UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 08 February 2019
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 08 February 2019
1. बायोब्लिट्ज़ के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) बायोब्लिट्ज़ एक ऐसी घटना है जो छोटी अवधि के दौरान किसी विशिष्ट क्षेत्र
में जितनी संभव हो उतनी प्रजातियों को खोजने और पहचानने पर केंद्रित होती है
(b) इसे जैविक सूची या जैविक जनगणना के रूप में भी जाना जाता है जिसका प्राथमिक
लक्ष्य पौधों, जानवरों, कवक और किसी स्थान पर पाए जाने वाले अन्य जीवों की समग्र
गणना प्राप्त करना है
(c) बायोब्लिट्ज़ स्वयंसेवी वैज्ञानिकों के साथ-साथ आम परिवारों, छात्रों, शिक्षकों
और समुदाय के अन्य सदस्यों को एक साथ लाता है।
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं
2. पार्टनर्स फोरम 2018 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) 22 और 23 दिसंबर को नई दिल्ली में चौथे पार्टनर्स फोरम का आयोजन किया गया।
इस फोरम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया
(b) पार्टनर्स फोरम एक वैश्विक स्वास्थ्य साझेदारी कार्यक्रम है जो सितंबर 2015 में
शुरू किया गया था। यह दूसरी बार है जब भारत ने इसकी मेज़बानी की।
(c) 92 देशों के 1600 से अधिक शिक्षाविद्, अनुसंधानकर्त्ता, शिक्षण संस्थान,
दानकर्त्ता और फाउंडेशन, Health Care Professionals, बहुराष्ट्रीय एजेंसियाँ,
गैर-सरकारी संगठन, भागीदार राष्ट्र, वैश्विक वित्तीय संस्थान और निजी क्षेत्र के
संगठन इसके सदस्यों में शामिल हैं।
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं
3. स्पेसशिपटू के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) स्पेसशिपटू (SpaceShipTwo) नामक यह यान लगभग 21 मील की ऊँचाई पर पहुँच
चुका था।
(b) इस यान ने पृथ्वी के वायुमंडल की लगभग तीन परतों को पार करने के लिये ध्वनि की
गति से 2.9 गुना तेज रफ़्तार (2,200 मील प्रति घंटा) से उड़ान भरी।
(c) यह अंतरिक्ष पर्यटन को एक बड़े व्यवसाय के रूप में स्थापित करने की कल्पना को
वास्तविकता में बदलने की दौड़ में एक महत्त्वपूर्ण कामयाबी है।
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं
Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
उत्तर:
1(c), 2(d), 3(b)