केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) : परीक्षा पेपर 2016-सामान्य योग्यता एवं बुद्धिमत्ता (Download) CAPF (AC) Exam, 2016 Paper "General Ability and Intelligence"
केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) : परीक्षा पेपर 2016-सामान्य योग्यता एवं बुद्धिमत्ता
(Download) CAPF (AC) Exam, 2016 Paper "General Ability and Intelligence"
- सामान्य योग्यता एवं बुद्धिमत्ता
- निर्धारित समय : दो घण्टे
- अधिकतम अंक : 250
1. निम्नलिखित चित्रों में से कौनसा एक, बृहस्पति, मंगल और ग्रहो के बीच के सम्बन्धो को सही-सही दर्शाता है
2. निम्नलिखित कथनो में और निष्कर्षो पर विचार कीजिये :
कथन :
मोहन एक अच्छा खिलाड़ी है
खिलाड़ी स्वस्थ होते है
निष्कर्ष :
I. सभी स्वस्थ व्यक्ति खिलाड़ी होते है
II. मोहन स्वस्थ है।
निम्नलिखित में से कौनसा एक सही है ?
(a) केवल निष्कर्ष I अनुगमित होता है
(b) केवल निष्कर्ष II अनुगमित होता है
(c) निष्कर्ष I और II अनुगमित होते है
(d) न तो निष्कर्ष I ने ही निष्कर्ष II अनुगमित होता है
3. वायुमण्डल की निम्नलिखित परतों में से किस एक में आयनों की सांद्रता अधिक होती है ?
(a) समतापमण्डल (स्ट्रेटोस्फीयर)
(6) बहिर्मण्डल (एक्सोस्फीयर)
(c) बाह्य वायुमण्डल थर्मोस्फीयर)
(d) क्षोभमण्डल (ट्रोपोस्फीयर)
4. निम्नलिखित शहरों में से किस एक में तापमान का वार्षिक परिसर अपेक्षाकृत अधिक होता है ?
(a) कुआलालम्पुर।
(b) नई दिल्ली
(c) शघाई
(d) उलानबातार
5. सूची 1 को सूची ॥ से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये लूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची । सूची II
(अक्षर कूट में जलवायु प्रकार) (प्रमुख क्षेत्र)
A. Aw 1. केन्द्रीय कैलिफोर्निया।
B. Af 2. भारतीय उपमहाद्वीप
C. Cs 3. अमेजन जंगलों का उत्तर एवं दक्षिण
D. Am 4. पश्चिमी विक्षुवतीय अफ्रीका
कूट
a b c d
(a) 3 1 4 2
(b) 2 4 1 3
(C) 3 4 1 2
(d) 2 1 4 3
6. रामसर अभिसमय (कन्वेंशन), भारत जिसका एक हस्ताक्षरकर्ता है. किसके संरक्षण और विवेकपूर्ण उपयोग से संबंधित है। ?
(a) आई भूमियाँ
(b) आनुवंशिक संसाधन
(c) खाने
(d) वन भूमियाँ
7. निम्नलिखित नदियों में से कौनसी एक, सतपुड़ा और विन्ध्य पर्वतमालाओं के बीच बहती है ?
(a) तापी
(b) साबरमती
(c) नर्मदा
(d) माही
8. निम्नलिखित में से कौनसा एक, सही वर्गिकी पदानुक्रम है ?
(a) जगत् (किंगडम) - संघ - गण - वंश - कुल - वंश - जाति
(b) जगत् - गण - वर्ग - संघ - कुल – वंश- जाति
(c) जगत् - वर्ग - गण - संघ - कुल - जाति - वंश
(d) जगत् - संघ - वर्ग - गण - कुल - वंश – जाति
9. DNA की उपइकाईयों को क्या कहते हैं ?
(a) न्यूक्लिओटाइड
(b) केन्द्रिकाभ (न्यूक्लिओसोम)
(c) न्यूक्लिओसाइड
(d) पॉलिपेप्टाइड
10. सूक्ष्म-जीवों के उपयोग द्वारा थल और समुद्र के उन क्षेत्रों का, जो पीड़कनाशकों, तेल और विलायकों द्वारा प्रदूषित हो गये हैं, उपचार करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
(a) सुपोषण (युट्रोफिकेशन)
(b) नाइट्रीकरण (नाइट्रीफिकेशन)
(c) अमोनीकरण (अमोनीफिकेशन)
(d) जैविक उपचार (बायो-रिमेडियेशन)
11. वाष्पोत्सर्जन की दर, घटती हुई आर्द्रता के द्वारा और घटती हुई प्रकाश की तीव्रता के द्वारा किस प्रकार प्रभावित होती है ?
घटती हुई आर्द्रता घटती हुई प्रकाश की तीव्रता
(a) घटती है। घटती है।
(b) बढ़ती है। घटती है।
(c) बढ़ती है। बढ़ती है।
(d) घटती है। बढ़ती है।
12. टीकाकरण में क्या होता है ?
(a) शरीर में ऐसे पदार्थ अंतक्षिप्त (इन्जेक्ट) करना जो शरीर को प्रतिरक्षी उत्पन्न करने के लिये उद्दीपित करते हैं।
(b) शरीर में ऐसे पदार्थ अंतक्षिप्त करना जो शरीर को प्रतिजन उत्पन्न करने के लिये उदीपित करते हैं।
(c) किसी रोग से रोगमुक्त करने के लिये एकलोनी प्रतिरक्षियों का उपयोग।
(d) किसी रोग से रोगमुक्त करने के लिये प्रतिजैविकों का उपयोग।
13. निम्नलिखित में से कौनसे, मासांहारी पौधो के उदाहरण है ?
(a) सनड्यु वीनस फ्लाई ट्रैप, घटपर्णी पादप (पिचर प्लांट )
(b) अमरेबल (कुसकुटा), रैफ्लेशिया, मिसलटो
(c) चन्दनवृक्ष, भुईंफोड़ (बुमरेप) घटपर्णी पादप (पिचर प्लांट)
(d) अमरेबल (कुसकुटा), ब्लैडरवर्ट, मिसलटो
14.निम्नलिखित पर विचार कीजिये :
निम्नलिखित चित्रों में से कौनसा एक, रिक्त स्थान पर आएगा ?
15. निम्नलखित आरेख पर विचार कीजिए (मापनी के अनुसार नहीं )
जैसा की चित्र में दर्शाया गया है, सात स्थान P, Q, R, S, T, U, और V द्वारा चिन्हित है। दो स्थानों के बीच सीधे जुड़े हुए रास्ते, km में अंकित लम्बाई के साथ, उन दोनों स्थानों को जोड़ते हुए रेखा खंड दर्शाये गए है। तो P और Q के बिच न्यूनतम दुरी क्या है ?
(a) 14 km
(b) 15 km
(c) 12 km
(d) 13 km
16. समाचारपत्र पढ़ने वाले व्यक्तियों की संख्या निम्नलिखित वेन- आरेख में दर्शाई गई है (50 व्यक्तियों का सर्वेक्षण) :
10000 की जनसँख्या में, ऐसे कितने व्यक्तियों के होने की अपेक्षा है , जो कम- से - कम दो समाचारपत्र पढ़ते है ?
