
(c) 3 1 2 4
(d) 3 2 1 4
82. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर
सूची सूची II
(तत्व) (अनुप्रयोग)
A. यूरेनियम का समस्थानिक 1. कैंसर का उपचार
B. कोबॉल्ट का समस्थानिक 2. गलगण्ड का उपचार
C आयोडीन का समस्थानिक 3. द्वितीयक कैंसर का उपचार
D. रेडियम का समस्थानिक 4. नाभिकीय ईंधन
83. हीमोसायनिन एक ऑक्सीजन-अभिगमन धात्वीय प्रोटीन है जो कुछ अकशेरुकी जंतुओं में विद्यमान होती है। इस प्रोटीन में क्या होता है ?
(a) एक ताम्र परमाणु
(b) दो ताम्र परमाणु
(c) एक लोह (आयरन) परमाणु
(d) एक मैग्नीशियम परमाणु
84. A', 'B' और 'C' ने समान पूंजी लगाकर अपना-अपना व्यवसाय प्रारंभ किया। प्रथम वर्ष में 'A' ने 10% का लाभ कमाया, B" को 10% की हानि हुई और ‘c’ ने 5% का लाभ कमाया। द्वितीय वर्ष में A' को 20% की हानि हुई‘B' को 20% लाभ हुआ और ‘c’ को 5% लाभ हुआ। द्वितीय वर्ष के अन्त में, निम्नलिखित में से कौन सा गलत है ?
(a) '' सबसे अधिक धनवान है।
(b) 'A' सबसे अधिक गरीब है।
(c) ‘B’ सबसे अधिक धनवान है।
(d) ‘C" , 'B' से अधिक धनवान है।
85. 2 से 3 बजे के बीच किस समय पर किसी घड़ी की घंटे और मिनट की सूईयों के बीच 12 मिनट प्रभाग का अंतर होगा ?
(a) 2 बजकर 20 मिनट पर
(b) 2 बजकर 24 मिनट पर
(c) 2 बजकर 24 मिनट पर
(d) 2 बजकर 24 मिनट पर
86. महाद्वीपीय शेल्फ के संबंध में निम्नलिखित कधनों में से कौन सा एक सही नहीं है ?
(a) प्लेट-सीमाओं के निकट शेल्फ विद्यमान नहीं होतीं
(b) वे अत्यधिक अवसादी (सेडिमेंटेड) होती है।
(c) महाद्वीपीय ढालों की ओर उनमें सहसा पतन होता है
(d) वे समृद्ध मत्स्य क्षेत्र होते हैं।
87. भारत के निम्नलिखित नेशनल पार्टी को उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर क्रमबद्ध कीजिये :
1. इन्द्रावती नेशनल पार्क
2. नागरहोल नेशनल पार्क
3. कॉर्बट नेशनल पार्क
4. माधव नेशनल पार्क
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 3, 2,4
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 2, 3, 4, 1
88. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही है ?
(a) आयरन सल्फेट और कॉपर सल्फेट के क्रिस्टलों में क्रिस्टलन-जल की समान संख्या होती है।
(b) आयरन सल्फेट और जिंक सल्फेट के क्रिस्टलों में क्रिस्टलनजल की समान संख्या होती है
(c) जिंक सल्फेट और कॉपर सल्फेट के क्रिस्टलों में क्रिस्टलन-जल की समान संख्या होती है।
(d) आयरन सल्फेटकॉपर सल्फेट और जिंक सल्फेट, प्रत्येक के क्रिस्टलों में क्रिस्टलनजल
89. सूची1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-। सूची II
(वैज्ञानिक) (अध्ययन का क्षेत्र)
A. जे.डी. वॉटसन 1. सूक्ष्मजैविकी (माइक्रोबायोलॉजी)
B. सुई पाश्चर 2. वर्गीकरण विज्ञान (टैक्सोनॉमी)
c. कार्ल लिन्नॉस 3. आणविक जीवविज्ञान, बायोलॉजी)
D. चार्ल्स डार्विन 4. विकास
A B C D
(a) 4 2 1 3
(b) 4 1 2 3
(C) 3 1 2 4
(D) 3 2 1 4
90. यदि किसी निश्चित भाषा में NEOMAN को OGROF से कूटबद्ध किया जाता है, तो XXCLUP किसका कूट है । ?
(a) YJBKTO
(b) YIZHPJ
(c) YIAQKU
(d) YIZIRM
91. किसी परीक्षा में 'A', 'B' और 'c" तीन विषय हैं। किसी भी छात्र को सभी विषयों में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 20% छात्र 'A' में अनुत्तीर्ण हुए 22% छात्र 'B' में अनुत्तीर्ण हुए और 16% छात्र ‘Cअनुत्तीर्ण हुए। सम्पूर्ण परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की कुल संख्या किनके बीच है ?
