केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) : परीक्षा पेपर 2017-सामान्य योग्यता एवं बुद्धिमत्ता (Download) CAPF (AC) Exam, 2017 Paper "General Ability and Intelligence"


केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) :  परीक्षा पेपर 2017-सामान्य योग्यता एवं बुद्धिमत्ता

(Download) CAPF (AC) Exam, 2017 Paper "General Ability and Intelligence"


  • सामान्य योग्यता एवं बुद्धिमत्ता
  • निर्धारित समय : दो घण्टे 
  • अधिकतम अंक : 250 

निम्नलिखित 7 (सात) प्रश्नांशों में दो कथन हैं, कथन 1 और कथन II । इन दोनों कथनों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

कूट :

(a) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं, और कथन I, कथन 1 का सही स्पष्टीकरण है।

(b) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं, किन्तु कथन II, कथन 1 का सही स्पष्टीकरण नहीं है।

(c) कथन 1 सही है, किन्तु कथन II गलत है।

(d) कथन 1 गलत है, किन्तु कथन II सही है।

 

1. कथन 1 : रोपण खेती प्रायः आर्ट उष्णकटिबंध में व्यवहार में लायी जाती रही है ।

कथन ॥ : आर्द्र - उष्णकटिबंध की मृदा अत्यधिक उर्वर है ।

2. कथन 1 : गिरगिट अपनी त्वचा के रंग को परिवेश के रंग के अनुरूप करने के लिए बदलता है ।

कथन II : गिरगिट की त्वचा, प्रतिदीप्ति के माध्यम से परिवेश के रंग के प्रकाश को उत्सर्जित करती है ।

3. कथन 1 : कभी-कभी हम दो इंद्रधनुष एक साथ देखते हैं, जिसमें प्राथमिक इंद्रधनुष के साथ एक अन्य अल्प गहन द्वितीयक इंद्रधनुष लगभग 10 डिग्री दूर होता है ।

कथन II : । द्वितीयक इंद्रधनुष जलबिन्दुकों से सूर्य के प्रकाश के परावर्तन के पश्चात् अपवर्तन के कारण दिखाई देता है ।

4. कथन 1 : भारत में राष्ट्रीयता, जिसे पश्चिमी देशों से शिक्षाप्राप्त भारत के राजनीतिक नेतृत्व द्वारा विशेषाधिकृत  प्रतिष्ठा दी गई थी, पश्चिमी जगत से 'भिन्न' किन्तु 'व्युत्पादित प्रोक्ति' (डेरिवेटिव डिस्कोर्स) थी ।

कथन II : पश्चिमी साम्राज्यवाद की प्रतिक्रिया के रूप में भारतीय राष्टीयता 'ऐसी सभी प्रतिक्रियाओं के समान, जो उससे रूप ग्रहण करती हैं जिसकी प्रतिक्रिया में यह होती है’ थी ।

5. कथन । : ब्रिटिश विधिवेत्ता प्रामाणिक मूलग्रंथों के अभिनियमों को समझने के लिए भारतीय पंडितों और मौलवियों का भरोसा करते थे ।

कथन II : ब्रिटिश सत्ता ने 1783 में हिंदू कानूनों को तथा 1785 में मुस्लिम कानूनों को संहिताबद्ध किया ।

6. कथन I : दादाभाई नौरोजी ने तर्क दिया कि जो कुछ बाहर अपवाहित हो रहा था वह 'संभावित अधिशेषथा । जिसे यदि भारत में निवेश किया जाता तो भारत में अधिक आर्थिक विकास हो सकता था ।

कथन II : साम्राज्यवादियों का विश्वास था कि भारत को व्यापक पूंजीवादी विश्व बाजार में ले आया गया था तथा यह अपने आप में आधुनिकीकरण की ओर प्रगति थी ।

7. कथन । मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के अब किसी अंग्रेजी लेखक द्वारा जीते जाने की संभावना नहीं है ।

कथन II : बुकर प्राइज फाउन्डेशन ने घोषणा की कि मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार को 2016 के पश्चात् से अनूदित कथा-साहित्य के लिए एक पुरस्कार के रूप में विकसित किया जाना था ।

 

8. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

(a) यह एक समाजकल्याण योजना है जो BPL परिवारों को LPG कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए है।

(b) इस योजना को वर्ष 2015 में आरंभ किया गया था।

(c) इस योजना के अधीन सरकार ने 5 करोड़ LPG कनेक्शन का लक्ष्य नियत किया है।

(d) इस योजना का उद्देश्य रसोई का स्वच्छ ईंधन उपलब्ध करवाकर महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करना है।

 

9. भारतीय सर्वेक्षण विभाग के 250 वें वार्षिकोत्सव पर निम्नलिखित में से किस पोर्टल की शुरूआत की

(a) सर्विस प्लस

(b) डिजीमैप

(c) उड़ान

(d) नक्शे

 

10. ट्रान्सपैरेन्सी इंटरनेशनल द्वारा जारी किये गये भ्रष्टाचार प्रत्यक्षण सूचकांक 2016 में, निम्नलिखित में से किस देश को न्यूनतम भ्रष्ट देश का दर्जा दिया गया है ?

(a) डेनमार्क

(b) स्वीडन

(c) स्विट्ज़रलैंड

(d) नॉर्वे

(e-Book)Download CAPF (AC) Previous Year Exam Papers e-Book (Hindi)

DOWNLOAD CAPF-AC Exam Question Papers PDF

DOWNLOAD CAPF-AC Exam SOLVED Question Papers PDF

DOWNLOAD CAPF-AC Exam Current Affairs PDF

केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) के लिये स्टडी किट (CAPF-HINDI)

Study Material for CAPF-AC Exam

11. केन्द्रीय सतर्कता आयोग, किसकी संस्तुति पर गठित किया गया था ?

(a) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग

(b) गोरवाला समिति

(c) कृपलानी समिति

(d) संथानम समिति

 

12. भारत के संविधान में नौवीं अनुसूची किस संशोधन द्वारा जोड़ी गयी थी ?

(a) चौदहवां संशोधन

(b) पहला संशोधन

(c) तिरानवेवाँ संशोधन

(d) निन्यानवेवाँ संशोधन

 

13. भारत के उच्चतम न्यायालय में, निम्नलिखित में से किस एक वाद में पिछड़े वर्गों के बीच 'क्रीमी लेयर के मुद्दे पर चर्चा की गयी

(a) के. एमनानावती बनाम स्टेट ऑफ बॉम्बे

(b) इंद्रा साहनी बनाम यूनियन ऑफ इंडिया (भारत संघ)

(c) मधु लिमये बनाम वेद मूर्ति

(d) सज्जन सिंह बनाम स्टेट ऑफ पंजाब

 

14. क्रिप्स मिशन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

(a) मार्च 1942 में, क्रिप्स ने बार कैबिनेट को एक मसौदा घोषणा (ड्राफ्ट डेक्लरेशन) पर सहमत होने के लिए राजी किया

(b) जवाहरलाल नेहरू तथा सरदार पटेल ने मिशन के साथ बातचीत के लिएकांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया

(c) युद्ध के पश्चात् मिशन ने डोमिनियन दर्जा प्रस्तावित किया।

(d) युद्ध के पश्चात् मिशन ने संविधान निर्माण निकाय का गठन प्रस्तावित किया

 

15. इलाहाबाद की संधि के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

(a) इस पर वर्ष 1765 में, हस्ताक्षर किये गये थे

(b) मुगल सम्राट ने एक फरमान के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगालबिहार और उड़ीसा की दीवानी औपचारिक रूप में अनुदत की

(c) 50 लाख रूपये के भुगतान पर अवध इसके नवाब को लौटा दिया गया

(d) बनारस तथा आसपास का इलाका अवध से अलग कर शाह आलम I को सौंप दिया गया

 

16. निम्नलिखित में से कौन सा, गांधी-इर्विन समझौता का उपबंध नहीं था ?