(a) 5000
(b) 6000
(c) 6250
(d) 5400
17. एक वाहन में, जिसकी खपत की दर (माइलेज) 15 kmलीटर है, 2 लीटर ईंधन है। वाहन में कुछ खराबी आने के परिणामस्वरूपइंजन के चालू रहने पर5 लीटर ईंधन प्रति घण्टा बर्बाद होता है। यदि वाहन एकसमान चाल से चलता है, तो उसे किस न्यूनतम चाल से चलाया जाये । जिससे 20 km की दूरी मौजूद ईंधन में पूरी की जा सके ?
(a) 100 km प्रति घण्टा
(b) 120 km प्रति घण्टा
(c) 150 km प्रति घण्टा
(d) 200 km प्रति घण्टा
18. समुद्री लवणता के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये
1. महासागर की लवणता वाष्पीकरण और वर्षण पर निर्भर करती है।
2. तापमान या घनत्व में कोई परिवर्तन लवणता को प्रभावित करता है।
3. समुद्री लवणता का मुख्य स्रोत नदियों द्वारा स्थलीय विसर्जन है।
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
19. भारत में नमक उत्पादन के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
I. भारत, आयोडित नमक का उत्पादन करने वाला, केवल चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा देश है।
2. नमक का खनन हिमाचल प्रदेश में होता है।
3. गुजरात भारत का अग्रणी नमक उत्पादक है।
4. भौम-जल, राजस्थान में नमक का महत्वपूर्ण स्रोत है।
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 2, 3 और 4
20. निम्नलिखित कथनों में से कौनसे धारवाड़ भूवैज्ञानिक निकाय के संबंध में सही हैं ?
1. वे आद्यमहाकल्पी (आर्किंपन) भूवैज्ञानिक अवधि के हैं।
2. वे कायांतरित अवसादी शैल हैं
3. वे अपने खनिज संसाधनों के कारण अत्यधिक आर्थिक महत्व के हैं
4. वे कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा और झारखण्ड में प्रमुखता से पाये जाते हैं।
नीचे दिये गये लूट का प्रयोग कर सही उत्तर
(a) 1, 2, 3 और 4
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 3 और 4
(d) केवल 1 और 2
(e-Book)Download CAPF (AC) Previous Year Exam Papers e-Book (Hindi)
Click Here to Download full Paper
DOWNLOAD CAPF-AC Exam Question Papers PDF
DOWNLOAD CAPF-AC Exam SOLVED Question Papers PDF
DOWNLOAD CAPF-AC Exam Current Affairs PDF
केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) के लिये स्टडी किट (CAPF-HINDI)
Study Material for CAPF-AC Exam
21. निम्नलिखित में से कौनसा एक, भारत में भूवैज्ञानिक समूहों के बनने का, उनकी आयु के आधार पर, सही अनुक्रम है ? (प्राचीनतम से प्रारंभ कर)
(a) धारवाड़ - अरावली - विंध्य - कड़पा
(b) अरावली - धारवाड़ - कड़पा - विंध्य
(C) विंध्य - धारवाड़ - अरावली - कड़पा
(d) कड़पा - विंध्य - धारवाड़ – अरावली
22. ठोस से सीधे गैस में, बिना द्रव में बदले, अवस्था परिवर्तनक्या कहलाता है ?
(a) संलयन
(b) ऊर्चपातन
(c) विसरण
(d) पायस (इमल्शन)
23. 273 K पर जलइतने ही तापमान की बर्फ की तुलना में शीतलन में कम प्रभावी होता है। ऐसा इसलिये है, क्योंकि हैं :
(a) जल को संभालना कठिन होता है।
(b) जल में 273 K पर, इतने ही तापमान की बर्फ तुलना में कम ऊर्जा होती है।
(c) जल में 273 K परइतने ही तापमान की बर्फ की तुलना में अधिक ऊर्जा होती है
(d) जत एक शीतलक नहीं है।
24. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा एक, सही नहीं है।
(a) वाष्पीकरण की दर तापमान पर निर्भर होती है।
(b) वाष्पीकरण की दर वायुमण्डल की तरफ खुले हुये पृष्ठीय क्षेत्रफल पर नहींवरन् द्रव्य के आयतन पर निर्भर होती है।
(c) वाष्पीकरण की दर परिवेश की आर्द्रता पर निर्भर होती है।
(d) वाष्पीकरण की दर वायु की चाल पर निर्भर होती है।
25. निम्नलिखित में से कौनसा एक, कोलॉइड नहीं
(a) दूध
(b) पंक
(c) मक्खन
(d) बोरिक अम्ल
26. सूची 1 को सूची II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची ! सूची ॥
(समस्थानिक) (अनुप्रयोग)
A, कार्बन 1. बेंघा रोग का उपचार
B. कोबाल्ट 2. पृथ्वी की आयु की गणना
c. आयोडीन 3. कैंसर का उपचार
D. यूरेनियम 4. नाभिकीय रिऐक्टरों में ईंधन
कूट :
A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 2 1 3 4
(C) 4 1 3 2
(d) 4 3 1 2
27. एक यन्त्र 1 मिनट में 100 अंक लिख सकता है। यह धनपूर्णाकों को लिखना आरम्भ करता है । यंत्र को आधे घण्टे चलाने के बाद बन्द कर दिया जाता है। यह पाया जाता है, कि वह यंत्र जो अन्तिम संख्या लिख रहा था, वह अधूरी है। वह संख्या क्या है ?
(a) 3000
(b) 3001
(c) 1026
(d) 1027
28. एक 1 cm त्रिज्या के वृत्तीय सिक्के को एक 10 cm त्रिज्या की वृत्तीय चक्रिका की परिधि पर स्वतंत्र रूप से लुढ़का दिया जाता है। यदि चक्किा की कोई गति नहीं हो और सिक्का चक्रिका की परिधि पर लुढ़कते हुए और बिना फिसले एक परिक्रमण पूरा करता है, तो सिक्के ने अपने केन्द्र के परित: कितनी बार घूर्णन किया ?
(a) 10
(b) 10.5
(C) 11
(d) 12
29. निम्नलिखित में से कौनसा एक, शेष तीन से भिन्न है ?
(a) त्रिभुज
(b) वर्ग
(c) वृत
(d) दीर्घवृत्त
30. निम्नलिखित असमिकाओं में से कौनसी एक, धनात्मक वास्तविक संख्या हैं x, y के लिये हमेशा सत्य है ?
(a) xy > X + y
(b) (x +y) < (x +y)2
(c) x +y< x2+y2
(d) 1+ x + y< (1 +x +y)2
31 . निम्नलिखित में से कौनसे कथन सही हैं ?
1. कोलकाता बन्दरगाह भारत का एकमात्र नदीय मुख्य बन्दरगाह है।
2. कोचीन का बन्दरगाह वेलिंगटन द्वीप पर अवस्थित है।
3. महाराष्ट्र में तीन मुख्य बन्दरगाह हैं।
4. मुन्द्रा बन्दरगाह भारत का निजी क्षेत्र का मुख्य बन्दरगाह है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2 और 4
32. पर्थ, जो कि 118° पूर्वी देशान्तर पर अवस्थित है, नया वर्ष 1 जनवरी 2017 को पूर्वाहन 6:00 बजे मनाएगा। उस समय लास एंजलीस में, जो कि 110° पश्चिमी देशान्तर पर अवस्थित है, क्या समय होगा ?
