UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 11 May 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 11May 2018

1. निम्नलिखित में से कौन सी सरकार ने हाल ही में 'शमींस बिजनेस' (‘SHEMEANS BUSINESS’) कार्यक्रम लॉन्च किया

(a) ओडिशा
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) इनमे से कोई भी नहीं

2. गंगा ग्राम परियोजना के बारे में निम्नलिखित कथनो पर विचार करें

1. यह परियोजना स्वच्छ गंगा एनएमसीजी (NMCG) के लिए राष्ट्रीय मिशन के समन्वय में शुरू की गई है।
2. ग्रामीण विकास मंत्रालय कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी (NODAL AGENCY) है

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही / सही है

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

3. ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) में निम्नलिखित में से कौन सा मानदंड नहीं है

(a) पोषण के तहत
(b) बाल स्टंटिंग
(c) मातृ मृत्यु दर
(d) उपरोक्त में से कोई भी विकल्प सही नहीं है।

4. आईयूसीएन (IUCN) के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा पक्षी / जानवर गंभीर रूप से लुप्तप्राय नहीं हैं।

(a) ग्रेट इंडियन बस्टर्ड
(b) घड़ियाल
(c) गंगा शार्क
(d) गैंगेटिक डॉल्फिन

5. निम्नलिखित में से कौन सा संगठन ग्लोबल स्टेटस रिपोर्ट (GSR) 2017 प्रकाशित करता है

(a) यूएनईपी (UNEP)
(b) डब्लयू ई एफ (WEF)
(c) विश्व बैंक (WORLD BANK)
(d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
 

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

Answer:

1 (A), 2 (A), 3 (C), 4 (D), 5 (A)