(a) सविनय अवज्ञा आंदोलन के सभी राजनीतिक कैदियों को तत्काल मुक्त करना

(b) भारत के वित्तीय ऋण को पूरा करने के लिए मार्च 1931 के समझौता के खंड 2 में 'आरक्षणों तथा रक्षोपायों को परिभाषित किया गया

(c) तृतीय पक्षों को पहले से ही बेची गयी जब्त जमीन की वापसी

(d) शोषित वर्ग के लिए 18 प्रतिशत सीटों का। आरक्षण

 

17 . कथा-साहित्य श्रेणी में वर्ष 2017 के लिए निम्नलिखित उपन्यासों में किस एक ने पुलित्जर पुरस्कार जीता ?

(a) द गोल्डफिन्च

(b) ऑल द लाइट वी कैन्नॉट सी

(c) द सिम्पथाइज़र

(d) द अडरग्राउड रेलरोड

 

18. निम्नलिखित में से क्या, काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर नहीं गुजरता/गुजरती है ?

(a) ब्रह्मपुत्र नदी

(b) डिफ्लू नदी

(c) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 37

(d) भारतीय रेलवे का रेल पथ

 

19. US राष्ट्रपति ने 2017 में प्रशांत क्षेत्र के एक व्यापार संगठन से US की वापसी के लिए एक धिशासी आदेश पर हस्ताक्षर किया है । निम्नलिखित में से उस संगठन को चिन्हित कीजिए:

(a) एशिया-पैसिफिक इकनॉमिक कोऑपरेशन(APEC)

(b) ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप (TPP)

(c) फ्री ट्रेड ऐग्रीमेंट ऑफ दि एशिया पैसिफिक (FTAAP)

(d) रीजनल कॉम्प्रिहेन्सिव इकनॉमिक पार्टनरशिप (IRCEP)

 

20 . निम्नलिखित अधिनिर्णयों में से किस एक में यह घोषणा की गई है कि भारत के संविधान के भाग II के किसी भी उपबन्ध में संशोधन करने की कोई शक्ति संसद को नहीं है ?

(a) केशवानन्द भारती बनाम स्टेट ऑफ केरल।

(b) गोलक नाथ बनाम स्टेट ऑफ पंजाब

(c) चंपकम दोरइराजन बनाम स्टेट ऑफ मद्रास

(d) मिनर्वा मिल्स लिमिटेड बनाम भारत सरकार

 

21. निम्नलिखित नेताओं में से कौन, दल रहित लोकतंत्र की अवधारणा से संबद्ध है ?

(a) जे. बी. कृपलानी

(b) जयप्रकाश नारायण

(c) आचार्य नरेन्द्र देव

(d) विनोबा भावे

 

22. निम्नलिखित में से कौन, भारत के संविधान के अनुच्छेद 263 के अधीन अंतर-राज्य परिषद की स्थापना करने के लिए सशक्त है ?

(a) संसद

(b) मंत्रिपरिषद

(c) भारत का राष्ट्रपति

(d) भारत का मुख्य न्यायमूर्ति

 

23. निम्नलिखित में से कौन सी, नेहरू रिर्पोट की अनुशंसा नहीं थी ?

(a) डोमिनियन दर्जा

(b) पृथक निर्वाचक मंडल

(c) एकात्मक तथा लोकतंत्रीय केन्द्र

(d) वयस्क मताधिकार

24. 1859 के नील विद्रोह के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?

(a) यह पूना और अहमदनगर में शुरू हुआ।

(b) यह साहूकारों मनीलैंड के विरुद्ध संचालित था।

(c) बंगाल के बुद्धिजीवियों ने इसे बढ़ावा दिया था।

(d) यह छोटे जमींदारों तथा बागान मालिकों के पूर्व कर्मचारियों के विरुद्ध संचालित था।

 

25. भारत से अस्पृश्यता का उन्मूलन करने के लिए 1823 में कांग्रेस द्वारा निम्नलिखित में से कौन सास सक्रिय कदम उठाया गया/उठाये गये था/थे ?

1. सवर्ण हिंदुओं को शिक्षित करने और उनके बीच अभिमत तैयार करने हेतु प्रयास ।

2 अस्पृश्यता की बुराइयों के बारे में अव' को शिक्षित करने के प्रयास ।

3. अवण' के लिए मंदिरों के द्वारों को बलपूर्वक खोलना ।

4. अस्पृश्यता को विधिविरूद्ध घोषित करने वाले कानून बनाने हेतु सरकार को याचिका देना ।

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1

(b) 1 और 2

(c) 2, 3 और 4

(d) केवल 4

 

26. निम्नलिखित में से कौन सी एक नदी 1960 की सिंधु जल संधि के अधीन नहीं आती है ?

(a) रावी

(b) चनाब

(c) तीस्ता

(d) व्यास

 

27. वर्ष 2017 के लिए मूल भौतिकी में स्पेशल ब्रेक प्राइज़ निम्नलिखित में से किन्हें प्रदान किया गया

(a) स्टीफन डब्ल्यू हॉकिंग और रॉजर पेनरोज

(b) रोनाल्ड ब्रेवर, किप एस. थॉर्न और रेनर वाइस

(c) जोसेफ पोलविंस्की, एन्ड्रयू स्ट्रॉसिंगर और कमरेन बफा

(d) जे. माइकल कोस्टरलिज़डेकन हाल्डेन और डेविड जे. थाउलेस

 

28. वर्ष 2007 के लिए निम्नलिखित गणितज्ञों में से किसे एबल प्राइज प्रदान किया गया है । ?

(a) जॉन एफ नैश

(b) यवेस मेयर

(c) एस. आरश्रीनिवास वर्धन

(d) एन्ड्रयू वाइल्स

 

29. निम्नलिखित विद्वानों में से किसने, भारत के संविधान को 'सीवनरहित जाल' के रूप में अवधारित किया है ?

(a) एमवी. पायली

(b) डी. डी. बसु

(c) ग्रानवील ऑस्टिन

(d) सुभाष कश्यप

 

30. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?