(a) 1 जनवरी 2017 का 9:12 बजे अपराह्न
(b) 31 दिसम्बर 2016 का 2:48 बजे अपराह्न
(c) 31 दिसम्बर 2016 का 11:40 बजे अपराह्न
(d) 1 जनवरी 2017 का 5:28 बजे पूर्वाह्न
33. निम्नलिलित राज्यों में से किस एक में ईवेस्ट के सर्वाधिक पंजीकृत पुनचक्रक और उसक
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) उत्तर प्रदेश
34. निम्नलिखित पदार्थों को उनकी बढ़ती हुई कठोरता के क्रम में व्यवस्थित कीजिये :
1. जिप्सम
2. टोपाज
3. फ्लूओराइट
4. फेल्डस्पार
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये।
(a) 4-3-2-1
(b) 1-3-4-2
(c) 3-4-2-1
(d) 1-4-3-2
35. 2014-2015 के दौराननिम्नलिखित औद्योगिक क्षेत्रकों में से किस एक में, FDI इक्विटी का अन्तर्वाह सर्वाधिक था ?
(a) दूरसंचार
(b) से वाएं (वित्तीय, वे किंग और बीमा, गैरवित्तीय/व्यापार, अनुसंधान और विकास इत्यादि)
(c) दवाएं एवं औषध
(d) होटल एवं पर्यटन
36. निम्नलिखित में से कौनसा एक, नीतिगत पहल के अनुसार औद्योगिक गलियारा नहीं है ?
(a) अमृतसर-कोलकाता
(b) दिल्ली-मुंबई
(c) कोलकाता-गुवाहाटी
(d) चेन्नईबेंगलुरू
37. निम्नलिलित कथनों में से कौनसा एक सही नहीं
(a) विरंजक चूर्णशुष्क बुझे चूने [Ca(OH)2 ] पर क्लोरीन की क्रिया द्वारा तैयार किया जाता है।
(b) बिरजक चूर्ण कई रासायनिक उद्योगों में एक अपचायक के रूप में कार्य करता है।
(c) विरंजक चूर्ण को क्लोरीनित चूने के रूप में भी जाना जाता है।
(d) विरंजक चूर्ण का उपयोग पेयजल को विसंक्रमित करने के लिये किया जाता है।
38. निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सही नहीं
(a) ग्रैफाइट एक अधातु है।
(b) ग्रैफाइट कार्बन का एक अपररूप है।
(c) ग्रैफाइट विद्युत का एक चालक है।
(d) ग्रैफाइट की चतुष्फलकीय संरचना होती है
39. निम्नलिखित भौतिक राशियों पर विचार कीजिये।
ऊर्जा, शक्ति, दाब, आवेग, तापमान, गुरुत्वीय विभव
उपर्युक्त में से कौनसी, सदिश राशि/राशियाँ है?
(a) केवल आवेग
(b) केवल आवेग और दाब
(c) आवेगतापमान और दाब
(d) गुरुत्वीय विभव
40. पत्थर के एक टुकड़े को एक डोरी से बांध कर r त्रिज्या की वृत्तीय कक्षा में घुमाया जाता है,
जिसके केंद्र पर डोरी का दूसरा सिरा है। यदि डोरी टूटती है, तो पत्थर :
(a) केन्द्र से दूर जाएगा
(b) केन्द्र की तरफ जाएगा
(c) एक स्पशरीखा के अनुदिश चलेगा
(d) रुक जाएगा।
41. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा एक सही नहीं है।
(a) किसी 1 kg द्रव्यमान के एक पिण्ड पर कार्य करने वाला पृथ्वी का गुरुत्वीय बल 9.8 न्यूटन होता है।
(b) किसी घर्षणहीन सतह पर 10 m/s के एकसमान वेग से गतिमान 5 kg द्रव्यमान की किसी वस्तु पर लगने वाला बल शून्य होता है।
(c) भार की SI इकाई kg होती है।
(d) 2 m/s के एकसमान वेग से चल रहे 100 kg द्रव्यमान के एक व्यक्ति का सवग 200 न्यूटन-सेकण्ड होता है।
42 . निम्नलिखित कथनों में से कौनसा एक सही है ?
(a) ऊंचाई बढ़ने के साथसाथ गुरुत्वीय त्वरण घटता जाता है।
(b) गहराई बढ़ने के साथसाथ गुरुत्वीय त्वरण बढ़ता जाता है (यदि पृथ्वी को एकसमान घनत्व का एक गोला मान लिया जाये)
(c) अक्षांश के बढ़ने के साथसाथ गुरुत्वीय त्वरण घटता जाता है।
(d) गुरुत्वीय त्वरण पृथ्वी के द्रव्यमान पर निर्भर नहीं करता।
43. किसी ऐलिवेटर में रखा हुआ बैरोमीटर 760 mm का दाब दर्शाता है, जब ऐलिवेटर विराम अवस्था में हैऐलिवेटर बढ़ती हुई चाल से । जब ऊपर की तरफ चलेगा तब बैरोमीटर क्या दाब दर्शाएगा । ?
(a) 760 mm
(b) < 760 mm
(C) ने 760 mm
(d) शून्य
44. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा एक, सही नहीं।
(a) पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र, लोहा और निकल जैसी धातुओं का पृथ्वी के जोड़ में संचलन होने के कारण है।
(b) चुम्बकीय क्षेत्र बल खाएंकिसी चुम्बक के ध्रुवों के समीप एक-दूसरे से काफी दूर-दूर होती है, लेकिन अन्य स्थानों पर ये एक-दूसरे के आ समीप जाती हैं।
(C) यदि किसी चुम्बकीय क्षेत्र का अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल बढ़ता है, लेकिन फ्लक्स एकसमान रहता है, तो पलक्स घनत्व घटता है
(d) जब किसी चुम्बकीय क्षेत्र में गतिशील किसी चालक की गति बढ़ा दी जाती है, तो प्रेरित वोल्टता बढ़ती है।
45. यदि 4 ओम प्रतिरोध वाले प्रतिरोधक को 12 वोल्ट की बैटरी के सिरों पर लगा दिया जाए तो प्रतिरोधक से प्रति केण्ड गुजरने वाले आवेश में कूलॉम में) कितना परिवर्तन होगा ?
(a) 12
(b) 4
(c) 3
(d) 0.33
46. भारत में रेशम की निम्नलिखित किस्मों को उनके उत्पादन के घटते हुए क्रम में व्यवस्थित कीजिये
1. मृगा।
3. शहतूत रेशम मबरी)
4. टसर नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर ये
(a) 3-2-4-1
(b) 3-4-2-1
(C) 2-4-1-3
(d) 2-1-4-3
47. निम्नलिखित में से कौनसे, खादी और ग्रामोद्योग आयोग के उद्देश्य है ?
1. ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराना
2. बिक्रीयोग्य वस्तुओं का उत्पादन करना
3. लोगों में स्वावलम्बन उत्पन्न करना और एक मजबूत ग्राम-सामुदायिक । भावना का निर्माण करना
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3
48. सर्कम पैसिफिक बेल्ट के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौनसे सही हैं ?
1. यह एक सक्रिय ज्वालामुखीय परिमण्डल है।
2. यह एक सक्रिय भूकम्पीय परिमण्डल है।
3. यह एक अपसारी प्लेट परिसीमा है।
4. यह सुनामी-प्रवण है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 और 4
(C) केवल 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
49. सौर परिवार के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?
1. शुक्र और यूरेनस पृथ्वी की पूर्णन दिशा के विपरीत घूर्णन करते हैं
2. शुक़ पृथ्वी का निकटतम ग्रह है।
नीचे दिये गये लूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
50. यदि किसी स्थान पर सोमवार को 6:00 बजे पूर्वाह्न में ज्वार आता है, तो उसी स्थान पर भाटा सामान्यतकिस समय आएगा ?
(a) सोमवार 6:26 बजे अपराह्न
(b) मंगलवार 6:52 बजे पूर्वाह्न
(C) सोमवार 1213 बजे अपराह्न
(d) मंगलवार 00:26 बजे पूर्वाह्न
51. नीचे दिये गये आरेख में, एक वृत्त, एक वर्ग और एक त्रिभुज है, जो क्षेत्र को पाँच असंयुक्त परिबद्ध क्षेत्रों में बांटते । प्रत्येक क्षेत्र पर उन क्षेत्रों से सम्बन्धित खिलाड़ियों की संख्या अंकित है। वृत्त में क्रिकेट खिलाड़ी हैं, वर्ग में फुटबाल खिलाड़ी हैं और त्रिभुज में हॉकी खिलाड़ी हैं।
निम्नलिखित में से कौनसा एक सही नहीं है ?
(a) प्रत्येक हॉकी खिलाड़ी फुटबाल खेलता है।
(b) प्रत्येक क्रिकेट खिलाड़ी या तो फुटबाल या हॉकी खेलता है।
(c) कुछ हॉकी खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट और फुटबाल दोनों खेलते हैं।
(d) कुछ फुटबाल खिलाड़ी हैं जो न तो क्रिकेट, न ही हॉकी खेलते हैं।
52. दो संकेन्द्वी वृत्त है। दोनों वृत्तों की त्रिज्याएं क्रमश: 100 m और 10 m हैं। एक 30 cm त्रिज्या का पहिया छोटे वृत्त के ऊपर बेल्तनी गति (रोल) करता है और एक दूसरा पहिया बड़े वृत्त पर बेल्लनी गति करता है। उनके द्वारा एक परिक्रमण पूरा करने के बाद यह पाया जाता है कि दोनों पहियों ने अपने-अपने अक्ष पर बराबर संख्या में चक्कर लगाए हैं। दूसरे पहिये की त्रिज्या क्या हैं।
(a) 31 m
(b) 32 cm
(C) 33 om
(d) 34 m
53. एक त्रिभुज शीर्षों (0, 0), (0, 100) और (100100) के साथ बनाया गया है। त्रिभुज के अन्दर पूर्णक निर्देशांकों वाले बिन्दुओं की संख्या क्या है ?
(a) 5000
(b) 4999
(C) 4851
(d) 4800
54. निम्नलिखित में से कौनसा, श्रेणी 6, 14, 30, 64, 126 में गलत अंक है ?
(a) 126
(b) 64
(c) 14
(d) 6
55.निचे दिया गया चित्र किसी प्रतिरूप ( पैटर्न) वाले वर्गाकार पारदर्शी पन्ने का है :
निम्नलिखित में से कौनसा, वह सही चित्र है जो यह दर्शाता है कि उपयुर्क्त पारदर्शी कागज को बिंदु- चिन्हित रेखा पर मोड़ने पर कैसा प्रतिरूप बनेगा ?
56. एक स्कूल में खिलाड़ियों के तीन दल हैं। जो क्रिकेट , फुटबाल और हॉकी खेलते हैं। किसी विशिष्ट दल के किसी विशिष्ट खेल को खेलने। वाले छात्रों की संख्या का एक अपूर्ण संचित्र (चार्ट) निम्नलिखित सारणी में दर्शाया गया है
निम्नलिखित में से कौनसा एक सही है ?
(a) दल II रिक्त है
(b) दल 1 और दल II में छात्रों की संख्या समान नहीं है।
(c) दल 1 और दल III में छात्रों की संख्या समान हो सकती है।
(d) दल II और दल III में छात्रों की संख्या समान हो सकती है।
57. दो डिब्बे हैं। डिब्बा-1 में एक सफेद कार्ड और दो काले कार्ड हैं और डिब्बा-II में एक सफेद कार्ड और एक काला कार्ड है। दो व्यक्ति P और Q एक खेल खेलते हैं। P यादृच्छिकतः एक कार्ड डिब्बा-1 में से निकालता है। यदि P को सफेद कार्ड मिलता है तो P जीत जाता है और खेल खत्म हो जाता है। यदि P को काला कार्ड मिलता है, तो मैं यादृच्छिकतएक कार्ड डिब्बा-II में से निकालता है। यदि Q को सफेद कार्ड मिलता है, तो Q जीत जाता है। Q सफेद कार्ड निकाले या काला कार्ड निकाले, खेल समाप्त हो जाता है। निम्नलिखित में कौनसा एक सही है ?
(a) यदि P हारता है, तो Q जीतता है।
(b) यदि Q हारता है, तो P जीतता है
(c) P और Q मैं दोनों जीत सकते हैं
(d) P और Q मैं दोनों हार सकते हैं
58. मान लीजिये R, दो वर्षों Y= x2 और Y2x2 – 1 द्वारा परिबद्ध क्षेत्र है, जैसा कि निम्नलिखित चित्र में दर्शाया गया है
दो भिन्न रेखाएं इस प्रकार खींची जाती हैं कि इनमें से प्रत्येक रेखा इस क्षेत्र को कम से कम दो भागों में विभाजित करती हैं। यदि इन रेखाओं के द्वारा निर्मित क्षेत्रों की कुल संख्या ‘n' है, तो :
(a) ‘n' 4 हो सकता है लेकिन 3 नहीं
(b) 'n 4 हो सकता है लेकिन 5 नहीं
(c) ‘n' 5 हो सकता है लेकिन 6 नहीं
(d) n' 6 हो सकता है।
59. निम्नलिलित अनुक्रम पर विचार कीजिये 0, 6, 24, 60,120,210
निम्नलिखित में से कौनसी एक, इस अनुक्रम की अगली संख्या होगी ?
(a) 240
(b) 290
(c) 336
(d) 504
60. निम्नलिखित चित्र पर विचार कीजिये :
निम्नलिखित में से कौनसा एक, ऊपर दिये चिन में त्रिभुजों की संख्या है । ?
(a) 22
(b) 27
(c) 28
(d) 29
61. हाल ही में फ्रांसीसी सेना ने ऑपरेशन सांगेरी' समाप्त करने की घोषणा की। यह ऑपरेशन 2013 से निम्नलिखित राष्ट्रों में से किस एक में। चल रहा था ?
