(Download) IAS PRELIMS (CSAT) SOLVED PAPER-2; Maths, Aptitude, English, Reasoning : 2011 - (In Hindi)

https://iasexamportal.com/images/upsc.JPG

Union Public Service Commission
CSAT Exam Solved Paper II (Hindi) - 2011

1. देश में शिक्षा का अधिकार विधि के रूप में प्रवर्तित नहीं किया जा सकता।

उपर्युक्त में से कौन साध्से कथन सही हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C)1 और 2 दोनो
(D) न तो 1 और न ही 2

2. निम्नलिखित में से कौन सा कथन इस लेखांश के मूल संदेश को व्यक्त करता हैं?
(A) भारत ने यह घोषणा कर दी है कि देश के बच्चों के लिए शिक्षा अनिवार्य हैं।
(B) व्यस्क समाज शिक्षा के अधिकार को कार्यान्वित करने हेतु इच्छुक नहीं हैं।
(C) शिक्षा के अधिकार की, विशेषकर बालिकाओं हेतु, सुरक्षा करना आवश्यक है।
(D) शिक्षा प्रणाली को शिक्षा के अधिकार के मुद्ये के प्रति उन्मुख होना चाहिए।

3. निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन, इस लेखांश के निष्कर्ष को व्यक्त करता है?
(A) समाज बालिकाओं की बौद्धिक क्षमता के प्रति एक दुराग्रही पूर्वाग्रह से ग्रस्त है।
(B) बच्चों के शिक्षा के अधिकार के लिए संघर्ष हेतु व्यस्कों पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
(C) बच्चों को शिक्षा दिलाने हेतु कानूनी लड़ाई बहुधा लंबी और निषेधक होती है।
(D) बाल्यवस्था में प्राप्त होने वाली शिक्षा का कोई भी पर्याप्त प्रतिस्थापन नहीं है।

4. कितनी स्त्रिायों ने प्रस्ताव के पक्ष में मत दिया ?
(A) 430
(B) 600
(C) 624
(D) 640

5. कितने पुरूष अनिर्णीत थे ?
(A) 31
(B) 227
(C) 426
(D) 581