1. भारत के संविधान का अनुच्छेद 15 भारत के नागरिकों तथा विदेशियों, दोनों को उपलभ्य है ।

2. भारत के संविधान का अनुच्छेद 16 केवल भारत के नागरिकों को उपलक्ष्य है ।

3. भारत के संविधान का अनच्छेद 21 भारत के राज्यक्षेत्र में, भारत के नागरिकों तथा विदेशियों, दोनों को समान रूप से उपलभ्य

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए: 

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 3

(d) 1, 2 और 3

 

31. भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 के अधीन यथा-प्रतिष्ठापित विधि के समक्ष समता तथा विधियों के समान संरक्षण के लाभ, निम्नलिखित में से किसे /किन्हें प्राप्त हो सकते हैं । ?

1. भारत में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों को ।

2. विदेशों में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों को

3. भारत के राज्यक्षेत्र के अन्दर रहने वाले विदेशियों को

4. भारत में जन्मे सभी नागरिकों को

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर

(a) केवल 1 और 2

(b) 1, 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) 4

 

32. 1835 के अंग्रेजी शिक्षा अधिनियम के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

(a) इसे मैकॉले की सलाह पर गवर्नर जनरल विलियम बैटिंक द्वारा प्रस्तावित किया गया

(b) इसने अंग्रेजी को भारतीय शिक्षा प्रणाली में शिक्षण की भाषा बनाया

(C) शिक्षण की भाषा के रूप में अंग्रेजी के औपचारिक संस्थानीकरण के साथ ही भारतीय शिक्षा में एक नई दिशा की अवस्था तैयार हो गयी ।

(d) विद्यमान प्राच्य संस्थानों के लिएविद्यार्थियों को नई बुतिकाएँ देना तथा प्राचीन उच्च ग्रंथों का प्रकाशन, जारा रखा जाना था

 

33. निम्नलिखित में से किन राजवंशों ने विजयनगर राज्य के अधिराजत्व के अधीन शासन किया ?

(a) संगम, सलुवतुलुव तथा अराविदु

(b) संगम, होयसल, अराविदु तथा तुलुब

(c) होयसलसलुव, पोलिगर तथा संगम

(d) देवगिरि के यादव, होयसल, सलुव तथा अरविदु

 

34. औपनिवेशिक अर्थव्यवस्था के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

(a) ब्रिटिश की मौजूदगी से देशी पूंजीवाद में अवरोध आया

(b) अबंधता से देशी पूंजीवाद को सक्रिय रूप से बढ़ावा मिला

(c) पूर्वी भारत में "वेत सामूहिक एकाधिकार (व्हाइट कलेक्टिव मोनोपली)" सबसे पहले आया तथा सर्वाधिक सुदृढ़ बना रहा

(d) रेलवे के निर्माण से पहले बॉम्बे के भीतरी। प्रदेश में प्रवेश करना कठिन था।

 

35. इस्टीन किरे के बारे में निम्नलिखित में से . कौन सा/से कथन सही है /हैं ?

1. वह नागालैंड में जन्मीं एक कवायत्रा, उपन्यासकार तथा बाल पस्तक लेखिका हैं ।

2. उनके काव्यात्मक उपन्यास 'व्हेन द रिवर स्लीप्स' के लिए उन्हें वर्ष 2015 का हिन्दू पुरस्कार प्राप्त हुआ ।

3. 'व्हेन द रिवर स्लीप्स' नागा प्रेतात्मा जगत की एक गवेषणा थी ।

नीचे दिये गय कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3

 

36. जलवायु परिवर्तन विषयक पेरिस समझौता के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही नहीं है ?

(a) इस समझौते पर 190 से अधिक देशों ने हस्ताक्षर किये हैं (मार्च 2017 की स्थिति)

(b ) यह समझौता 4 नवम्बर 2016 को प्रभाव में आया

(c) आशयत राष्ट्रीय निर्धारित अंशदान (इंटेन्डेड नेशनली डिटर्मिड कन्ट्रीब्युशन, INDC, जिसे 2015 के जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में प्रतिभूत किया गया था, को पेरिस समझौता में प्रत्याहरित किया गया

(d) USA तथा चीन दोनों, पेरिस समझौता में शामिल हुए

 

37. अक्षय कुमार को किस हिन्दी फिल्म में, उनकी भूमिका के लिए 64 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (2017) के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार के लिए चुना गया ?

(a) मुक्ति भवन

(b) नाम शबाना

(c) रुस्तम

(d) एयरलिफ्ट

 

38. भारत के संविधान के उपबन्धों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?

(a) अल्पसंख्यकवर्ग अपनी रुचि की शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन (संचालन) कर सकते हैं

(b) अनुच्छेद 30 के अधीन केवल भाषाई, नृजातीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों का उल्लेख किया गया है।

(c) प्रत्येक धार्मिक संप्रदाय को धार्मिक और पूर्त प्रयोजनों के लिए संस्थाओं की स्थापना करने और उनका अनुरक्षण करने का बेरोक अधिकार है।

(d) किसी धार्मिक अल्पसंख्यक वर्ग द्वारा स्थापित कोई शिक्षा संस्था सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त होने पर अपना अल्पसंख्यक दर्जा खो देती है।

 

39. निम्नलिखित युग्म / युग्मों में से कौन सा /से सही सुमेलित है/ हैं ?

1. व्यपगम का नियम  : अनुदान का वह हिस्सा जिसे अगले वर्ष के लिये अग्रेनीत किया जा सकता हैं

2. पूरक अनुदान : व्ययों को पूरा करने के के लिए अग्रिम अनुदान

3. लेखानुदान : वित्तीय वर्ष के दौरान अनुदत अतिरिक्त निधियाँ

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :

(a ) केवल ।

(b) 1 और 2

(c) 2 और 3

(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

 

40. वर्ष 2016 का दादासाहेब फाल्के पुरस्कार निम्नलिखित में से किसे प्राप्त हुआ है ?

(a) के. विश्वनाथ

(b) शशि कपूर

(c) गुलज़ार

(d) मनोज कुमार

 

41. निम्नलिखित में से किसके द्वाराभारत के लिए सेक्रेटरी ऑफ स्टेट का पद सृजित किया गया ?

(a) दि काउंसिल्स ऐक्ट 1861

(b) भारत सरकार अधिनियम (द गवर्नमेंट ऑफइंडिया ऐक्ट) 1858

(c) मॉल मिंटो सुधार

(d) मोन्टेग्यू चेम्सफर्ड सुधार


42. सूची 1 को सूची 11 से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची।                 सूची 11

(लेखक)               (पुस्तक)

A. हर्मन कुल्के में     1. द देहली सल्तनत : ए पोलिटिकल एण्ड मिलिटरी हिस्ट्री

B.ब्रजदुलाल चट्टापाध्याय 2. द एमर्जेन्स ऑफ देहली सल्तनत : AD 1192-1296

C. पीटर जैक्सन       3. द स्टेट इन इंडिया :

D. सुनील कुमार       4. द मेकिंग ऑफ अल मिडिबल इंडिया

कूट :

     A B C D

(a)   2 1 4 3

(b)   3 4 1 2

(c)   2 4 1 3

(d)   3 1 4 2 

(e-Book)Download CAPF (AC) Previous Year Exam Papers e-Book (Hindi)

DOWNLOAD CAPF-AC Exam Question Papers PDF

DOWNLOAD CAPF-AC Exam SOLVED Question Papers PDF

DOWNLOAD CAPF-AC Exam Current Affairs PDF

केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) के लिये स्टडी किट (CAPF-HINDI)

Study Material for CAPF-AC Exam

43. सूची । को सूची 11 से सुमेलित कीजिए और . सूचियों क नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

  सूची ।                सूची ।

 (अधिकारी)            (धारित पद)

A. A. समाहत्र       1. महल के रक्षकों की प्रमुख

B. सम्निधात्री        2. राजस्व की प्रधान सग्राहक

C. संस्थाध्यक्ष       3.कोषपाल

D, अंतरवंशिका       4. बाजार अधीक्षक

कूट :

     A B C D

(a)  2  4 3  1 

(b)  2  3 4  1

(c)  1  3  4  2

(d)  1  4  3  2

 

44. भूमंडलीकरण' का अर्थ और सार सर्वाधिक उचित रूप से निम्नलिखित में से किसमें अंतर्निहित है ?