(a) चाड
(b) केंद्रीय अफ्रीकी गणराज्य
(c) दक्षिणी सूडान
(d) कॉन्गो
62.निम्नलिखित में से किस एक शहर ने दिसम्बर . 2015 के दौरान विश्व व्यापार संगठन के दसवें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की मेजबानी की ?
(a) जेनेवा।
(b) मनीला।
(c) हेल्सिकी
(d) नैरोबी
63. निम्नलिखित में से किस एक फिल्म को बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह, 2016 में सर्वोत्तम बाल फिल्म का पुरस्कार दिया गया ?
(a) ओट्टाल
(b) किल्ला
(c) घन
(d) हेलसीज़र !
64. जीका (Zika) वाइरस के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सही नहीं है ?
(a) इसे सर्वप्रथम युगांडा के जीका वन में एक बंदर से वियुक्त किया गया था।
(b) यह दिन के समय में सक्रिय एडीज़ मच्छरों से संचारित होता है।
(C) यह माँ से बच्चे को संक्रमित नहीं करता
(d) जीका वाइरस गर्भवती महिलाओं में भ्रूण के मस्तिष्क के अपसामान्य विकास का कारक होता है।
65. निम्नलिखित में से कौनसा एक कथासाहित्य मैन बुकर प्राइज2015 के लिये चुना गया ?
(a) ए लिटल लाइफ
(b) द फिशरमैन
(c) ए ब्रीफ हिस्टरी ऑफ सेवन किलिंग्स
(d) सैटि न आइलैन्ड
(e-Book)Download CAPF (AC) Previous Year Exam Papers e-Book (Hindi)
Click Here to Download full Paper
DOWNLOAD CAPF-AC Exam Question Papers PDF
DOWNLOAD CAPF-AC Exam SOLVED Question Papers PDF
DOWNLOAD CAPF-AC Exam Current Affairs PDF
केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) के लिये स्टडी किट (CAPF-HINDI)
Study Material for CAPF-AC Exam
66. निम्नलिखित में से कौनसा एक, राजनीतिक वैधता का स्रोत नहीं है ?
(a) सहमति
(b) तर्कसंगत प्रज्ञा
(c) शासक की राजनीतिक इच्छाशक्ति
(d) सार्वजनिक कारण
67. निम्नलिखित में से कौनसी एक, अध्यक्षात्मक (प्रसिडेन्शियल) स्वरूप की सरकार की विशेषता है
(a) राष्ट्रपति विधायी निकाय का हिस्सा नहीं होता
(b) यह विधायी और कार्यपालिका कृत्यों को पृथक् नहीं करता
(c) राष्ट्रपति सामूहिक उत्तरदायित्व के सिद्धांत का पालन करता है।
(d) राष्ट्रपति की पदावधि विधानमंडल पर निर्भर करती है।
68.भारत के संविधान के निम्नलिखित में से कौनसे एक अनुच्छेद में विधान परिषद् के उत्सादन और सजन के उपबंध अंतर्विष्ट हैं ?
(a) अनुच्छेद 171
(b) अनुच्छेद 169
(C) अनुच्छेद 356
(d) अनुच्छेद 182
69, भारत के संविधान के अनुच्छेद 51क के अधीन उपबंध किससे संबंधित है ?
(a) नागरिकों के लिये एकसमान सिविल संहिता
(b) ग्राम पंचायतों की व्यवस्था
(c) शिक्षा का अधिकार
(d) मूल कर्तव्य
70. संकीर्ण राजनीतिक संस्कृति सामान्यतकहाँ देखी जाती है ?
(a) विकासशील समाज में
(b) बहुदलीय पद्धति वाले समाज में
(c) विकसित समाज में
(d) राजतंत्रीय समाज में
71 . निम्नलिखित में से कौन, सिविल समाज की संकल्पना प्रस्तुत करने वाला प्रथम समाजशास्त्री है ?
(a) एडम फर्गुसन
(b) एंटोनियो ग्राम्स्की
(c) फ्रीडरिक हेमंत
(d) एलेक्सी द टॉकवील
72. जम्मूकश्मीर का संविधान किस दिन प्रवृत्त हुआ ?
(a) 15 अगस्त 1946
(b) 15 अगस्त 1947
(c) 26 जनवरी 1950
(d) 26 जनवरी 1957
73 . निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश मानवजातिवेता ने 1860 के दशक में भारत की सर्वेक्षण परियोजना प्रारंभ की ?
(a) हन्टर
(b) डफरिन
(c) रिस्ले
(d) थर्स्टन
74. निम्नलिखित में से कौनसा /से कथन19वीं शताब्दी के मध्य की बंगाली पाठ्यपुस्तक 'बर्णपरिचय' के बारे में सही है/हैं ?
1. इसे राजा राममोहन राय ने लिखा था।
2. यह उस समय की सर्वाधिक उपयोग की जाने वाली बंगाली प्रवेशिका थी।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
75. चम्पारण सत्याग्रह के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा/से कथन सही हैyहैं ?
1. चम्पारण क्षेत्र में बागान-मालिक विरोधी असंतोष और आंदोलन की लम्बी परंपरा रही थी।
2. महात्मा गाँधी के द्वारा चम्पारण के खेतिहरों की शिकायतों को पूरे भारत में प्रचार मिला।
3. चम्पारण के खेतिहरों ने चीनी पर अत्यधिक करारोपण का विरोध किया
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये।
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
76, 1830 के दशक में 'अग्निकों’ और प्राच्यविदों के बीच हुई बहस की निम्नलिखित में से कौनसी विशेषता/विशेषताएं है/हैं ?
1. आग्निक संस्कृत और अरबी ग्रंथों के मुद्रण पर खर्च होने वाली धनराशि में कमी करना चाहते थे
2. आग्लिक संस्कृत में ग्रंथों के मुद्रण पर खर्च होने वाली धनराशि में कमी करना चाहते थे, परन्तु फारसी में मुद्रण जारी रखना चाहते थे
3. प्राच्यविद्, अरबी और संस्कृत के विद्यार्थियों के लिये वृत्तिका चाहते थे
4. प्राच्यविदों ने दिल्ली में एक नया संस्कृत महाविद्यालय प्रारम्भ किया
नीचे दिये गये लूट का प्रयोग कर सही उत्तर
(a) केवल 1
(b) 1, 3 और 4
(c) केवल 1 और 3
(d) 2, 3 और 4
77. अभ्यास IBSAMAR के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा से कथन सही है हैं ?
1. यह भारत, ब्राजील और श्रीलंका की नौसेना का एक संयुक्त अभ्यास है।
2. IBSAMAR का पाँचवां संस्करण गोवा में हुआ था
3. IBSAMAR के सभी पूर्व संस्करण भारत से बाहर हुए थे
नीचे दिये गये लूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये।
(a) केवल 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
78. WTO के दशवें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में स्वीकृत ‘नै रोबी पैकेजके बारे में निम्नलिखित में से कौनसा से कथन सही है हैं ?
