UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 14 January 2019
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 14 January 2019
1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) भारत चीन सीमा पर सामरिक महत्त्व की ४४ सड़के बनाने जा रहा है
(b) इन ४४ सड़को के निर्माण पर करीब २१००० करोड़ रूपये की लागत आएगी
(c) ये सड़के भारत चीन सीमा से लगे ५ राज्यों जम्मू कश्मीर , हिमाचल प्रदेश ,
उत्तराखंड , सिक्किम , अरुणाचल प्रदेश में बनाई जाएंगी |
(a) १ एवं २
(b) २ एवं ३
(c) सभी १ २ ३
(d) इनमे से कोई नहीं
2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) १४ जनवरी १९५० में मिग १७ के पहले प्रोटोटाइप ने उड़ान भरी |
(b) इस उच्च सबसोनिक लड़ाकू विमान को सोवियत संघ ने बनाया था
(c) विमान का सबसे पहले १९५८ में दूसरे ताईवान युद्ध में उपयोग किया गया था
(a) १ एवं २
(b) २ एवं ३
(c) सभी १ २ ३
(d) इनमे से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) १४ जनवरी १७६१ को पानीपत की तीसरी लड़ाई हुई थी
(b) पानीपत की तीसरी लड़ाई मराठा और अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली की सेनाओ के बिच लड़ी
गयी थी
(c) इस युद्ध में अंतत : मराठो की हार हुई थी
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं
Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
उत्तर:
1(c), 2(c), 3(c)