1. यह विश्व के दो या अधिक राज्यों के बीच बाह्य संबंधों के संचालन के बारे में है ।

2. यह राज्यक्षेत्रों को परे रखते हुए विश्व-व्यापी सामाजिक संबंधों के एक साथ आने की प्रक्रिया है ।

3. यह लोगों को प्रभावित करने वाले वैश्विक जोखिमों के बारे में राज्यक्षेत्रीयता के परे विचार को निर्दिष्ट करता है ।

4. इसमें अधिराज्य (सुप्रास्टेट) शासन की आकांक्षी दृष्टि सन्निहित है ।

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर

(a) केवल 1 और 4

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 2, 3 और 4

(d) 1, 2, 3 और 4

 

45. वर्ष 2017 के गोल्डमैन पर्यावरणीय पुरस्कार (गोल्डमैन एंवायर्मेटल प्राइज) के छः विजेताओं में से एक, निम्नलिखित में से कौन है ?

(a) जादव पायेंग

(b) अनादीश पाल

(C) प्रफुल्ल सामात्रा

(d) सुन्दरलाल बहुगुणा

 

46, पद्म श्री सुदर्शन पटनायक किसलिए विख्यात हैं ?

(a) उपन्यासकार

(b) गोल्फ खिलाड़ी

(c) शास्त्रीय नर्तक

(d) बालुका कलाकार (सैंड आर्टिस्ट)

 

47. संसद में बजट के पारित होने के विभिन्न चरणों का सही अनुक्रमनिम्नलिखित में से कौन सा है।

1. बजट की प्रस्तुति

2. विभागीय समितियों द्वारा जाँच

3. वित्तीय विधेयक का पारित होना

4. विनियोग विधेयक का पारित होना

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये

(a) 1 - 2 - 4 - 3

(b) 1 - 3 - 2 - 4

(e) 2 - 1 - 3 - 4

(d) 4 - 3 - 2 – 1

 

48निम्नलिखित में से किस एक राज्य की सरकार ने केन्द्र-राज्य संबंधों के अध्ययन के लिए राजामन्नार समिति की नियुक्ति की है ?

(a) आंध्र प्रदेश सरकार

(b) कर्नाटक सरकार

(c) महाराष्ट्र सरकार

(d) तमिलनाडु सरकार

 

49. निम्नलिखित में से कौन सा, धर आयोग (1948का अधिदेश था ?

(a) राज्यों के वर्गीकरण का अध्ययन करना

(b) यह संस्तुति देना कि क्या राज्यों का पुनर्गठन भाषाई आधार पर किया जा सकता है

(c) केन्द्र-राज्य संबंधों का अध्ययन करना

(d) यह परीक्षण करना कि क्या मद्रास नगर को आंध्र में अंतरित किया जा सकता है।

 

50. शब्द और अर्थ के निम्नलिखित युमों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है ?

(a) खलीसा : वे गाँव, जहां की आय सीधे राज्य कोष में जाती थी

(b) मौजा में विद्रोही राज्यक्षेत्र

(C) ईनाम : विद्वान तथा धार्मिक व्यक्ति को आबंटित भूमि

(d) जागीर : मन्सबदारों को उनके वेतन के एवज में दिया गया राज्य क्षेत्रीय

 

51. निम्नलिखित इमारतों में से किस एक में पहली मौजूद सही मेहराब (ट्र आर्क) पाई गई है ?

(a) अढ़ाई दिन का झोंपड़ा

(b) कुब्बतउलइस्लाम मस्जिद

(c) सुल्तान बलबन का मकबरा

(d) अलाई दरवाजा

 

52. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

(a) शरफ काई अल्लाउद्दीन खिलजी का एक मंत्री था

(b) गियासुद्दीन तुगलक के अधीन मक्तीसों (मुक्तियों) को यह चेतावनी दी गयी थी कि वे अपने किसी भी अधिकारी के साथ, उसके वेतन से अधिक और ऊपर ली गयी छोटी राशि के लिएदुर्व्यवहार न करें

(c) अरबी कृति मसालिक-इ-अव्सार में मोहम्मद बिन तुगलक के अधीन इक्ता प्रणाली की कार्यपद्धति का वर्णन है।

(d) माकों पोलो ने दक्षिण भारत में तूतिकोरिन की मुक्ता मात्स्यिकी (फिशरी) के बारे में उल्लेख नहीं किया है

 

53. सूचि 1 को सूचि II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए :

 

सूचि I                                   सूचि II 

(पुस्तक)                                  (लेखक) 

A. द वर्ल्ड एज आई सी इट            1. ए. पी. जे अब्दुल कलाम 

B. हाउ टु लिव लोंगर एन्ड फील बेटर    2. स्टीफन हाकिंग 

C. द थिअरी ऑफ़ एवरीथिंग           3. अल्बर्ट आइंस्टीन 

D. इन्डोमिटेबल स्पिरिट               4. लिनस पोलिंग 

    A B C D

(a) 3 4 2 1 

(b) 1 2 4 3 

(c) 3 2 4 1 

(d) 1 4 2 3

 

54. निम्नलिखित में से किस देश ने, 1 अप्रेल 2017 से. वैध भुगतान पद्धति के रूप में बिटकोइन को आधिकारिक (औपचारिक) से मान्य किया है ?

(a) जापान

(b) चीन

(c) USA

(d) भारत

55. निम्नलिखित परिच्छेद पर विचार कीजिए तथा व्यक्ति को पहचानिए :

वह अप्रैल 1932 में जन्मींएक प्रख्यात हिन्दुस्तानीशास्त्रीय गायक थीं । उन्हें जयपुर घराने के नव प्रवर्तक प्रतिपादक के में जाता रूप माना था । वह पदम भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित थीं । वे संगीत नाटक अकादमी की फेलो भी थीं । उनकी मृत्यु अप्रैल 2017 में हुई ।

(a) मृणालिनी साराभाई

(b) मोगुबाई कुडाकर

(c) किशोरी अमोनकर

(d) एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी

 

56. विजय हजारे ट्रॉफी 2017 का विजेता निम्नलिखित में से कौन है ?

