(Free E-Book) Samsamyiki (समसामयिकी) 2012: "Objective Type Questions (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)"
फ़्री ई-बुक: समसामयिकी
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. बजट 2012-13 के संदर्भ में निम्न
कथनों पर विचार कीजिये ।
1. ढ़ांचागत क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय संस्थानों
को वित्त वर्ष 2012-13 में कर मुक्त बाॅड जारी कर 600, 000 करोड़ रूपये जुटाने की
अनुमति दी गई है। 2011-12 के लिए परियोजनाओं के वित्त पोषण के वास्ते करमुक्त बाॅड
के जरिये 30,000 करोड़ रूपये जुटाने की छुट दी गई थी।
2. कृषि क्षेत्र में ऋण की उपलब्धता सरल बनाने के लए किसान क्रेडिट कार्ड (के सी
सी) को स्मार्ट कार्ड में तब्दील एटीएम कार्ड के तौर पर किया जा सकेगा। किसानों को
कृषि ऋण उपलब्ध कराने के लिए एक प्रभावी माध्यम है
3. प्रस्तावित प्रत्यक्ष कर संहिता की तर्ज पर सरकार ने सेवा कर और केन्द्रीय
उत्पाद शुल्क के लिए समान कर सन्हिता (सीटीसी) लाने की योजना बने है, ताकि इन दोनो
अप्रत्यक्ष करों को तर्कसंगत बनाया जा सके।
सही विकल्प चुनिए
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) उपरोक्त सभी
2. बजट 2012-13 के संर्दभ में निम्न कथनों पर विचार
कीजिये
1. बिजली क्षेत्र के लिए कर - अवकाश को एक शाल और 31 मार्च 2011 तक के लिए
बढ़ाने की घोषणा की गई है। इससे अल्ट्रा मेगा बिजली परियोजनाओं को लाभ मिलेगा।
2. ईलेक्ट्रिकल स्टील के विनिर्माण के लिए कोटिंग मिनरल और निकेल अय्ास्स पर बीसीडी
को 7.5 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। वहीं, गैर आॅलय इस्पात उत्पादो पर
बीसीडी को 5 फीसदी से बढा़कर 7.5 फीसदी किया गया है। क्रोमियम अयस्क प्रति टन से
बढ़ाकर 30 फीसदी यथामूल्य (एण्डबेलोरम) कर दिया गया है ।
3. तीसीएस के प्रावधानों को कोयले, लिग्नाइट और लौह अयस्क के कारोबार पर 1 जुलाई,
2012 से लागू किया जा रहा है। इसकी निर्धारित दर बिक्री मूल्य की 1 फीसदी है। अगर
खरीदार यह घोषणा करता है कि इन खनिजो का इस्तेमाल विनिर्माण, प्रसंस्करण या वस्तुओ
के उत्पादन में होगा तो यह कानून लागु नहीं होगा।
सही विकल्प चुनिए
(a) 1 व 2
(b) 2 व 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2, व 3
3. बजट 2012-13 के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार
कीजीये
1. बजट में कमजोर क्षेत्रिए ग्रामीण बैंको के पूंजीकरण की योजना को अगले दो साल के
लिए बढ़ाने का प्रस्ताव किया है ताकि सभी राज्य इसमें अपने योगदान दे सके। मुखर्जी
ने कहा कि सरकर ने आर्थिक रूप से कमजोर 40 क्षेत्रिये ग्रामीण बैंकांे के पूंजीकरण
की प्रक्रिया शुरू की है और फरवरी 2011 तक इनमें से 22 क्षत्रिये ग्रामीण बैंको का
काम पूरा हो गया है
2. बैंकिंग सुविधाएँ बढ़ाने के लिए स्वाभिमान अभियान के विस्तार का प्रस्ताव किया।
दो हजार से जयादा आबादी वाली बस्तियो में बैंकिंग सुविधाएँ बढ़ाने के लिए 2010-11
में स्वाभिमान अभियान शुरू किया गया था ।
3. सरकार अति लघु एवं मझोले उधमों के लिए इक्विटी पूंजी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए
सिडबी के साथ 5,000 करोड़ रूपये का टोंचर फंड स्थापित करने का प्रस्ताव किया है.
सही विकल्प चुनिए
(a) 1 व 2
(b) 2 व 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2, व 3
4. बजट 2012-13 के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार
कीजिये
1. इस्पात, वस्त्र उधोग, ब्रांडेड तैयार परिधान, किफायती चिकित्सा उपकरण,
आम उपयोज की चीजे तैयार करने वाले श्रम प्रधान क्षेत्र और अर्थ यांत्रिक ईकाइयों
द्वारा बनाई जाने वाली दियासलाई जैसे क्षेत्रों को राहत।
2. सरकार बहु-ब्रांड खुदरा व्यापार में 51 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति
देने के निर्णय के सम्बन्ध में राज्य सरकारों के साथ विचार-विमर्श कर सहमती बनाने
की कोशिश करेगी।
3. एनएचडीपी के तहत 8,800 किलोमीटर सड़क परियोजनाओं को लाने का प्रस्ताव। सड़क परिवहन
और राजमार्ग मंत्रालय का आवंटन 14 फिसदी बढ़कर 25,360 करोड़ रूपये हुआ।
4. कोल इंडिया को बिजिली कंपनियो के साथ इंधन आपूर्ति करने की सलाह दी गई, जिनके नहीं
होने से कई परियोजनाआंे का विकास बाधित है।
सही विकल्प चुनिए
(a) 1 व 2
(b) 2 व 3
(c) 3 व 4
(d) 1, 2, 3, व 4