1. विकासशील देश सदस्यों के लिये कोई रक्षपाय तत्र नहीं
2. अल्पतम विकसित देशों के लिये उत्पत्ति के अधिमानी नियम
3. खाद्य सुरक्षा प्रयोजनों के लिये सार्वजनिक स्टोके धारण
नीचे दिये गये कट का प्रयोग कर सही उत्तर
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
79. दिसंबर 2015 में हुए सदस्य-राष्ट्रों के सम्मेलन (कॉन्फ्रेंस ऑफ पालकोप 21) में स्वीकृत पेरिस समझौता, इस दस्तावेज पर किनके द्वारा हस्ताक्षर किये जाने पर ही प्रभावी होगा ?
(a) UNFCCC सदस्य राष्ट्र जो कम से कम 51 % भूमंडलीय ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन करते है
(b) 51 UNFCCC सदस्य राष्ट्र, जो कम से कम 55% भूमंडलीय ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन करते हैं।
(c) 55 UNFCCC सदस्य राष्ट्र, जो कम से कम 55% भूमंडलीय ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन करते हैं।
(d) 75 UNFCCC सदस्य राष्ट्र, जो कम से कम 51% भूमंडलीय ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन करते हैं।
80. 2016 में हुए बारहवें दक्षिणएशियाई खेलों की निम्नलिखित में से किस एक शहर ने मेजबानी की थी ?
(a) पटियाला
(b) कोच्चि
(c) गुवाहाटी
(d) अगरतला
81. भारतीय घरेलू क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में शुरू की गई नवीनतम ट्रॉफी कौनसी है ?
(a) देवधर ट्रॉफी
(b) विजय हजारे ट्रॉफी
(C) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
(d) दलीप ट्रॉफी
82. संविधान सभा के बारे में निम्नलिखित में से कथन कौनसे सही हैं ?
1. यह वयस्क मताधिकार पर आधारित नहीं। थी
2. यह प्रत्यक्ष निर्वाचन से बनी थी।
3. यह एक बहु-दलीय निकाय था।
4. यह विभिन्न समितियों के माध्यम से कार्य करती थी।
नीचे दिये गये लूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए "
(a) केवल 1, 2 और 4
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
83. निम्नलिखित में से कौन जिला परिषद् का अध्यक्ष हो सकता है ?
(a) मुख्यमंत्री
(b) जिलाधिकारी
(c) उस जिले का संसद सदस्य .
(d) इसके अपने सदस्यों में से निर्वाचित
84. सामाजिक समानता से क्या अभिप्राय है ?
(a) प्रत्येक व्यक्ति को अपनी हैसियत के अनुसार कृत्य करने चाहिये ।
(b) विद्यमान सामाजिक व्यवस्था में रूपांतरण के कोई प्रयास नहीं किये जाने चाहिये
(c) ऐसी स्थिति, जिसमें जाति, मूलवंश (एस) या धर्म के कारणकोई भी व्यक्ति अन्य व्यक्तियों के सापेक्ष हीनता से पीड़ित न हो
(d) कमजोर वर्ग के लोगों के सुधार के लिये विशेष प्रयास
85 . निम्नलिखित में से कौनसी एक, भारतीय परिसंघवाद की नहीं है विशेषता ?
(a) प्रत्येक राज्य सरकार की स्वयं की शक्तियां होती हैं
(b) न्यायालयों को संविधान और सरकार के विभिन्न स्तरों की शक्तियों का निर्वाचन करने की शक्ति है।
(c) राज्य के द्रीय सरकार के अधीनस्थ हैं।
(d) सरकार के हर स्तर के लिये राजस्व के स्रोत स्पष्ट रूप से विनिर्दिष्ट हैं।
86. संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास, गरुड़ शक्ति, सैन्य कूटनीति के भाग के रूप में भारतीय सेना और किसके बीच किया गया ?
(a) बांग्लादेश से ना
(b) रॉयल भूटान सेना
(c) नेपाली सेना
(d) इंडोनेशियाई सेना
87. मानव अधिकारों के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सही नहीं है ?
(a) मानव अधिकार नैतिक सिद्धांतों से प्रेरणा प्राप्त करते हैं
(c) वे, राज्यों द्वारा स्वीकृत कर लेने पर लागू होते हैं
(d) सिविल और राजनीतिक अधिकारों पर अंतरराष्ट्रीय प्रसंविदा संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 1948 में स्वीकृत की गई थी
(d) मानव अधिकारों की सार्वदेशिकता को सांस्कृतिक सापेक्षवादी चुनौती देते हैं
88 . निम्नलिखित में से कौनसीस्थायी बंदोबस्त की विशेषता नहीं है ?
(a) स्थायी बंदोबस्त ने भू-स्वामित्व का अधिकार जमींदार में निहित किया
(b) स्थायी बंदोबस्त ने कृषकों के प्रथागत दखल-अधिकार को ध्यान में बनाए रखा
(b) स्थायी बंदोबस्त के अधीन, उच्च मालगुजारी निर्धारण का भार कृषकों पर डाल दिया गया।
(d) स्थायी बंदोबस्त के अधीन, भूमि के वास्तविक कृषकों की दशा में गिरावट आई
89.निम्नलिखित में से कौनसा/सी, रैयतवाड़ी प्रणाली की विशेषता(एँ) है/हैं ?
1. यह थॉमस मुनरो की उद्भावना (ब्रन चाइल्ड)
2. इसका उद्देश्य मध्यवर्तियों को कम करना था
3. इस प्रणाली से कृषक धीरे-धीरे कंगाल हो
4. इसको मद्रास और बंगाल प्रेसिडेंसी के हिस्सों में शुरू किया गया
नीचे दिये गये लूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
(a) केवल 1
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 2 और 4
(d) 2, 3 और 4
90. निम्नलिखित में से किसने 1815 में आत्मीय सभा की स्थापना की ?
(a) केशव चन्द्र सेन
(b) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(c) राम मोहन राय
(d) विजय कृष्ण गोस्वामी
91. 1855-56 के संथाल हूल के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये।
1. संथाल लोग निराशाजनक स्थिति में थे। क्योंकि जनजातीय भूमि पट्टे पर दे दी गई धी
2. संथाल विद्रोहियों के साथ अंग्रेज अधिकारियों ने बहुत नरमी से व्यवहार किया
3. संथालों के आवासित क्षेत्रों को अंततसंथाल परगनाओं के नाम से जानी जाने वाली अलग प्रशासनिक इकाइयों में संघटित कर दिया गया था
4. संथाल विद्रोह उन्नीसवीं सदी के मध्य के भारत का एकमात्र प्रमुख विद्रोह था।
उपर्युक्त में से कौनसा/से कथन सही है/ हैं ?
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1, 3 और 4
(d) केवल 1 और 3
92. सूबेदार मेजर फतेह सिंह के बारे में निम्नलिखित .में से कौनसा से कथन सही है/हैं ?
1. वे एक बड़ी बोर राइफल शूटर थे, जिन्होंने प्रथम राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप के दौरान दो स्वर्ण पदक जीते
2. रक्षा सेवा कोर में शामिल होने से पहले वे बिहार रेजिमेंट से सेवानिवृत्त हुए थे।
3. वे पठानकोट वायु सेना बेस पर हुए आतंकी हमले के दौरान मारे गये
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
93 . निम्नलिखित में से कौनसी एक, भारतीय सेना की सबसे पुरानी रेजिमेंट है ?