(a) उत्तरप्रदेश

(b) कर्नाटक

(c) असम

(d) तमिलनाडु

 

57. सूची 1 को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

 सूची ।                   सूची II

(समिति)                 (विषय)          

A. रंगराजन समिति      1. कर सुधार

B. नरसिंहन समिति      2. बीमा सुधार

C. केलकर समिति       3. PSEs में शेयरों का विनिवेश

D. मल्होत्रा समिति       4. बैंकिंग क्षेत्रक सुधार

कूट :

     A B C D

(a)  2  1 4  3

(b)  2  4 1  3

(c)  3  4  1  2

(d)  3  1  4  2

58. अर्थव्यवस्था के निम्नलिखित में से किन क्षेत्रकों के साथ, कृषि तथा सेवाएं क्रियाकलाप संबद्ध हैं ?

(a) क्रमश: प्राथमिक तथा तृतीयक

(b) क्रमश: प्राथमिक तथा द्वितीयक

(c) क्रमश: तृतीयक तथा द्वितीयक

(d) क्रमश: द्वितीयक तथा चतुर्थक

 

59 . इलाहाबाद प्रशस्ति के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?

(a) यह गुप्त साम्राज्य को विविध राजनीतिक संबंधों के एक जटिल जाल के अधिकेन्द्र के रूप में, स्पष्टतया प्रस्तुत करता है ।

(b) इसकी पंक्ति 15, कोटा परिवार के एक राजा को बन्दी बनाने को, निर्दिष्ट करती है

(c) इसकी पंक्ति 23, आयावत के बहुत से राजाओं का समुद्रगुप्त द्वारा हिंसापूर्वक विनाश किये जाने को, निर्दिष्ट करती है

(d) इसकी पंक्ति 20, गुप्त राजा को कर देने वाले और उसका आदेश पालन करने वाले शासकों को निर्दिष्ट करती है।

 

60. गुप्त काल के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है। ?

(a) इस काल में बलात् श्रम (विष्टि), पहले की तुलना में अधिक प्रचलित हुआ

(b) विष्णु पुराण के एक उद्धरण में निर्दिष्ट है कि प्रयाग तक गगा से लगे सभी भूभागों पर गुप्त वंश  का आधिपत्य था।

(c) महरीली शिलालेख यह इंगित करता है कि चन्द्रगुप्त बगाल में शत्रुओं के राज्यसघ के विरूद्ध लड़ा था और उसने पंजाब में भी एक अभियान का नेतृत्व किया था

 

61. सुकन्या समृद्धि स्कीम के बारे में निम्नलिखित में से। कौन सा कथन सही नहीं है । ?

(a) 10 वर्ष की आयु तक की लड़कियों के माता-पिता ही अपनी बेटियों के नाम से ऐसे खाते खोल सकते हैं।

(b) इनके अंशदान आयकर अधिनियम की धारा 80C के अधीन कर लाभों के लिये स्वीकार्य हैं।

(c) इस पर प्राप्त किये गये व्याज पर, प्रति वर्ष 1500 रूपये तक की छूट प्राप्त है।

(d) इस खाता में प्रति वर्ष अधिक से अधिक 1-50 लाख रूपये निवेश किये जा सकते हैं।

 

62. निम्नलिखित में से वे सुधार कौन से हैं, जिन्हें बजट 2017-2018 में लाया गया है ?

1. बजट की प्रस्तुति अग्रिम करके 1 फरवरी की गई ताकि वित्तीय वर्ष की शुरूआत से मंत्रालय सभी क्रियाकलापों को संचालित करने में समर्थ हो सकें ।

2. रेलवे बजट को आम बजट के साथ मिलाया गया ताकि रेलवे को सरकार की राजकोषीय नीति के केन्द्रीय पटल पर लाया जा सके ।

3. क्षेत्रकों (सेक्टरों) तथा मंत्रालयों के लिये आबंटनों के सर्वागीण रूप को सुसाध्य बनाने हेतु, व्यय के योजना तथा गैर-योजना वर्गीकरण को हटाया गया ।

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये

(a) केवल 1 और 3

(b) केवल 2 और 3

(c) 1, 2 और 3

(d) केवल 1 और 2

 

63'नोमाटिक एलिफेंट' भारत और किस देश के बीच,। (एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है ?

(a) जैन

(b) मंगोलिया।

(C) वियतनाम

(d) भूटान

 

64. कृत्रिम रूप से मीठा करने वाले निम्नलिखित पदार्थों में से , कौन सा रूपांतरित शर्करा है ?

(a) एस्पार्टम

(b) सैकरीन

(c) खुलास

(d) ऐलीम

 

65. निम्नलिखित बहुलकों (पॉलीमर) में से कौन सा,प्रोटीन से बना है ?

(a) रबर

(b) कपास

(c) ऊन

(d) जूट (पटसन)

 

66. पारे और नाइट्रेट से संदूषित जल के उपभोग से निम्नलिखित में से कौन से रोग होते हैं ?

(a) मिनामाता रोग तथा ऑस्टियोपोरोसिस (अस्थि-सुषिरता)

(b) ऑस्टियोपोरोसिस तथा ब्लू बेबी सिंड्रोम

(C) मिनामाता रोग तथा ब्लू बेबी सिंड्रोम

(d) ऑस्टियोपोरोसिस तथा मिनामाता रोग

 

67. वर्ष 1984 में, निम्नलिखित में से कौन सी गैस के रिसाव के कारण भोपाल गैस त्रासदी हुई थी ?

(a) मिथाइल आइसोसायनेट

(b) हेक्सामेथिलीन डाइआइसोसायनेट

(c) आइसोफोरान डाइआइसोसायनेट

(d) आइसोथायोसायनेट

 

68किसी धनराशि पर दो वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण व्याज के बीच का अंतर 60 रुपये है । यदि दो वर्ष के लिए साधारण व्याज 1440 रुपये है, तो व्याज की दर क्या है ?

(a) 4/6 %

(b) 6/4 %

(c) 8%

(d) 8/3%

 

69. A, B, C, D, E और F ने किसी परीक्षा के अपने अंकों की तुलना की और यह पाया कि A ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए B ने D से अधिक अंक प्राप्त किए C ने कम से कम अन्य दो से अधिक अंक प्राप्त किए और E ने न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं किए ।

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

कथन 1 : कम से कम दो सदस्यों ने C से कम अंक प्राप्त किए ।

कथन 2 : E और F ने बराबर अंक प्राप्त किए ।

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले सदस्य को ज्ञात करने के लिए पर्याप्त है/हैं ?