(a) 42% और 84%
(b) 42% और 78%
(C) 58% और 78%
(d) 58% और 84%
92 . निम्नलिखित में से कौन सी एक, लघु प्लेट (माइनर प्लेट) नहीं है ?
(a) नाज्का
(b) अरेबिया
(C) फिलिपीन्स
(d) ऐन्टार्कटिका
93. उष्णकटिबंधीय वर्षावन के वृक्षों में पुश्ताजड़े। बस रूट्स) होती हैं, क्योंकि
(a) ये मृदा में वायुमिश्रण करने में सहायक हेाती हैं।
(b) पुश्ता जड़ों में पाये जाने वाले जीवों में सहजीवी संबंध होते हैं।
(C) वृक्ष, ग्रामिनी कुल (फैमिली) से संबंद्ध होते
(d) पुश्ता जड़ों को दृढ़-काष्ठ का बलकृत जलोढ़क (मैकेनिकललोड) वहन करना पड़ता है।
94. ऐसा रिपोर्ट किया गया है कि भूमंडलीय तापन के कारण समुद्री जल के pH मान में निरन्तर कमी हो रही है। इसका कारण :
(a) समुद्री जल द्वारा CO2 का अपेक्षाकृत अधिक उद्ग्रहण है।
(b) समुद्री जल द्वारा co2 का अपेक्षाकृत कम उद्यग्रहण है।
(C) समुद्री जल द्वारा वायुमण्डलीय नाइट्रोजन का अपेक्षाकृत अधिक उद्यग्रहण ।
(d) समुद्री जल द्वारा वायुमण्डलीय नाइट्रोजन का अपेक्षाकृत कम उद्रग्रहण है।
95 . सूचि - I को सूचि - II सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का प्रयोग के सही उत्तर चुनिए :
सूचि - I सूचि - II
(दिन) (अवसर)
A. 11 जुलाई 1. मानवाधिकार
B. 5 जून 2. हिरोशिमा दिवस
C. 6 अगस्त 3. अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस
D. 10 दिसम्बर 4.विश्व जनसँख्या दिवस
96. किसी कक्षा में 65 % छात्र कार्टून चलचित्र पसंद करते है , 70 % छात्र कार्टून चलचित्र (हॉरर मूवीज) पसंद करते है , और 75 % छात्र युद्ध चलचित्र (वॉर मूवीज) पसंद करते है। तीनो प्रकार के चलचत्रों को पसंद करने वाले छात्रो की लघुतम प्रतिशतता क्या है ?
(a) 10 %
(b) 25 %
(c) 30 %
(d) 5 %
97. निम्नलिखित आरेख पर विचार कीजिये:
यदि 'A' में तत्वों की संख्या‘B' में तत्वों की संख्या से दोगुनी है, तो x का मान क्या है ?
(a) 78
(b) 93
(C) 94
(d) 108
98भारत , निम्नलिखित में से किस एक स्पीशीज़युग्म से उच्च गुणवत्ता वाली ऊन की थोड़ी मात्रा प्राप्त होती है ?
(a) पशमीना बकरियाँ और अंगोरा खरगोश
(b) पशमीना खरगोश और अंगोरा बकरियाँ
(c) पशमीना खरगोश और अंगोरा भेड़ें
(d) पशमीना बकरियाँ और अंगोरा भेड़े
99. निम्नलिखित प्रश्नांश में दो कथन हैं, कथन- और कथन-I। इन दोनों कथनों की सावधानी से परीक्षा करिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर इन प्रश्नों के उत्तर चुनिए
कूट :
(a) दोनों ही कथन अलगअलग सत्य हैं, और कथन-II, कथन-I का सही स्पष्टीकरण
(b) दोनों ही कथन अलगअलग सत्य हैं, किंतु कथन-I, कथन-1 का सही स्पष्टीकरण नहीं
(c) कथन सत्य है, किंतु कथन-II असत्य है ।
(d) कथन-1 असत्य है, किंतु कथन-I सत्य है।
कथन : पृथ्वी को प्राप्त होने वाली समस्त ऊर्जा सूर्य से वैद्युतचुंबकीय तरंगों के माध्यम से आती है
कथनI : पृथ्वी भी, ग्रह के ऊष्मा-बजट को बनाए रखने के लिएसमस्त प्राप्त ऊर्जा को अनेक प्रकार से वापस विकिरित करती है।
100निम्नलिखित पदार्थों में से कौन एक, ग्रीन हाउस गैस नहीं है ?
(a) जल-वाष्प
(b) क्लोरोफ्तुआरोकार्बन
(c) मेथेन
(d) नाइट्रोजन
101ओजोन परत का क्षरण किसमें होने वाली मुख्य परिघटना है ?