(a) सिख रेजिमेंट
(b) कुमाऊं रेजिमेंट
(c) पंजाब रेजिमेंट
(d) मद्रास रेजिमेंट
94. अठारहवीं मर्सर क्वालिटी ऑफ लाइफ स्टडी, 2016 में निम्नलिखित शहरों में से किस एक को सर्वोत्तम वासयोग्य शहर के रूप में पहचाना गया
(a) म्यूनिख
(b) वियना
(C) ज्यूरिख
(d) वैन्कूवर
95. निम्नलिखित में से कौन से एक राज्य ने वर्ष 2016 में इकसठवीं नेशनल स्कूल ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप जीती ?
(a) पंजाब
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
96. फरवरी 2016 में, निम्नलिखित में से किस एक देश ने पदस्थ राष्ट्रपति की, तीसरी अवधि के लिए राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने की दलील को जनमत संग्रह के द्वारा अस्वीकार कर दिया ?
(a) ब्राजील
(b) पाराग्वे
(c) बोलीविया
(d) पेरू
97. शक्ति पार्धक्य का सिद्धांत किनके बीच में शक्तियों का विभाजन करता है ?
(a) केंद्र एवं राज्य सरकारें
(b) सरकार की विभिन्न शाखाएं
(c) राज्य-व्यवस्था एवं अर्थव्यवस्था
(d) राज्य एवं स्थानीय सरकारें
98. भारत के संविधान की दसवीं अनुसूची किससे संबंधित है ?
(a) जिला परिषदों के गठन से संबंधित उपबंधों से
(b) भूमि सुधारों से
(c) राज्यों और संघ राज्यक्षेत्रों से
(d) दलबदल विरोधी कानून से
99. संसद की संशोधन करने की , शक्ति भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस एक अनुच्छेद में दी गई है ?
(a) अनुच्छेद 368
(b) अनुच्छेद 360
(c) अनुच्छेद 13(2)
(d) अनुच्छेद 370
100. संविधान संशोधन विधेयक के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सही नहीं है ?
(a) लोकसभा का अध्यक्ष विधेयक को पारित कराने के लिए दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुला सकता है।
(b) विधेयक को प्रत्येक सदन द्वारा, विहित विशेष बहुमत से, अलग-अलग पारित किया जाना आवश्यक है।
(C) विधेयक को संसद के किसी भी सदन में पुरस्थापित किया जा सकता है।
(d) विधेयक को गैर-सरकारी सदस्य द्वारा भी प्रायोजित किया जा सकता है।
101.कटौती प्रस्ताव को किसके उपस्थापन के बाद पुरस्थापित किया जा सकता है ?
(a) कोई विधेयक जो संसद में पुरस्थापित किया गया हो
(b) रेलवे और सामान्य बजट
(C) कोई गैर-सरकारी सदस्य विधेयक
(d) कोई संविधान संशोधन विधेयक
102. निम्नलिखित में से किसने गणतंत्रीय राजतंत्रीय और स्वेछाचारी में बांटा ?
(a) अरस्तु
(b) हॉब्स
(c) मॉन्टेस्क्यू
(d) सेंट ऑगस्टाइन
103. निम्नलिखित में से किसने / किन्होंने मांग राज्य व्यवस्था (डिमांड पॉलिटी) और निर्देशित राज्य - व्यवस्था (कमांड पॉलिटी) का शब्द निर्माण किया ?
(a) लॉयड आई रुडोल्फ सुजान एच रुडोल्फ
(b) रजनी कोठरी
(c) सुदीप्त कविराज
(d) पॉल ब्रास
104. बंगाली साहित्यिक महाकाव्य मेघनाद बध काव्य (1861) के बारे में निम्नलिखित में से कोनसा / से कथन सही है
1. यह माइकल मधुसुधन दत्त द्वारा लिखा गया था
2. यह रामायण की विद्यमान हिन्दू और जैन परम्पराओ पर आधारित है
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) 1 और 2
(d) 1 और 3
105. निम्नलिखित में से कौन सा एक 1869 में नजीर अहमद द्वारा लिखा गया है ?
(a) ट्वाईलाईट इन डेल्ही
(b) मिरातुल उरुस
(c) बहिश्ती जेवर
(d) सिटी ऑफ़ जीन्स
106. भारतीय नेशनल कांग्रेस (INC) के गठन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/ से कथन सही है/हैं
1. INC का गठन 1885 में बम्बई में हुआ था
2. INC के प्रथम अध्यक्ष डब्लू सी बॅनर्जी थे
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
107. भारतीय उप महाद्वीप में लोह का सर्वप्रथम साहित्यिक सन्दर्भ किस्मे मिलता है
(a) श्रग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) विनयपिटक
108. सूची 1 को सूची II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची सूची-II
लेखक) (पुस्तक)
A. दादाभाई नौरोजी 1. एसेज ऑन इंडियन इकोनॉमिक्स
B. प्रफुल्ल चन्द्र रे 2. पॉव ऐंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया
c. महादेव गोविंद 3. इकनॉमिक हिस्टरी रानडे ऑफ इंडिया
D. आर. सी. दत्त 4. द पॉवर्टी प्राब्लम इन इंडिया।
कूट :
A B C D
(a) 2 4 1 3
(B) 3 1 4 2
(C) 2 1 4 3
(D) 3 4 1 2
109. 1909 के मोर्लमिन्टो सुधारों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. इनका नामकरण ब्रिटिश सांसदों, मिन्टो और मोर्नेके नाम पर किया गया था
2. इनमें विधान परिषदों में निर्वाचित भारतीयों की संख्या में वृद्धि कर सीमित स्व-शासन का उपबंध किया गया था
3. इनमें ऐसे उपबंध अंतर्विष्ट थे जिनसे यह सुनिश्चित हुआ कि ब्रिटिश अधिकारी इंपीरियल विधान परिषद् में अपना बहुमत बनाए रखें
उपर्युक्त कथनों में कौनसा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1.2 और 3
110. निम्नलिखित में से चार्ल्स डिकेन्स द्वारा लिखे गए उस उपन्यास को पहचानिए जिसमें गरीबों पर औद्योगीकरण के कारण पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की समालोचना की गई थी ?
(a) द डे बिफोर अमेरिका
(b) हार्ड टाइम्स
(C) क्रिएटिंग ए नेशन
(d) द कोर्टियर
111. 15 वीं शताब्दी के यूरोप में पुनर्जागरण के दौरान प्रयुक्त शब्द ‘यूमनिस्ट' से क्या तात्पर्य
1. यह उन अध्यापकों को निर्दिष्ट करता है। जो व्याकरण और अंलकार-शास्त्र की शिक्षा देते थे।
2. यह उन अध्यापकों को निर्दिष्ट करता है जो काव्य, इतिहास और नीति दर्शन की शिक्षा देते
3. यह उन अध्यापकों को निर्दिष्ट करता है जो धर्म से जुड़े विषयों की शिक्षा देते थे
4. यह उन अध्यापकों को निर्दिष्ट करता है जो विचारविमर्श और वादविवाद के माध्यम से विकसित होने वाले शलों पर बल देते थे
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर बुनिये
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 3
(C) 1, 2 और 4
112. निम्नलिखित में से कौन सा/से, भारत छोड़ो आंदोलन का/के अभिलक्षण था/थे ?