(a) 1 और 2, दोनों

(b) न तो 1, न ही 2

(c) केवल 1

(d) केवल 2

72. 70km की दूरी पर स्थित दो बिन्दुओं A और B से दो व्यक्ति एक दूसरे की ओर चलने के लिए एक ही समय पर निकले । पहला व्यक्ति 4 km प्रति घंटा की चाल से चलता है, जबकि दूसरा व्यक्ति पहले घंटे में 2 km, दूसरे घंटे में 2/2 km तीसरे घंटे में 3km चलता है, और इसी तरह आगे चलता रहता है । दोनों व्यक्ति मिलेंगे

(a) 8 घंटों में

(b) B की अपेक्षा A के अधिक निकट

(c) A की अपेक्षा B के अधिक निकट

(d) A और B के बीचों-बीच

 

71. सूची 1 को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

 सूची I (जल विद्युत परियोजना)                    सूची II (नदी)

A. मैथन परियोजना                            1. चम्बल नदी

B. सलाल परियोजना                           2. भागीरथी नदी

C. राणा प्रताप सागर  परियोजना                3. बराकर नदी  

D. टिहरी परियोजना                           4. चिनाब नदी

कूट :

      A  B  C  D

(a)   2  1  4   3

(b)   2  4  1   3

(c)   3  1  4   2 

(d)   3  4  1   2

 

72. सूची 1 को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये लूट का प्रयाग कर सही उत्तर चुनिए :

सूचि I                  सूचि II 

(वनस्पति)               (क्षेत्र)

A.  चैपेरल              1. उत्तरी अमेरिका 

B माकि                  2. दक्षिण यूरोप 

C फिनबॉस               3. दक्षिण अफ्रीका 

D मेल स्क्रब्स (मैली गुल्म)  4. ऑस्ट्रेलिया

कूट :

      A  B  C  D

(a)   1  2  3  4

(b)   1  3  2  4

(c)   4  3  2  1

(d)   4  2  3  1

 

73. भारत के निम्नलिखित में से कौन से टायगर रिज़र्व (बाघ अभयारण्य) का अपना आधिकारिक शुभंकर ‘भूरसिंह द बारासिंघा’ है ?

(a) नमेरी टायगर रिज़र्व

(b) रणथम्बौर टायगर रिज़र्च

(c) पन्ना टायगर रिज़र्व

(d) कान्हा टायगर रिजर्व

 

74. पत्तियों (पत्तों) के हर वर्णक में निम्नलिखित में से कौन सा तत्व विद्यमान होता है ?

(a) मैग्नीशियम

(b) लोहा

(c) कैल्सियम

(d) कॉपर (ताम्र)

 

75. कार्बनिक खेती के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

(a) इसमें आनुवंशिकतः रूपान्तरित बीजों का उपयोग नहीं होता है।

(b) संश्लिष्ट पीड़कनाशी अथवा उर्वरकों का उपयोग नहीं किया जाता है।

(c) इसमें न्यूनतम फसल चक्रण होता है।

(d) इसमें पारिस्थितिक संरक्षी पद्धतियों का उपयोग होता है ।

 

76. वायु में नमी की मात्रा मापने के निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण उपयोग में लाया जाता है ?

(a) हाइड्रोमीटर

(b) हाइलोमीटर

(c) हिसोमीटर

(d) पिक्नोमीटर

 

77, कांसा (ब्रान्ज) मिश्रधातु में होता है, कापर (ताल) और

(a) निकल

(b) लौह

(C) टिन

(d) ऐलुमिनियम

 

78. किसी आयत की लम्बाई 60% बढ़ाई जाती है । आयत का क्षेत्रफल वही बनाये रखने के लिए इसकी चौड़ाई को कितने प्रतिशत घटाना पड़ेगा ?

(a) 37.5%

(b) 60%

(c) 75%

(d) 120%

 

79. दो पाइप A और B एक टंकी को क्रमश: 12 मिनट और 16 मिनट में भर सकते हैं । यदि दोनों पाइप एक साथ खोले गये हैं, तो कितने समय के बाद B को बंद किया जाना चाहिए, ताकि टंकी 9 मिनट में भर जाए ?

(a) 35 मिनट

(b) 4 मिनट

(c) 44 मिनट

(d) 43 मिनट

 

80, एक वर्ष पहले, एक पिता की आयु अपने पुत्र की आयु से चार गुना थी । छ: वर्षों के बाद उसकी आयु अपने पुत्र की आयु के दुगने से 9 वर्ष अधिक होगी । उनकी वर्तमान आयु का अनुपात क्या है ?

(a) 9:2

(b) 11:3

(c) 12:5

(d) 13 :4

81. द्वीप और सागर/महासागर के निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?

(a) साइप्रस : भूमध्यसागरीय समुद्र

(b) फाकलैंड द : अटलांटिक महासागर

(C) चागोस : उत्तरी प्रशांत महासागर

(d) इसलास कोकोस : हिन्द महासागर

(e-Book)Download CAPF (AC) Previous Year Exam Papers e-Book (Hindi)

DOWNLOAD CAPF-AC Exam Question Papers PDF

DOWNLOAD CAPF-AC Exam SOLVED Question Papers PDF

DOWNLOAD CAPF-AC Exam Current Affairs PDF

केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) के लिये स्टडी किट (CAPF-HINDI)

Study Material for CAPF-AC Exam

82. सूची 1 को सूची 11 से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची ।            सूची ॥

(खनिज            (खान)

A. जिंक (जस्ता)  1. अमझर     

B. स्वर्ण         2. सुकिंदा    

C. क्रोमाइट       3. जावर   

D. पाइराइट       4. हट्टी

कूट :       

    A  B  C  D

(a)  1  2  4  3

(b)  3  2  4  1

(c) 3  4  2  1

(d) 1 4  2   3       

 

83, जनगणना 2011 के अनुसार, लिंग अनुपात (प्रति हजार पुरुषों पर वी) के संबंध में भारत में राज्यों का सही अवरोही क्रमनिम्नलिखित में से कौन सा है ?

(a) पश्चिम बंगाल - मध्य प्रदेश -उत्तराखण्ड - जम्मू और कश्मीर

(b) मध्य प्रदेश - पश्चिम बंगाल - जम्मू औरकश्मीर -उत्तराखण्ड

(c) उत्तराखण्ड -पश्चिम बंगाल - मध्य प्रदेश जम्मू और कश्मीर

(d) पश्चिम बंगाल -उत्तराखण्ड -मध्य प्रदेश जम्मू और कश्मीर        

 

84. बर्फ की तलना में द्रव जल अधिक सघन होता है । इसका कारण है।

(a) अधिक पृष्ठ तनाव

(b) हाइड्रोजन आबंधन

(c) वान्डरवात्स बल

(d) सह संयोजक आबंधन

 

85. भारी पानी (हेवीवाटर) का रासायनिक नाम, निम्नलिखित में से कौन सा है ?

(a) हाइड्रोजन ऑक्साइड

(b) ड्यूटीरियम डाईआक्साइड

(c) इस्टीरियम ऑक्साइड

(d) भारी (हेवी) हाइड्रोजन ऑक्साइड

 

86. किसी परमाणु न्यूक्लियस में प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों को बनाने वाले मूल कणों को, ‘क्वार्क' नाम, निम्नलिखित में से किसने दिया ?

(a) रिचर्ड फाइनमेन

(b) मुरें गेलमन

(c) अल्बर्ट आइंस्टाइन

(d) नील्स बोर

 

87. किसी तत्व की द्रव्यमान-संख्या, उसमें से क्या उत्सर्जित होने पर परिवर्तित नहीं होती है ?

