UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 16 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 16 January 2019


1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) १६ जनवरी १७६९ में पहली घुड़दौड़ का आयोजन हुआ
(b) यह घुड़दौड़ कोलकत्ता के अकरा में हुई
(c) देश में पहला रेस कोर्स १७७७ में मद्रास में स्थापित किया गया था

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) संगीतकार ओ पी नैयर का जन्म १६ जनवरी १९२६ में लाहौर में हुआ था
(b) १९५२ में आई फिल्म आसमान उनकी पहली फिल्म थी
(c) १९५८ में उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड से नवाज़ा गया था

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) १५ जनवरी १९४९ में थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है
(b) के एम् करियपपा प्रथम थल सेना अध्यक्ष थे |
(c) ब्रिटिश राज के समय के अंतिम अंग्रेज शीर्ष कमांडर जनरल राय फ्रांसिस बुचर से पदभार ग्रहण किया था |

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:

1(c), 2(c), 3(c)