1. प्रारम्भ से ही यह ग्रामीण विद्रोह था।
2. यह सारभूत रूप में एक नरमपंथी आंदोलन था।
3. हिंसा का अभूतपूर्व प्रयोग इसकी विशेषता थी।
4. राज्य द्वारा प्रचंड दमन इसकी विशेषता थी।
नीचे दिए जूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
(a) केतल ।
(b) 1 और 2
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 3 और 4
(d) केवल 2 और 4
113. 15 वीं शताब्दी में रोम के स्थापत्य की नई शैली के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा/से सही है /हैं ?
1. अतीत से पूरी तरह विच्छेद इसकी विशेषता
2. यह वस्तुत: सामाज्यिक रोमन शैली का पुनरुत्थान
3. क्लासिकी शैली से परिचित वास्तुकारों को धनी
व्यापारियों और अभिजनों द्वारा नियुक्त किया जाता था।
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर बुनिये
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) केवल 2
(d) केवल 3
114.ब्रिटिश भारत के संदर्भ में उपयोगितावाद की विचाराधारा के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा से सही है हैं ?
1. उपयोगितावाद में यह विश्वास किया जाता था कि समाजीय समुन्नति के लिए विधि का शासन आवश्यक है।
2. जेम्स मिल ने उपयोगितावाद के सिद्धांतों को अपनी प्रसिद्ध पुस्तक युटिलिटेरियन्स ऐंड द राज' में प्रतिपादित किया
3. उपयोगितावादी, उदारवादियों से सार्थक रूप में भिन्नता रखते थे।
4. उपयोगितावाद की भिन्न सत्तात्मक प्रवृत्तियां थी।
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर बुनिये
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(C) केवल 3 और 4
(d) 1, 3 और 4
115. 1905 में बंगाल में हुए स्वदेशी आन्दोलन के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौनसे सही हैं ?
1. "समितियों" के संगठन के माध्यम से जन-संघटन इसकी विशेषता थी
2श्रमिक हड़तालों के माध्यम से जनसंघटन इसकी विशेषता थी।
3. यह स्वयं-सेवा अथवा "आत्मशक्ति" के रचनात्मक कार्यक्रम का पक्ष-समर्थक था
4. शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय विद्यालय स्थापित किए गए
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर बुनि
116. निम्नलिखित में से, एमनेस्टी इन्टरनेशनलजर्मनी द्वारा दिए गए 8वें मानव अधिकार सम्मान (अवार्ड) का/की विजेता कौन है ?
(a) मोनिरा रहमान
(b) अबेल बरेरा
(C) एलिस एनकॉम
(d) हेनरी टिकाने
117. रेल बजट 2016 में आरंभ की गई स्कीम और लक्ष्य समूह के निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा/से सही सुमेलित है/हैं ?
स्कीम लक्ष्य समूह
1. अंत्योदय एक्सप्रेस : आरक्षण वाले यात्रियों के लिये
2. दीन दयालु सवारी डिब्बे यात्रियों के लिये : बिना आरक्षण वाले
3. हमसफर के लिये : आरक्षण वाले यात्रियों
4. तेजस् : बिना आरक्षण वाले यात्रियों के लिये
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये।
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) केवल 2
118. निम्नलिखित में से कौन, भारतीय तटरक्षक का महानिदेशक बनने वाला, भारतीय नौसेना से बाहर का पहला व्यक्ति है ?
(a) कृष्ण चौधरी
(b) राजेन्द्र सिंह
(c) प्रभाकरन पलेरी
(d) एचसी. एसबिष्ट
119. निम्नलिखित में से कौन, वर्ष 2015 के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार का विजेता है ?
(a) भालचन्द्र नेमाई
(b) रघुवीर चौधरी
(C) प्रतिभा रे
(d) गिरीश कर्नाड
120. लांस नायक हनुमनथप्पा कोप्पड़जो सियाचिन हिमनद में आए भयंकर हिमधाव (ऐवलांश) द्वारा बर्फ के अन्दर जिन्दा दफन हो गए थे, जिनकी सेना द्वारा चमत्कारिक रूप से बचा लिए जाने के उपरान्त बाद में अस्पताल में मृत्यु हो गयी, किस रेजिमेंट के सैनिक थे ?
(a) डोगरा रेजिमेंट
(b) मद्रास रेजिमेंट
(C) राजपूत रेजिमेंट
(d) जाट रेजिमेंट
121. निम्नलिखित में से कौनसा राज्य30 वें सूरजकुण्ड अन्तर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में थीम राज्य था ?
(a) छत्तीसगढ़
(b) केरल
(c) तेलंगाना
(d) बिहार
122, औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग, भारत सरकार, ने हाल ही में भारत का पहला रक्षा औद्योगिक पार्क कहां स्थापित करने का निर्णय लिया है ?
(a) कोच्चि
(b) औट्टापलम
(B) मैसूरू
(d) बेंगलुरू
123. निम्नलिखित में से, भारतीय मूल का कौनसा वैज्ञानिक, रॉयल सोसाइटी का अध्यक्ष है / रहा है ?
(a) रोनाल्डो रॉस
(b) हरगोबिंद खुराना
(c) चंद्रशेखर वेकंटरमण
(d) वेकंटरमण रामकृष्ण
124. US के इतिहास में सबसे बढ़ा ग्रीनहाउस गैस रिसाव फरवरी 2016 में हुआ। वह गैस कौन सी थी ?
(a) कार्बन हाइऑक्साइड
(b) मेथेन
(C) क्लोरी - फ्लुओरो
(d) नाइट्रो ऑक्साइड
125. निम्नलिखित कथनो में से कौन सा / से सही है / है ?
1. गुरुत्वीय तरंगो की भविष्यवाणी 1916 में अल्बर्ट अनस्टाइन द्वारा उनके सामान्य अपेक्षिकता के सिद्धांत जे आधार पर की गई थी
2. गुरुत्वीय तरंगे न्युटनी गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत में भी विध्यमान है
3. गुरुत्वीय तरंगो को, व्यक्तिकरणमापी नामक अतिसंवेदनशील संसूचकों,के द्वारा संसूचित किया जाता है
निचे दिए गए कूट का प्रयोग का सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1,2 और 3
(e-Book)Download CAPF (AC) Previous Year Exam Papers e-Book (Hindi)
Click Here to Download full Paper
DOWNLOAD CAPF-AC Exam Question Papers PDF
DOWNLOAD CAPF-AC Exam SOLVED Question Papers PDF
DOWNLOAD CAPF-AC Exam Current Affairs PDF
केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) के लिये स्टडी किट (CAPF-HINDI)
Study Material for CAPF-AC Exam
<< Go Back to Main Page
Courtesy: UPSC CAPF-AC