(a) केवल अल्फ़ा और बीटा विकिरण

(b) केवल अल्फ़ा और गामा विकिरण

(c) केवल बीटा और गामा विकिरण

(d) अल्फा, बीटा और गामा विकिरण

 

88. 2880 को विभाजित करके पूर्ण वर्ग बनाने वाली लघुतम संख्या निम्नलिखित में से कौन सी है ?

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 6

 

89. एक त्रिअंकीय संख्या 43 को 984 में जोड़ने पर एक चार अंकीय संख्या 13Y7 प्राप्त होती है । यदि 13Y7,11 से विभाजित होती है, तो (X + Y) का मान क्या होगा ?

(a) 15

(b) 12

(c) 11

(d) 10

 

90यदि सभी विद्यार्थी लड़के हैं और सभी लड़के नर्तक' हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन निश्चित रूप से सही है ?

(a) सभी नर्तक लड़के हैं।

(b) सभी लड़के विद्यार्थी हैं।

(c) सभी नर्तक विद्यार्थी हैं।

(d) सभी विद्यार्थी नर्तक हैं।

 

91 मार्च 2017 में, भारत में एक उच्च-न्यायालय द्वारा, निम्नलिखित में से किन दो नदियों को सजीव मानव हस्ती का दर्जा दिया गया ?

(a) ब्रह्मपुत्र और गंगा

(b) गंगा और यमुना

(c) यमुना और गोदावरी

(d) कृष्णा और कावेरी

 

92. पट्टेदारी पद्धति के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

(a) भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान पट्टेदारी पद्धति की तीन श्रेणियाँ, अर्थात् जमींदारी, महालवाड़ी और रैयतवाडी आरंभ की गयी

(b) जमींदारी व्यवस्था में, किसी एक व्यक्ति अथवा अधिक से अधिक कुछ संयुक्त मालिकों द्वारा भूमि का अधिकार (हक) रखा जाता था, जो भू-राजस्व के भुगतान के लिए उत्तरदायी होते थे।

(c) महालवाडी व्यवस्था में, कृषि भूमि सरकार की (शासकीय) होती थी

(d) रैयतवाड़ी व्यवस्था हैमें, व्यक्तिगत धारकों के पास भूमि का स्थायी अधिकार होता था और वे भू-राजस्व के भुगतान के लिए सीधे उत्तरदायी होते थे

93. प्रवाल भित्तियों की वृद्धि के लिएनिम्नलिखित में से कौन सी आवश्यक दशाएं हैं ?

1. प्रकाशी स्थितियाँ ।

2. स्वच्छ और अवसाद रहित जल ।

3. 6% की समुद्री लवणता ।

4. उष्णकटिबंधीय समुद्री जल जिसका तापमान 20 % से 21 तक हो ।

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये।

(a) केवल 1, 2 और 4

(b) केवल 2 और 4

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2, 3 और 4

 

94. कैडमियम प्रदूषणनिम्नलिखित में से किस रोग का कारक है ?

(a) मिनामाता

(b) इटाई-इटाई

(c) फ्लुओोरोसिस

(d) ब्लू बेबी सिंड्रोम

 

95. वायुमंडल में ओज़ोन की उपस्थिति महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सोख लेता है।

(a) पराबैंगनी-A और पराबैंगनी-B विकिरण

(b) केवल पराबैंगनी-B विकिरण को

(c) केवल अवरक्त-B विकिरण को

(d) निर्गत पराबैंगनी-B विकिरण और आगत पराबैंगनी-A विकिरण को

 

96. NPC (नेट प्राइमरी प्रोडक्टिविटी)/(शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता) कहां उच्चतम होती है ?

(a) उष्णकटिबन्धीय वन

(b) दलदल (अनूप)

(c) रीफ

(d) वनस्थली और झड़ी वाली भूमि

97, किसी एकल जाति (स्पीशीज) व उसके रहवास के पथविरणीय घटकों का अध्ययन क्या कहलाता है ?

(a) आवासानुवंशिकी

(b) सपारिस्थितिकी

(c) स्वपारिस्थितिकी

(d) जीवपारिस्थितिकी

 

98. एक परीक्षा में, 25% अभ्यर्थी गणित में अनुत्तीर्ण हुए और 12% अंग्रेजी में अनुत्तीर्ण हुए। यदि 10% अभ्यर्थी दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण हुए और 292 अभ्यर्थी दोनों विषयों में पास (उत्तीर्ण) हुएतो परीक्षा में बैठने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या निम्नलिखित में से कौन सी है ?

(a) 300

(b) 400

(c) 400

(d) 500

 

99. A की आय का 5%, B की आय के 15% के बराबर है, और B की आय का 10%, C की आय के 20% के बराबर है । यदि C की आय 2,000 रुपये है, तो A, B और C की कुल आय कितनी है ?

(a) 20000 रुपये

(b) 18,000 रुपये

(c) 14000 रुपये

(d) 6000 रुपये

 

100. यदि ? धनात्मक संख्याओं का गुणनफल एक । (युनिटी) है, तो उनका योग है।

(a) एक धनात्मक पूर्णक

(b) 1 से विभाज्य

(c) 7+ के बराबर

(d) 7 से छोटा कभी नहीं

 

101. भूमध्यरेखीय क्षेत्र के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं ?

1. यह एक महा तापीय (मेगा थर्मलक्षेत्र है ।

2. यह एक दृढ़पर्ण क्षेत्र है ।

3. यह उच्च वृद्धि का एक क्षेत्र है ।

4. यह आकाशी लघुसरिताओं (एरियलस्ट्रीमलेट्स) का एक क्षेत्र है ।

नीचे दिये गये कूट  का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये

(a) 1 और 4

(b) केवल 1 और 2

(C) 2, 3 और 4

(d) 1, 2 और 3

 

102. हिमालय के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

(a) ये नये वलन पर्वत (फोल्ड माउन्टन) हैं।

(b) इनमें भू-अभिनतिक चट्टानें हैं।

(c) हिमालय के अग्र श (हिमालयन फ्रंटल फॉल्ट्स, HFहिमालय को तिब्बत से अलग करते हैं।

(d) सिंधु और सतलुज नदियाँ हिमालय में पूर्ववत अपवाह बनाती हैं

 

103. तड़ित झंझा के घटित होने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी अवस्था अनुकूल नहीं है ?

(a) प्रतिबंधी और संवहनी अस्थायित्व

(b) निचले वायुमंडल में नमी की पर्याप्त पूर्ति

(c) निचले क्षोभमंडल में शीतल शुष्क वायु का, और ऊपरी क्षोभमंडल में उष्ण नम वायु का अभिवहन

(d) निम्नस्तरीय अभिसरण और उपरिस्तरीय अपसरण की एक समन्वय (सिनॉप्टिक) स्थिति

104. किसी जीव का पारिस्थितिकीय निकेत किससे संबंधित है ?