(a) क्षोभमंडल (ट्रोपोस्फियर)
(b) समतापमंडल स्ट्रैटोस्फियर)
(c) बाह्य वायुमंडल (थर्मोस्फियर)
(d) बहिर्मंडल (एक्सोस्फियर)
102. वर्ष 2000 की 29 फरवरी को मंगलवार था। इस दिन के पश्चात्इस शताब्दी में कितनी बार 29 फरवरी मंगलवार को पड़ेगी ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
103.1 से 1000 तक में, 2, 3 और 5 से विभाजित नहीं होने वाली कितनी संख्याएं हैं ?
(a) 166
(b) 266
(c) 357
(d) 366
104निम्नलिखित मैदानों में से कौन सा एक, चूना-पत्थर स्थलाकृति से संबंधित है ?
(a) बाहादा मैदान
(b) जलोढ़ मैदान
(c) कास्ट मैदान
(d) पेने मैदान
105. रेगड़ मृदा किसकी कृषि के लिए सर्वाधिक उपयुक्त होती है ?
(a) मूंगफली
(b) कपास
(c) तम्बाकू
(d) गन्ना
106. एसीटिलीन अणु में विद्यमान हाइड्रोजन परमाणु क्या होते है ?
(a) अम्लीय
(6) वरीय
(c) अम्लीय और क्षारीय दोनों
(d) उदासीन
107.निम्नलिखित यौगिकों में से कौन सा एक, अम्ल नहीं माना जाता है ?
(a) BF3
(b) AICL3
(c) NH3
(d) C6H5OH
108. निम्नलिखित में से कौन सा एक, पश्चिम की ओर बहने वाली नदियों का, उनके नदी-बेसिन के घटते आकार के आधार पर, सही अनुक्रम है ?
(a) नर्मदा — तापी - साबरमती - माही
(b) तापी - नर्मदा - माही - साबरमती
(c) साबरमती - नर्मदा - तापी - माही
(d) नर्मदा — तापी - माही - साबरमती
109. भारत में, निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा एक, पेट्रोलियम (अशोधित) का अग्रणी उत्पादक है ?
(a) असम
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्रप्रदेश
110 . भारत में, निम्नलिलित राज्यों में से कौन सा एक, नमक का अग्रणी उत्पादक है ?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(C) तमिलनाडु
(d) आंध्रप्रदेश
111. किसी परमाणु के बाह्य इलेक्ट्रॉनों का, आंतर कक्षाओं में संचलन होने से क्या उत्पन्न होती
(a) a-किरण
(b) B- किरण
(c) y- किरण
(d) x- किरण
112. y-किरणें किससे बनी होती हैं ?
(a) मेसॉन कण
(b) न्यूट्रिनों कण
(c) हिग्स बोसॉन
(d) विद्युतचुंबकीय तंगें
113. जनवरी 2015 तक ज्ञात सबसे भारी तत्व का परमाणु क्रमांक क्या है ?
(a) 117
(b) 118
(c) 119
(d) 120
114. चक्रवातप्रति चक्रवात और व्यापारिक पवन संबंधी निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये
1. उत्तरी गोलार्ध के चक्रवात में पवन की दिशा दक्षिणावर्त होती है
2. उत्तरपूर्व से उत्तर-पश्चिम की ओर बहने वाले भूमंडलीय पवन को उत्तरपूर्व व्यापारिक पवन के रूप में जाना जाता है।
3. दक्षिणी गोलार्ध के प्रतिचक्रवात में पवन की दिशा वामावर्त होती है।
4. पश्चिमी पवन और व्यापारिक पवन दोनों ही उपोष्ण उच्चदाबों से उद्भूत होते हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/ हैं ?
(a) केवल 3 और 4
(b) 1, 3 और 4।
(c) केवल 4
(d) 1, 2 और 3
115. वाष्पनज (इवैपोराइट) क्या होता है।
(a) चट्टान
(b) उल्कापिंड
(C) खारा जल दृढ़पटल (ऋकिश वाटर पैन)
(d) वाष्पनमापी (इवैपोरीमीटर)
116 . निम्नलिखित प्रश्नांश में दो कधन हैं, कथन-1 और कथन-II। इन दोनों कथनों की सावधानी से परीक्षा करनी है और नीचे दिए कूट का प्रयोग कर इन प्रश्नांशों के उत्तर चुन ने हैं।
कूट :
(a) दोनों ही कथन अलग-अलग सत्य हैं, और कधन-II, कथन का सही स्पष्टीकरण
(b) दोनों ही कथन अलगअलग सत्य हैं, किंतु कधन-II, कथन-1 का सही स्पष्टीकरण नहीं
(c) है, कितु कथन-II असत्य है। कथन-I असत्य
(d) कथन-1 असत्य है, किंतु कथन-I सत्य है।
कथन- : 2004 की हिन्द महासागर सूनामी सुमात्रा के पश्चिमी तट के पास सब-डक्शन ज़ोन के समीप घटित हुयी थी
कथन-II : सुमात्रा के तट के पास हिन्द-आस्ट्रेलियाई प्लेट, यूरेशिया के नीचे अभिसरित होती है
117. निम्नलिखित पैटर्न पर विचार कीजिये :
दिए गए पैटर्न में अत: स्थापित चित्र कौनसी है ?