(a) जीव के विशिष्ट प्राकृतिक वास से

(b) अन्य जीवों के साथ सहजीवी सम्बन्ध से

(c) विभिन्न परिस्थितियों में किसी जीवजाति की नानाविध उपस्थिति

(d) सभी अन्य जीवों के साथ इसकी अन्योन्यक्रिया

 

105किसी जलीय वातावरण में स्वतन्त्र तरण स्थूलदर्शीय. प्राणियों को किस प्रकार उल्लिखित किया जाता

(a) प्लवक

(b) परिपादप (परिजीव)

(c) नितल जीवजात

(d) तरणक

 

106. जीव-आवर्धन (बायोमैग्नफकेशन्स) पद से क्या उल्लिखित होता है ?

(a) काय भार में वृद्धि

(b) हानिकारक जीवों की अनियंत्रित वृद्धि

(c) आहार श्रृंखला के माध्यम से, नष्ट न होने योग्य प्रदूषकों की बढ़ती हुई मात्रा का संचयन

(d) किसी संवर्धन माध्यम में जीवाणु की संख्या में वृद्धि

 

107. डीजल इंजनों के कारण होने वाले वायु प्रदषण के। बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?

(a) यह निम्न और उच्च तापमानों पर कार्बन मोनोक्साइड की प्रचुर मात्रा उत्पन्न करता है

(b) यह निम्न और उच्च तापमानों पर नाइट्रोजन ऑक्साइडों की प्रचुर मात्रा उत्पन्न करता है।

(c) यह निम्न तापमान पर कार्बन मोनोक्साइड और उच्च तापमान पर नाइट्रोजन ऑक्साइडों की प्रचुर मात्रा उत्पन्न करता है

(d) यह निम्न तापमान पर नाइट्रोजन आक्साइडों और उच्च तापमान पर कार्बन मोनोक्साइड की प्रचुर मात्रा उत्पन्न करता है।

 

108. एक चुनाव जो दो प्रत्याशियों X और Y द्वारा लड़ा। गया था, में 4000 वोट डाले गये थे । मान लीजिये कि मतदान किया हुआ प्रत्येक वोट दोनों प्रत्याशियों में से किसी एक के पक्ष में था 1 प्रत्याशी Y को डाले गये वोटों में से 40% वोट प्राप्त हुए और वह हार गया । हार का अंतर क्या था ?

(a) 500 वोट

(b) 800 वोट

(c) 1200 वोट

(d) 1600 वोट

 

109. 7 क्रमागत विषम संख्याओं का औसत M है । यदि अगली 3 विषम संख्याएँ भी शामिल कर ली जाएँ तो औसत

(a) अपरिवर्तित रहता है।

(b) 15 बढ़ जाता है

(c) 2 बढ़ जाता है।

(d) 3 बढ़ जाता है

निर्देश :

आगे आने वाले तीन प्रश्नांश निचे दी गयी सुचना पर आधारित है :

विभिन्न उद्योग / क्षेत्रों में पांच वर्षो के दौरान निवेश (सो करोड़ रुपयों में)

उद्योग / क्षेत्रों का प्रकार 2005-06 2006-08 2007-08 2008-09 2009-10

निर्माण 740 800 470 440 810

वैधुत 500 520 600 650 800

सेवा 420 480 500 600 750

खनन 440 500 550 600 660

अन्य 800 900 980 1110 1080

 

110, 2005-06 से 2009-10 तक वैद्युत क्षेत्र में निवेश में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई ?

(a) 30%

(b) 40%

(c) 50 %

(d) 60%

 

111. दिए गए वर्षों में, सेवा क्षेत्र में प्रति वर्ष औसत निवेश कितना है (सौ करोड़ रुपयों में) ?

(a) 490

(b) 550

(c) 580

(d) 670

 

112. निम्नलिखित में से किस एक वर्ष के दौरानकुल निवेश अधिकतम था ?

(a) 2006-07

(b) 2007-08

(c) 2008-09

(d) 2009-10

113 . निम्नलिखित में से कौन सा, अल्प (0.5 ppm से कम) अथवा बिना फ्लोराइड वाले पेय जल के। दीर्घकालीन उपभोग का मुख्य प्रभाव है ।

(a) दाँत की गुहिका

(b) नाखून का अपरदन

(c) हड्डी की विकृति

(d) दाँत का चित्तीदार होना

 

114, काबरन्डम का उपयोग एक अपघर्थी के रूप में होता है, क्योंकि

(a) इसकी ऊष्मा चालकता उच्च होती है

(b) इसका प्रसार गुणांक कम होता है।

(c) इसका रासायनिक स्थायित्व उच्च होता है।

(d) यह अत्यधिक कठोर होता है

 

115. निम्नलिखित में से कौन सा एक, जीवाण्विक क्रिया द्वारा अपघटित नहीं होता है ?

(a) वनस्पति अवशेष

(b) प्लास्टिक पदार्थ

(c) जंतु लाश

(d) पुष्प अपशिष्ट

 

116. नीचे एक पासे, जिसके फलक पर 1 से 6 बिन्दु हैं, की दो अवस्थाओं को दर्शाया गया है। 

Figure 

यदि पासा इस अवस्था में हो कि तीन बिंदुओं वाला फलक नीचे हो, तो ऊपर के फलक पर बिन्दुओं की संख्या क्या होगी ?

(a) 1

(b) 1 अथवा 5

(c) 5

(d) 2 अथवा 5

 

117.निम्न आकृति पर कीजिए :

figure

ऊपर दी गयी आकृति में, ऐसे आयत जो वर्ग नहीं हैं, की संख्या कितनी है ? (दिया गया है कि A,B,C,D एक वर्ग है और E,F,G,H इसकी भुजाओं के मध्य बिन्दु हैं)

(a) 14

(b) 16

(C) 20

(d) 21

 

118. निम्नलिखित संख्या पर विचार कीजिए

n = [(6374)793X(625)317X(313)49]

निम्नलिखित में से कौन सा एक अक, 1 क इकाई स्थान पर है। ?

(a) 0

(b) 1

(c) 2

(d) 5

 

119 . सूची 1 को सूची 1 से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(पक्षी विहार)        (राज्य)

A. सुल्तानपुर     1. पश्चिम बंगाल

B. कुलिक        2. हरियाणा

C. नवाबगज      3. उत्तर प्रदेश

D. अतिवेरी      4. कर्नाटक

कूट :

    A  B  C  D

(a)  2  1  3  4

(b)  2  3  1  4

(c)  4  3  1  2

(d)  4  1  3  2

 

सूचि I को सूचि II  से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूचि I

(राष्ट्रिय उद्यान)

A. कॉर्बेट

B. न्योरा घाटी

C. बेतला

D. कान्हा

सूचि II

(मानचित्र में अवस्थिति )

FIGURE

कूट :

      A  B  C  D

(a)    2  1  3  4

(b)    2  3  1  4

(c)    4  1  3  2

(d)    4  3  1  2

(e-Book)Download CAPF (AC) Previous Year Exam Papers e-Book (Hindi)

DOWNLOAD CAPF-AC Exam Question Papers PDF

DOWNLOAD CAPF-AC Exam SOLVED Question Papers PDF

DOWNLOAD CAPF-AC Exam Current Affairs PDF

केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) के लिये स्टडी किट (CAPF-HINDI)

Study Material for CAPF-AC Exam

<< Go Back to Main Page

Courtesy: UPSC CAPF-AC