118. अक्षरों की निम्नलिखित श्रेणियों में से कौन सी, एक पैटर्न का अनुसरण करती है, और अन्य से भिन्न है ?
(a) ADHMSZ
(b) BEJNQX
(C) DGKPUY
(D) CFIOSZ
119.'E' की आयु 'S' की आयु से दोगुनी है। उनकी आयु में अंतर बात करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी सूचना/सूचनाएं पर्याप्त है/ हैं ?
1. पाँच वर्ष के पश्चात् उनकी आयु का अनुपात 9 : 5 होगा
II. दस वर्ष पहले उनकी आयु का अनुपात 3 : 1 था
(a) केवल 1
(b) केवल II
(C) या तो 1 या ॥
(d) I और II दोनों ही
120. द्रव्यमान m1, और m2, वाली दो रेसिंग कारें क्रमश: r1, और r2, त्रिज्या वाले वृत्तों पर चल रही हैं। इन कारों की चालें इस प्रकार हैं कि प्रत्येक कार एक पूरा चक्कर लगाने में समान समय 'T'। लेती हैं। पहली कार की कोणीय चाल का दूसरी कार की कोणीय चाल से अनुपात क्या है ?
(a) m1 : m2
(b) 1:1
(c) r1: r2
(d) 1:2
121. किसी परमाणु रिऐक्टर में भारी जल क्या होता है ?
(a) विआयनित डियनाइज्ड) जल
(b) ऑक्सीजन के अपेक्षाकृत भारी समस्थानिक का एक ऑक्साइड
(C) बर्फ और जल का मिश्रण
(d) हाइड्रोजन के अपेक्षाकृत भारी समस्थानिक का एक ऑक्साइड
122. किसी नाभिक के रेडियोएक्टिव क्षय में एक इलेक्ट्रॉन भी उत्सर्जित होता है। यह इस तथ्य के कारण हो सकता है, कि :
(a) इलेक्ट्रॉन नाभिक में विद्यमान रहते हैं
(b) किसी न्यूट्रॉन का प्रोटॉन में परिवर्तन होते समय एक इलेक्ट्रॉन सृजित होता है।
(c) किसी प्रोटॉन का न्यूट्रॉन में परिवर्तन होते समय एक इलेक्ट्रॉन सृजित होता है।
(d) संवेग संरक्षण के लिए इलेक्ट्रॉनों का उत्सर्जन आवश्यक है।
अगले तीन (03) प्रश्नांशों में दो आधारिकाएं और दो निष्कर्ष हैं। यदि आधारिकाओं को सत्य माना जाए। (चाहे तथ्य कुछ भी हो), तो नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्नांश के बारे में निम्नलिखित में कौनसा निष्कर्ष तार्किक रूप से अनुगमित होता है ?
(a) केवल I
(b) केवल II
(C) 1 और II दोनों
(d) न तो I, और न ही II
123. आघारिका : सभी धातुओं का रंग धूसर (ग्रे) होता है। कुछ धातुएँ भारी होती हैं।
निष्कर्ष :
I. सभी भारी धातुओं का रंग धूसर होता है।
II. सभी हल्की धातुओं का रंग धूसर नहीं होता है।
124. आधारिका : सभी फिल्मी सितारे पाश्र्वगायक हैं। सभी फिल्मनिर्देशक फिल्मी सितारे
निष्कर्ष :
I. सभी फिल्मनिर्देशक पाश्र्व गायक हैं।
II. कुछ फिल्मी सितारे फिल्म निर्देशक हैं।
125. आधारिका : सभी सेबों का रंग सुनहरा है। सुनहरे रंग की कोई भी वस्तु सस्ती नहीं है।
निष्कर्ष :
I. सभी सेब सस्ते हैं।
II. सुनहरे रंग के सेब सस्ते नहीं हैं।
(e-Book)Download CAPF (AC) Previous Year Exam Papers e-Book (Hindi)
Click Here to Download full Paper
DOWNLOAD CAPF-AC Exam Question Papers PDF
DOWNLOAD CAPF-AC Exam SOLVED Question Papers PDF
DOWNLOAD CAPF-AC Exam Current Affairs PDF
केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) के लिये स्टडी किट (CAPF-HINDI)
Study Material for CAPF-AC Exam
<< Go Back to Main Page
Courtesy: UPSC CAPF-AC